August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ28मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ28मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

[28/05, 3:08 pm] +91 94151 97071: 🆔असम: गुवाहाटी में चक्रवात ‘रेमल’ के प्रभाव के कारण तेज हवाओं और भारी बारिश हुई। शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया, कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंबे उखड़ गए।
[28/05, 3:09 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा, “लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारा देना आसान था। लेकिन वे न कभी लड़ी न लड़कियों के लिए खड़ी हुई। महिलाओं के साथ अत्याचार, अपराध और उनकी हत्या भी हुई लेकिन प्रियंका गांधी नजर नहीं आई…”
[28/05, 3:10 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई, महाराष्ट्र: PM मोदी के इंटरव्यू पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “प्रधानमंत्री झूठ पर झूठ बोलते हैं। प्रधानमंत्री के पद और गरिमा के लिए यह अच्छी बात नहीं है। नरेंद्र मोदी होते हुए वे कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी होते हुए वे कुछ भी नहीं बोल सकते… आपने जनगणना क्यों नहीं करवाई?… जब राहुल गांधी ने मांग की कि जाती आधारित जनगणना हो तो आपने क्यों नहीं किया? … आप OBC, दलितों और आदिवासियों को झूठा आश्वासन दे रहे हैं… कांग्रेस देश में अगर 60 साल तक सत्ता में थी, कांग्रेस ने देश की संवैधानिक व्यवस्था को संभाल कर रखा… इसलिए आपका(पीएम मोदी) कांग्रेस पर ये आरोप लगाने का अधिकार नहीं बनता… देश की जनता आपको समझ चुकी है…”
[28/05, 3:11 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना, बिहार: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “लालू यादव तो अपने बारे में भी बहुत भविष्यवाणी करते थे तो वे 12 साल के लिए कहां चले गए? वे दिन में सपने देख रहे हैं।”
[28/05, 3:13 pm] +91 94151 97071: 🆔अमृतसर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “भाजपा सरकार के सामने किसानों ने अपनी मांग रखी परन्तु उन्होंने मांग नहीं मानी। उस वक्त किसानों के आंदोलन में कम से कम 750 लोग मारे गए…हम MSP की गारंटी के लिए कानून लागू करेंगे।”
[28/05, 3:13 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता, पश्चिम बंगाल: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार हत्या मामले पर बांग्लादेश जासूसी विभाग के प्रमुख हारुन-या-रशीद ने बताया, “हम पश्चिम बंगाल सीआईडी की मदद से उस डुप्लेक्स फ्लैट (हत्या की जगह) से जुड़ी सीवेज लाइन का निरीक्षण करेंगे। पूरी सीवेज लाइन को तोड़ने के लिए हमने CID पश्चिम बंगाल से मदद ली है। हम पहले से ही CID पश्चिम बंगाल मुख्यालय में आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। हमें कई डिजिटल सबूत भी मिले हैं और हम आरोपी कसाई का बयान भी दर्ज करेंगे। पूछताछ के बाद हमने बांग्लादेश में अपने आरोपियों से बयान का मिलान किया। हमें परिस्थितिजन्य साक्ष्य भी मिले हैं और हम उसका मिलान कर रहे हैं…”
[28/05, 3:14 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना, बिहार: पटना कॉलेज में एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में SP सिटी पटना पूर्व भारत सोनी ने बताया, “पटना पुलिस द्वारा इस मामले में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है… हमारी सभी टीमों के समन्वय से हमने अब तक एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की है और अन्य अभियुक्तों की पहचान हो गई है। हमारी टीम अन्य जिलों में जाकर भी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। हमारी एक और टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है… मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम से ही पता चलेगा… पिछले साल दशहरे के समय दो गुटों में झड़प की बात सामने आई है…”
[28/05, 3:15 pm] +91 94151 97071: 🆔पुणे, महाराष्ट्र: पुणे कार दुर्घटना में डॉक्टरों पर लगे आरोपों की जांच के लिए जे जे अस्पताल की डीन डॉ. पल्लवी सपले ससून अस्पताल पहुंचीं।

उन्होंने कहा, “मेरे सहित एक समिति का गठन किया गया है… हमें कल्याणी नगर घटना के संबंध में ससून अस्पताल में हुई घटना की जांच करनी है। हमें यह पता लगाना होगा कि यह नियमों के तहत किया गया था या नहीं… हम रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे…”
[28/05, 3:16 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना, बिहार: पटना कॉलेज में एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बहुत दुखद है। जब से NDA की सरकार आई है तब से कानून-व्यवस्था बद से बदत्तर होती जा रही है… जो दोषी हैं उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और जल्द से जल्द गिरफ्तारी भी होनी चाहिए… जहां भी भाजपा शासित राज्य हैं वहां कानून-व्यवस्था बहुत खराब है… यह घटना अगर राष्ट्रीय जनता दल के शासन में होती तो इन लोगों(भाजपा) ने अब तक बवाल मचा दिया होता। ये सड़कों पर लेट कर हाय-हाय कर रहे होते… आज कहां हैं ये लोग?…”
[28/05, 3:17 pm] +91 94151 97071: 🆔दुमका, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला है। इनका फॉर्मूला है घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, घोर तुष्टीकरण की राजनीति करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो, आतंकवादियों का बचाव करो और जो उसका विरोध करे, उस पर हिन्दू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो। इंडी जमात वाले धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देते हैं… मोदी कहता है कि मैं SC, ST, OBC के आरक्षण की लूट नहीं होने दूंगा। तो INDI जमात को मिर्ची लग जाती है, ये कहते हैं मोदी हिन्दू-मुसलमान कर रहा है। इन्हें लगता है कि ये मोदी की छवि पर कीचड़ उछालेंगे तो मोदी डर जाएगा… ये अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा। ये चाहे कुछ भी कर लें मोदी दलित, आदिवासी और पिछड़ा आरक्षण की लूट नहीं होने देगा। ये मोदी की गारंटी है।”
[28/05, 3:18 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तराखंड: तेहरी गढ़वाल के जंगलों में भीषण आग लग गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
[28/05, 3:19 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: नए संसद भवन के एक वर्ष पूरे होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “28 मई 2023 को एक वर्ष पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भवन का लोकार्पण किया था…बहुत कम समय, 2 साल 7 महीनों में ये भवन बना… कई सालों से नए भवन की मांग हो रही थी। लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों ने सरकार से आग्रह किया… नए संसद भवन में नई तकनीक है… बिजली की बचत, पानी की रिसाइकलिंग और इसी के साथ-साथ नई तकनीक का उपयोग करते हुए सदस्यों को पेपर लेस बनाने में महत्वपूर्ण है… पूर्व के कई अध्यक्षों ने भी नए संसद भवन के लिए समय-समय पर मांग की थी। नए संसद भवन में महत्वपूर्ण विधेयक भी पास हुए हैं। नारी शक्ति वंदन अधिनियम नए संसद भवन में पारित हुआ… आजादी के बाद नए संसद भवन में हमने अपने कानून बनाएं… 2047 में भारत कैसा होगा उस पर चर्चा हुई… कम समय में संसद भवन का बनना अपने-आप में ऐतिहासिक है… ”
[28/05, 3:20 pm] +91 94566 47591: *बड़ी खबर*

दिल्ली की अदालत ने 2020 के दिल्ली दंगों में पूर्व जेएनयू छात्र उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज कर दी।
[28/05, 3:21 pm] +91 94151 97071: 🆔बड़सर, हमीरपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़सर में रोड शो किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे।
[28/05, 3:23 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ मेट्रो में तकनीकी खराबी। मेट्रो हनुमान सेतु के पास रुक गई है। ट्रेन में काफी यात्री हैं।*

फिलहाल लखनऊ मेट्रो ने कोई बयान जारी नहीं किया और कारणों के बारे में नही बताया
[28/05, 3:24 pm] +91 94151 97071: 🆔गोरखपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का संबोधन, ये लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं.

4 जून के बाद बीजेपी की सरकार नहीं आएगी, दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार हुआ, इंडिया गठबंधन संविधान को खत्म नहीं होने देगा.
[28/05, 3:24 pm] +91 94151 97071: 🆔बलिया : चुनाव ड्यूटी में आए पुलिस के 7 जवान बीमार,मिजोरम आर्मी पुलिस के सात जवान हुए बीमार,सभी जवानों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया,सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित डॉक्टर कर रहे इलाज
[28/05, 3:24 pm] +91 94151 97071: 🆔महोबा : संदिग्ध हालत में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,घर के पीछे लगे पेड़ में लटकता मिला छात्र का शव,शहर कोतवाली क्षेत्र के विलवई गांव का मामला
[28/05, 3:25 pm] +91 94151 97071: 🆔गोरखपुर -सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन, बीजेपी ने किसानों को धोखा दिया.
बीजेपी सरकार में महंगाई बढ़ गई है, इस सरकार में खाद की बोरी में चोरी हो रही.
[28/05, 3:26 pm] +91 94566 47591: *ब्रेकिंग न्यूज*

लखनऊ मेट्रो में तकनीकी खराबी। मेट्रो हनुमान सेतु के पास रुक गई है। ट्रेन में काफी यात्री हैं।

फिलहाल लखनऊ मेट्रो ने कोई बयान जारी नहीं किया और कारणों के बारे में नही बताया
[28/05, 3:26 pm] +91 94151 97071: 🆔चुनाव प्रचार के अंतिम मुकाबले में आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव पूर्वी उत्तर प्रदेश में सभाएं कर रहे हैं। बांसगांव, देवरिया के बाद शाम को वाराणसी में भी संयुक्त रैली है।
[28/05, 3:28 pm] +91 94151 97071: 🆔सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सोनभद्र दौरा कल
जिले में दो स्थानों पर अखिलेश करेंगे चुनावी सभा
सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार के पक्ष में जनसभा
उपचुनाव में प्रत्याशी विजय सिंह गोंड के पक्ष में सभा.
[28/05, 3:28 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं : क्राइम इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा,50000 की रिश्वत लेते हुए क्राइम इंस्पेक्टर को पकड़ा,सिमरनजीत कौर को 50000 की रिश्वत लेते किया अरेस्ट
इस्लामनगर थाने की महिला इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर अरेस्ट
दुष्कर्म पीड़ित महिला से रकम वसूलने का मामला- सूत्र
बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर का पूरा मामला
[28/05, 3:29 pm] +91 94151 97071: 🆔हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता पहुंची वाराणसी
हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता का बयान
पीएम मोदी काशी दोगुना अंतर से चुनाव जीतेंगे- माधवी
काशी में ओवैसी की जनसभा को लेकर माधवी लता का तंज
[28/05, 3:30 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, युवक की मां हुई गंभीर रूप से घायल,शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे की घटना.
🆔सहारनपुर – दबंगों ने की एक मकान पर कई राउंड फायरिंग , दबंगों ने दो-दो बार की मकान पर फायरिंग , वायरल वीडियो में दबंग लगातार कर रहे हैं फायरिंग , फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो हो रहा है वायरल , सदर बाजार पुलिस मामले की जांच में जुटी , सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित कॉलोनी की घटना.
[28/05, 3:31 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर – बिकरू कांड के आरोपी मनु पांडेय की दादी की मौत, शव मंधना बहलोलपुर स्थित मकान पर मिला, मौके पर बिठूर पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच .
🆔फतेहपुर – युवती से दुष्कर्म करते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा,नग्न अवस्था में युवक की हुई जमकर धुनाई,मुंह दबाकर युवती को खींच ले गया था युवक,दुष्कर्मी युवक को पीटने का वीडियो वायरल,चांदपुर पुलिस मामले को दबाने में जुटी,चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे का मामला.
[28/05, 3:32 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं – युवक ने अवैध असलहा लहराते हुए बनाई रील, बाइक पर बैठकर असलहा लहराते वीडियो वायरल,सहसवान के जहांगीराबाद का बताया जा रहा वीडियो.
[28/05, 3:33 pm] +91 94151 97071: 🆔फतेहपुर- सदर कोतवाली पुलिस का अजब-गजब कारनामा- पीड़ित के खिलाफ ही दर्ज कर दी एफआईआर, आरोपी ने कारोबारी के दरवाजे चढ़कर मारपीट, फायरिंग की थी, पुलिस ने कारोबारी पप्पू, बबलू, धन्नू को किया नामजद, सीसीटीवी में अवैध पिस्टल से फायरिंग करते नजर आ रहे दबंग , पिस्टल भी बरामद नहीं कर पाई पुलिससदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी गौतम नगर का मामला.
[28/05, 3:34 pm] +91 94151 97071: 🆔उन्नाव में CDO ने सभी BDO को लिखा पत्र,क्षेत्र के तालाबों में जल भरवाने का दिया आदेश,पशु पक्षियों के पानी के इंतजाम का दिया आदेश,गर्मी में तालाबों में हो पानी का पर्याप्त इंतजाम,सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने दिया आदेश
[28/05, 3:35 pm] +91 94151 97071: 🆔झांसी में वृंदावन स्वीट्स में लगी भीषण आग,दमकल की गाड़ी मौके पर आग बुझाने में जुटी,झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का मामला
[28/05, 3:36 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी : शादी के कार्ड में वकील का नाम स्वागत कर्ता में लिखा,स्वागत कर्ता में नाम लिखने पर मानहानि का केस दर्ज,अधिवक्ता ने न्यायालय में मानहानि का केस कराया दर्ज ,वकील दामाद ने अपनी सास, साले पर केस कराया दर्ज ,ससुराल पक्ष ने स्वागत कर्ता की जगह नाम लिखा दिया
🆔अमेठी: सूचना पर फुरसतगंज पुलिस को मिली सफलता ,8 शातिर भैंस चोरों को एक साथ किया गिरफ्तार ,सभी लोगों को धारदार हथियार के साथ किया अरेस्ट,नहरकोठी के पास से पिकअप से किया बरामद ,एरिया क्षेत्र के राही गांव से चुराकर ले जा रहे थे
[28/05, 3:39 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग

थाना रामजन्मभूमि पुलिस श्रद्धालुओं को पिला रही ओआरएस का घोल

अयोध्या।
चिलचिलाती गर्मी पर आस्था हुई भारी, जेष्ठ के पहले बड़े मंगल पर रामनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं को चिलचिलाती गर्मी से बचाने के किए गए हैं व्यापक प्रबंध,अयोध्या पुलिस हनुमानगढ़ी पर पहुंचे श्रद्धालुओं को पिला रहे है पानी, कर रही है अपील, खाली पेट ना रहे श्रद्धालु,बुजुर्गों और बच्चों को विशेष तौर पर खाने-पीने और तरल पदार्थ लेने की दे रही है सलाह,अयोध्या में 45 के ऊपर पहुंच गया है तापमान, चिलचिलाती गर्मी के बावजूद श्रद्धालु आस्था के पथ पर लगातार रहे हैं बढ़,गर्मी पर भारी है आस्था।
[28/05, 3:39 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग

जाने, कहां से शुरू हुई ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल मनाने की परंपरा

अयोध्या।
आज से शुरू हुआ ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल, ज्येष्ठ माह में पड़ेंगे चार बड़े मंगल, पहला बड़ा मंगल आज यानी 28 मई को दूसरा बड़ा मंगल 4 जून को तीसरा बड़ा मंगल 11 जून को चौथा बड़ा मंगल 18 जून को होगा, ग्रंथो में नहीं मिलता बड़े मंगल का पौराणिक महत्व,अवध के नवाब वाजिद अली शाह ने शुरू किया था बड़े मंगल का भंडारा,

नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास के मुताबिक अवध के नवाब वाजिद अली शाह असाध्य रोग से पीड़ित थे, उनकी बेगम ने लखनऊ के अलीगंज प्राचीन हनुमान मंदिर में मानी थी मनौती, ठीक होने पर हनुमान मंदिर में भेंट किया था चांदी का सितारा और ध्वज, उसी के बाद शुरू हुई बड़े मंगल मनाने की परंपरा, लखनऊ से शुरू होकर उत्तर प्रदेश फिर पूरे देश में मनाया जाता है ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल।
[28/05, 3:39 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तत्कालीन अफसर को सज़ा।
एफसीआई के तत्कालीन डिपो इंचार्ज को चार साल की सज़ा।
पांच हज़ार रुपए घूस लेने में डिपो इंचार्ज कुन्नान को सीबीआई कोर्ट ने सुनाई सज़ा।
कोर्ट ने कुन्नान पर 50 हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
2013 में ट्रांसपोर्टर का एक बिल पास करने के लिए ली थी घूस।
मिर्जापुर के एफसीआई पथरिया में डिपो इंचार्ज था कुन्नान।
घूस लेते सीबीआई ने रंगे हाथ किया था गिरफ्तार।

Taza Khabar