लखनऊ28मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर🏵️सुबह 11.00 बजे की बड़ी खबरें*
➡लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विकसित भारत युवा संसद महोत्सव में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है। आयोजन सुबह 11 बजे विधानसभा मंडप, सचिवालय में होगा। युवा संसद में विकास और राष्ट्र निर्माण पर चर्चा होगी।
➡लखनऊ: LDA ने अंसल की जांच न करने का फैसला लिया और 200 पेज की रिपोर्ट शासन को भेजी। इसमें अंसल से जुड़े सभी फ्रॉड व विवाद शामिल हैं। अब आवास विभाग जांच करेगा। निर्णय LDA बोर्ड की 184वीं बैठक में हुआ।
➡लखनऊ: आज विश्व कुद्स दिवस पर ग़ाज़ा में जारी नरसंहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा। नमाज़े जुमातुल विदा के बाद आसिफी मस्जिद में विभिन्न उलेमा की मौजूदगी में प्रदर्शन किया जाएगा।
➡लखनऊ: 17 साल बाद महिला के पेट से छूटी हुई कैंची निकाली गई। यह लापरवाही इंदिरानगर की डॉक्टर पुष्पा जायसवाल पर आरोपित है, जिन्होंने श्री मेडिकल केयर में डिलीवरी कराई थी। KGMU में ऑपरेशन के बाद कैंची निकाली गई। पीड़िता के पति अरविंद पांडेय की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस ने जांच शुरू की।
➡अयोध्या: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज अयोध्या दौरे पर रहेंगी। वह अवध विवि में बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में शामिल होकर 144 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र देंगी और 150 आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस चूल्हा व बर्तन वितरित करेंगी।
➡मुजफ्फरनगर: पति की हत्या के प्रयास का चौंकाने वाला मामला सामने आया। पिंकी नाम की महिला ने अपने पति अनुज को कॉफी में जहर देकर मारने की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡वाराणसी: विश्वसुंदरी पुल, रामनगर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश अजय साहनी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 25 हजार का इनामी त्रिभुवन सहनी गिरफ्तार किया गया।
➡हरदोई: संडीला कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में बदमाश पिंकू व अहमद घायल हो गए। दोनों आरोपी सीतापुर जनपद के निवासी हैं। अवैध शस्त्र, कार और आभूषण बरामद हुए। बदमाश कई चोरी की घटनाओं में शामिल थे।
➡सहारनपुर: डीएम मनीष बंसल ने अलविदा जुमा, नवरात्रि, ईद व राम नवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि सभी पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाएं और गंगा-जमुनी तहजीब बनी रहे। साथ ही बिजली, सफाई और पेयजल दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
➡उधम सिंह नगर: व्यापारी राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त से मिले और कार्रवाई के नाम पर उत्पीड़न की शिकायत की। विभाग द्वारा पुराने बकाया जीएसटी की रिकवरी की जा रही है, जिसका व्यापारियों ने विरोध किया।
➡सहारनपुर: इलाके में चार हत्याकांड से ग्रामीणों में नाराजगी, आरोपी योगेश रोहिला को फांसी की मांग को लेकर कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित को पत्र सौंपा गया। पुलिस, पीएसी व अर्धसैनिक बल ने मार्च किया। गांव सांगाठेड़ा से मृतकों की अस्थियां हरिद्वार ले जाकर गंगा में प्रवाहित की गईं।
➡औरैया: दिलीप यादव हत्याकांड में फरार 25-25 हजार के इनामी बदमाश दुर्लभ यादव और शिवम यादव को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार किया। सहार पुलिस और SOG टीम की चेकिंग के दौरान शहबाजपुर बम्बा पर मुठभेड़।
सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ में अलविदा जुमे की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया और शहर में हाईअलर्ट जारी किया गया। ड्रोन और CCTV के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है, जबकि मस्जिदों के पास अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की गई है। DGP ने अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
➡अम्बेडकरनगर-जिलेभर में आज पढ़ी जाएगी अलविदा की नमाज,ईद के पहले अलविदा की नमाज पर पुलिस ने चौकसी बढ़ाई,ईदगाहों पर शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा कराएगी पुलिस
➡मुरादाबाद में नगर निगम ने सरकारी विभागों के खिलाफ जबरदस्त एक्शन लिया। एक साथ कई सरकारी विभागों के ऑफिस सील किए गए, जिनमें मंडी समिति, BSNL और पोस्ट ऑफिस शामिल हैं। मंडी समिति पर 4.42 करोड़, BSNL पर 6.65 करोड़ और पोस्ट ऑफिस पर 95 लाख रुपये का बकाया था। सरकारी विभागों ने नगर निगम का बकाया पैसा दबाए रखा था। मंडी समिति ने पैसा जमा करने के वादे पर सील खोलने की अनुमति दी गई।
➡बरेली में 25-25 हजार रुपये के इनामी आरोपी आकाश और विशाल ने आत्मसमर्पण कर दिया। SSP द्वारा इनाम घोषित करने के बाद दोनों ने अदालत में पेश होकर आत्मसमर्पण किया। अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया, क्योंकि एनकाउंटर का खतरा था। ये दोनों आरोपी बारादरी थाना क्षेत्र के जोगिनवाद में हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे।
➡रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के जीगो गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला। युवक का शव कमरे के अंदर लटका हुआ था। परिजनों ने शव को उतारकर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख राजपाल और पूर्व विधायक राजेश चुन्नू के बीच विवाद हुआ। मुख्य अतिथि की कुर्सी पर बैठने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। राजेश चुन्नू ने बैनर पर अपना नाम न होने पर आपत्ति जताई। समर्थकों के बीच मारपीट हुई, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
➡रायबरेली- न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडेय का निधन,इलाज के दौरान पीजीआई में ली अंतिम सांस,गिरीश नारायण पांडेय के निधन से रायबरेली जनपद में शोक की लहर
➡अमरोहा- अलविदा जुमा की नमाज को जिले में अलर्ट,SP अमित आनंद ने पैदल गश्त की,सड़को पर पैदल घूमकर परखी सुरक्षा व्यवस्था,सभी से शांतिपूर्ण नमाज अदा करने की अपील
➡सोनभद्र- जिले के सभी ब्लॉकों में रोजगार मेला का हुआ आयोजन, कुल 701 युवाओं ने प्रतिभाग किया, 251 युवाओं को साक्षात्कार के आधार पर किया गया चयनित, सेवायोजन विभाग की तरफ से हुआ था आयोजन
➡सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के आयुबपुर गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जांच की जा रही है।
➡हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में हंगामा हुआ। इमरजेंसी गेट पर मरीज के परिजनों और डॉक्टरों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। परिजनों ने डॉक्टरों पर अभद्रता का आरोप लगाया। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया।
➡देहरादून में LUCC मामले पर मंत्री धन सिंह रावत ने बयान दिया। उन्होंने कहा, “कॉपरेटिव विभाग से इसका कोई लेना-देना नहीं है। बहुत जल्द कई लोग बेनकाब होंगे। केंद्र और राज्य सरकार ने इसकी जांच बैठाई है। जो दोषी होंगे, वे सभी जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे।”
————————————————————————–
[28/03, 8:33 am] +91 94566 47591: *दिल्ली*
*सुप्रीम कोर्ट में आज अहम मामले की सुनवाई*
जस्टिस यशवंत वर्मा मामले की होगी सुनवाई
FIR दर्ज कराने को लेकर दायर की गई याचिका
मुंबई के 4 लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
कैश बरामदगी को बताया आपराधिक मामला
दूसरी एजेंसियों से जांच की मांग की गई
आज 2 जजों की बेंच करेगी मामले की सुनवाई
[28/03, 9:19 am] +91 98395 12294: *⭕कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोक्कर 44.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क:* गुरुग्राम में 3700 लोगों को नहीं दिए घर, 500 करोड़ की हेराफेरी के आरोप
[28/03, 9:19 am] +91 98395 12294: ⭕भारत की बांग्लादेश के साथ लगी सीमा 2,216 KM लंबी है, जिसमें से 1653 KM पर फेंसिंग का काम पूरा हो चुका है। शेष 563 KM में से 112 KM पर भौगोलिक परिस्थितियों के कारण फेंसिंग संभव नहीं है।
लेकिन 412 KM में बाड़बंदी इसलिए अधूरी है, क्योंकि बंगाल सरकार ज़मीन नहीं दे रही: अमित शाह गृहमंत्री
[28/03, 9:36 am] +91 98395 12294: ———————————
*SEVA SANSAR Bullet News*
*चैत्र बदी चतुर्दशी, संवत्ः 2081*
*शुक्रवार, 28 मार्च, 25 (5366)*
———————–
*खास खबर👇*
A. *लंदनः ऑक्सफोर्ड में ममता का विरोध, नारेबाजी, CM बोलीं- यहां राजनीति न करें, बंगाल आएं; भारत के जल्द तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर कहा- मैं सहमत नही; कोलकाता में ऑक्सफोर्ड कैम्पस की अर्जी।*
B. *खौफ में जी रहे हैं नक्सली, अब अंतिम प्रहार की तैयारी; अप्रैल के प्रथम सप्ताह में फिर दंतेवाड़ा जायेंगे अमित शाह।*
———————–
*प. बंगाल👇*
C. *जगद्दल फायरिंग मामले में घर जाकर पुलिसी पूछताछ पर अर्जुन सिंह का अमित शाह को लेटर, की शिकायत, आज कर सकते हैं कानूनी रूख।*
D. *TMC में सांगठनिक फेरबदल की शुरूआत, बेहला पश्चिम में 10 वार्डों में अध्यक्षों की नियुक्ति, सात नये लोगों को मिला दायित्व।*
E. *भाजपा का मालदा के मोथाबारी में हिंदुओं के घरों-दुकानों पर हमले का आरोप, सुकांत मजूमदार का वीडियो पोस्ट कर दावा।*
F. *नदियाः चाकदा के TMC पार्षद सत्यजीत विश्वास का रानाघाट तथा चाकदा दोनों वोटर लिस्ट में नाम होने से नये राजनीतिक विवाद की शुरूआत।*
G. *नदियाः प्रेमिका ने किसी दूसरे युवक से जोड़ लिया रिश्ता, हताश प्रेमी ने की ‘आत्महत्या’, चल रही थी शादी की बात।*
———————–
*सामाजिक👇*
*मारवाड़ी युवा मंच, रिसड़ाः होली मिलन-हिन्दू नववर्ष-राजस्थान दिवस रिसड़ा माहेश्वरी भवन में 30 मार्च को दोपहर 1 बजे; समायोजनः अभिषेक करनानी।*
———————–
*देश-विदेश👇*
H. *पति को कॉफी में दिया जहर, हालत गंभीर…मुजफ्फरनगर में पत्नी का खौफनाक रूप आया सामने, फरार।*
I. *राजस्थान दिवस पर सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चों को यूनिफॉर्म व स्कूल बैग के लिए 108 करोड़ रुपए की सौगात देंगे सीएम भजनलाल, कोटा के दशहरा मैदान में उत्सव में होंगे शामिल।*
J. *’महिला रेप नहीं कर सकती, लेकिन उकसा सकती है’: आरोपी युवक की मां को सह-आरोपी बनाने पर मप्र हाईकोर्ट की टिप्पणी।*
K. *सौरभ हत्याकांड: साहिल-मुस्कान का केस लड़ेंगी रेखा जैन, आरोपी मुस्कान ने मांगा था वकील।*
L. *यूपीः अलविदा जुमा पर अलर्ट, सड़क पर नहीं अदा हो सकेगी नमाज, ड्रोन से होगी छतों की निगरानी; पुलिस-पीएसी तैनात।*
M. *बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप छोड़ेंगे भाजपा, अपने यूट्यूब चैनलों पर छपरा में FIR से भड़के; आज देंगे गिरफ्तारी।*
———————–
*खेल👇*
*IPL में आज CSK vs RCB:चेपॉक के चेपॉक स्टेडियम में रात्रि 7.30 बजे होगा मैच।*
———————–
*व्यापार-बाजार👇*
*84 अंकों की बढ़त के साथ 77690 पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 8 अंक उपर 23600 के लेवल पर।*
———————–
*सेवा संसार* समाचार, कोलकाता
*(सच्ची-अच्छी ताजा खबरें)*
[28/03, 10:17 am] +91 98395 12294: *NEWS UPDATES (6109)*
*Fri, 28th Mar, 2025@10.00*
*चैत्र कृष्ण चतुर्दशी*
*LEAD NEWS*
1.*जनवरी, मई व सितम्बरः अब साल में तीन बार होंगी CA फाइनल परीक्षाएं, ICAI ने लिया फैसला, नया नियम इसी साल से*
2.*नेपाल की सरकार को एक हफ्ते का अल्टिमेटम, राजशाही की पुनर्बहाली के लिए छिड़ सकता है गृह युद्ध*
*WEST BENGAL*
3.*कोलकाता एअरपोर्ट पर 24-25 में 2.15 करोड़ यात्रियों ने किया आवागमन, 25-26 में संख्या ढाई करोड़ पहुंचने का अनुमान*
4.*ऑक्सफोर्ड में ममता के भाषण के दौरान कुछ श्रोताओं ने की तर्कातर्की, कुणाल घोष का आरोप अति वामपंथी समर्थकों पर; ममता बोलीं-अब हर साल दो बार ऑक्सफोर्ड आऊंगी, विरोधियों को चॉकलेट खिलाऊंगी*
5.*हावड़ा के 14 वार्डों में एक अप्रैल से घर-घर जाकर कचरा संग्रह करेगा निगम, अन्य वार्डों में कुछ दिनों के बाद*
6.*नोआपोड़ा स्टेशन से एअरपोर्ट के बीच 80 मीटर लम्बी सुरंग तैयार, मेट्रो सेवा शुरू होने पर यात्रियों को मिलेगा लाभ*
7.*भारत के तृतीय बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर ममता ने लंदन में जताया संदेह, भाजपा नेता बोले-विदेशी धरती पर देश का अपमान करना विरोधी नेताओं की आदत*
*NATIONAL*
8.*जयपुर में एक दिन में 7 लड़कियां हुई लापता, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन*
9.*जस्टिस यशवंत वर्मा कैश कांड में आज ‘सुप्रीम’ सुनवाई, दिल्ली के फायर चीफ का बयान दर्ज*
10.*रिश्वत के 15 लाख देने थे अन्य जज को, पहुंचा दिए उसी नाम वाली दूसरी जज कोः 17 साल पुराने पंजाब-हरियाणा HC के बहुचर्चित मामले पर फैसला 29 को*
11.*दो लाख भक्तों को हनुमान चालीसा देगा पटना का महावीर मन्दिर, रामनवमी की तैयारियां जोरों पर*
12.*IT विभाग का कारनामाः अलीगढ़ में जूस का ठेला लगाने वाले भेजा 7 करोड़ 79 लाख का नोटिस, पूरा परिवार सदमे में*
13.*काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ें मुसलमान, वक्फ बिल के खिलाफ पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील*
14.*यूपी में सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक: मेरठ पुलिस बोली- आदेश नहीं माना तो पासपोर्ट-लाइसेंस रद्द होंगे*
15.*राजस्थानः धौलपुर में पारा 41.8 डिग्री, बाड़मेर और जैसलमेर की धरती भी उगल रही आग, लोग अभी से बेहाल*
*MAHANAGAR MEDIA GROUP, KOLKATA*
*खरी खरी खबरों का खजाना*
[28/03, 10:23 am] +91 72753 32055: लखनऊ
17 साल पहले पेट में डॉक्टर ने छोड़ी कैंची।
संध्या पाण्डेय 17 साल तक पेट में कैंची के साथ जीती रहीं।
यह कैंची 26 फरवरी, 2008 को पुत्र पैदा होने पर हुए आपरेशन के समय पेट में छूट गई थी।
बेटा यथार्थ अब हाईस्कूल में पहुंच गया है, जब उसकी मां के पेट का दोबारा आपरेशन कर कैंची निकाली गई है, संध्या ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं।
कोआपरेटिव सोसाइटीज एवं पंचायत लेखा परीक्षा में उप निदेशक अरविंद कुमार पाण्डेय इंदिरानगर में रहते हैं।
उनके परिवार में दो बेटियां थीं, लेकिन बेटा नहीं था।
वर्ष 2008 में पत्नी गर्भवती हुईं तो इस बार बेटा होने की पूरी उम्मीद थी।
उन्हें इंदिरानगर के शी मेडिकल केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
26 फरवरी, 2008 को डॉ. पुष्पा जायसवाल ने उनका आपरेशन किया, उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।
परिवार में सभी बहुत खुश थे, कुछ वर्ष के बाद संध्या के पेट में दर्द सा रहने लगा, कई जगह दिखाया।
कई बार अल्ट्रासाउंड भी कराया, लेकिन कुछ नहीं निकला।
पिछले कुछ महीनों से उन्हें पीठ में भी दर्द होने लगा और वह पालथी मारकर भी नहीं बैठ पाती थीं।
कुछ चिकित्सकों ने एमआरआई की सलाह दी। लेकिन एमआरआई मशीन ने उन्हें लिया ही नहीं।
उन्हें बताया गया कि शरीर में कुछ मेटल सरीखा है।
इस जानकारी के बाद उनके पेट का सीटी स्कैन कराने का फैसला किया गया।
उनके पेट के कई एक्सरे हुए, एक्सरे में कैंची साफ़ नजर आई।
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रो. समीर मिश्रा ने उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
26 मार्च को दो घंटे तक चले आपरेशन के बाद कैंची निकाली गई। संध्या पाण्डेय ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं।
[28/03, 10:24 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
कमीशन मांगने पर गिरफ्तार निकांत जैन की पत्नी का खाता सीज
निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन की कई बिंदुओं पर चल रही जांच
निकांत जैन की डिमांड के लिए गोमती नगर पुलिस ने कोर्ट में दी अर्जी
गोमती नगर पुलिस ने कोर्ट से 3 दिन की मांगी है रिमांड
निकांत जैन के नाम एक और पत्नी के नाम दो खाते मिले
सेल सोलर P6 कंपनी की तरफ से की गई शिकायत पर हुई थी गिरफ्तारी
FIR में धमकी देने की धाराएं बाद में बढ़ाई गई
निकांत जैन से पूछताछ में अभिषेक प्रकाश की भूमिका के साक्ष्य तलाश रही पुलिस
[28/03, 10:24 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
एटीएस संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह को लेकर जाएगी दिल्ली
महाकुंभ में आतंकी घटना करने के प्रयास में गिरफ्तार हुआ है लाजर मसीह
लाजर मसीह ने रिमांड के दूसरे दिन एटीएस के सवालों का गोल-गोल जवाब दिया
दिल्ली में कहां-कहां शरण ली इस पर महत्वपूर्ण जानकारी मिली
1 अप्रैल तक यूपी एटीएस को मिली है संदिग्ध आतंकी की रिमांड
यूपी एटीएस ने दर्जनों सवाल लाजर मसीह से किए
[28/03, 10:26 am] +91 72753 32055: लखनऊ
यूपी में अलविदा जुमे की नमाज पर अलर्ट! कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात
संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती
लखनऊ में हाई अलर्ट, ड्रोन और CCTV से निगरानी
सड़क पर नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं
मस्जिदों के पास अतिरिक्त फोर्स की तैनाती
DGP ने अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश
सोशल मीडिया पर पैनी निगरानी, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई।
[28/03, 10:28 am] +91 72753 32055: लखनऊ
बीएससी-एमएससी नर्सिंग में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
26 अप्रैल तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
21 मई को प्रदेश के 20 केंद्रों पर होगी परीक्षा
काउंसिलिंग के जरिए सरकारी और निजी कॉलेजों में होंगे दाखिले।
[28/03, 10:29 am] +91 72753 32055: लखनऊ
403 विधानसभा क्षेत्रों में दौड़ेगी PDA साइकिल यात्रा
सपा का मिशन 2027, जनता के बीच पहुंचेगा संदेश
अखिलेश यादव की बड़ी रणनीति, साइकिल यात्रा से बढ़ाएंगे जनसंपर्क
PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को साधने की कोशिश
सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी साइकिल से करेंगे प्रचार।
[28/03, 10:30 am] +91 72753 32055: दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट में आज अहम मामले की सुनवाई
जस्टिस यशवंत वर्मा मामले की होगी सुनवाई
FIR दर्ज कराने को लेकर दायर की गई याचिका
मुंबई के 4 लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
कैश बरामदगी को बताया आपराधिक मामला
दूसरी एजेंसियों से जांच की मांग की गई
आज 2 जजों की बेंच करेगी मामले की सुनवाई।
[28/03, 10:30 am] +91 72753 32055: लखनऊ
निलंबित अभिषेक प्रकाश की बढ़ीं मुश्किलें, डिफेंस भूमि घोटाले में जांच तेज़
राजस्व विभाग ने भेजा था पत्र
अभिषेक प्रकाश समेत 16 अधिकारियों पर कार्रवाई की संस्तुति
विभाग निलंबन समेत अन्य कार्रवाई पर करेगा फैसला
भटगांव में भूमि अधिग्रहण घोटाले की हो रही जांच
तत्कालीन राजस्व परिषद अध्यक्ष रजनीश ने की थी रिपोर्ट तैयार।
[28/03, 11:24 am] +91 98395 12294: 🔹उत्तराखंड- ACS आनंद वर्धन ,उत्तराखंड के मुख्य सचिव होंगे ,एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे
🔹जस्टिस यशवंत वर्मा के घर कैश मामले में FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज
🔹गाजियाबाद के भोजपुरी इलाके में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, ये हादसा दतेड़ि गांव पिलखुवा रोड स्थित पेपर मिल में हुआ
🔹 यूपी में गर्मी का भयंकर कहर ,कई जिलों में पारा 40 से 42 डिग्री के पार हुआ, सुबह 9 बजे से ही झुलसा देने वाली धूप,मौसम विभाग ने दी कई जिलों में लू चलने की चेतावनी और घर से बाहर न निकलने की सलाह
🔹अलविदा जुमे की नमाज पर यूपी में अलर्ट
संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात
ड्रोन कैमरे, CCTV से रखी जा रही नजर
संभल, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर में अलर्ट
संभल में धारा 163 लागू की गई
नोएडा में आज से तीन दिन तक धारा 163 लागू
🔹बेंगलुरु में चाकू मारकर महिला की हत्या
बेंगलुरु: सूटकेस में मिला महिला का शव
पति महाराष्ट्र से गिरफ्तार
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा