March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ28फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ28फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- यूपी में 8 नए सीएमओ तैनात किए गए, ब्रजेंद्र कुमार सिंह सीएमओ इटावा बनाए गए, राजीव निगम सीएमओ बस्ती बनाए गए, सुरेश कुमार सीतापुर के नए सीएमओ बने, सुनील कुमार दोहरे सीएमओ बुलंदशहर बने, नरेंद्र कुमार सीएमओ गौतमबुद्ध नगर बने, विजेंद्र सिंह सीएमओ बांदा बनाए गए, विवेक कुमार मिश्रा सीएमओ शाहजहांपुर बने, सुनील कुमार बनियान सीएमओ अयोध्या बने.

➡लखनऊ – BBD थाने पर कांवड़ यात्री की मौत पर प्रदर्शन, मृतक का शव लेकर कांवड़ यात्री पहुंचे BBD थाने, 21 फरवरी से केजीएमयू में भर्ती था कांवड़ यात्री, कल इलाज के दौरान हुई कांवड़ यात्री की मौत, DCM की टक्कर से घायल हुआ था कांवड़ यात्री, UP 84 AT 2532 नंबर की DCM थाने लाए थे, पुलिस पर DCM गाड़ी थाने से छोड़ने का आरोप

➡लखनऊ- सरोजनी नगर थाने में खड़ा सीज ट्रक चोरी, घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया, सरोजिनीनगर इंस्पेक्टर को जानकारी तक नहीं, ट्रक मालिक,चालक पर ट्रक ले जाने का आरोप, मालखाना इंचार्ज ने मामले में FIR दर्ज कराई, सरोजनी नगर थाने से सीज ट्रक चोरी हो गया

➡फर्रुखाबाद – छात्र के साथ टीचर ने की जमकर मारपीट, बीपीएस पब्लिक स्कूल पर परिजनों ने लगाया आरोप, मुर्गा बनाकर मारपीट करने का परिजनों ने लगाया आरोप , छात्र लंच में लेकर गया था स्कूल फ्राइड राइस, बच्चों ने छात्र की नॉनवेज बिरयानी लाने की शिकायत की, स्कूली बच्चों की शिकायत पर टीचर ने मुर्गा बनाकर पीटा, जांच पड़ताल किए बिना छात्र को मुर्ग बना कर पीटा, स्कूल के स्टाफ ने महिलाओं से की अभद्रता, मारपीट, टीचरों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, टीचरों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, थाना कमालगंज क्षेत्र के बीपीएस पब्लिक स्कूल का मामला.

➡आगरा – सुसाइड से पहले का एक और वीडियो वायरल, आत्महत्या से पहले युवक ने फेसबुक पर डाला वीडियो, वीडियो अपलोड कर युवक ने आत्महत्या की, युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान, जिस युवती के लिए की आत्महत्या उसके भी फोटो डाले, घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से की लिखित शिकायत, नीरू नाम की युवती पर प्रताड़ित करने का आरोप, युवती पर शादी के नाम पर 10 लाख मांगने का आरोप, 7 लाख दे चुका था युवक, युवती ने शादी से किया इंकार, रकम लौटाने की कही बात, लेकिन नहीं लौटाए रुपए , युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर की आत्महत्या, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस किया दर्ज, जांच शुरू , थाना अछनेरा क्षेत्र का मामला.

➡हमीरपुर – पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फरसे,कुल्हाड़ी के साथ जमकर चले लाठी-डंडे, मासूम सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव का मामला

➡बाराबंकी- कृष्णानंद उर्फ रामू हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार , प्रेमिका के पिता को प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चाकू बरामद किया, एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर की थी हत्या, जैदपुर थाना क्षेत्र के मूर्तजी पुर पर गांव का मामला

➡झांसी – सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत का मामला, विपिन, भावना बेन,जगदीश,कैलाश बेन की मौत, कुंभ से लौटते समय चिरगांव के पास हुआ हादसा, सूरत गुजरात जा रहा था कार से परिवार, एक किशोरी की हालत गंभीर, इलाज जारी, चिरगांव थाना क्षेत्र में हाईवे की घटना

➡मेरठ- अजय हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ने कराई पति की हत्या,पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी से शादी करने के लिए कराई पति की हत्या, प्रेमी ने सुपारी किलर के साथ मिल की हत्या, पत्नी ने बहन, प्रेमी के साथ मिलकर रचा षड्यंत्र, धारदार हथियार से वार कर की थी अजय की हत्या, प्रेमी ने काम के बहाने जंगल मे बुला उतारा मौत के घाट, प्रेमी अवनीश, पत्नी संगीता और बहन पूनम अरेस्ट, थाना जानी क्षेत्र के गांव कुसेड़ी का मामला

➡गोंडा – मेडिकल कॉलेज से बच्चा चोरी का मामला, 24 घंटे में गोंडा पुलिस ने बच्चे को किया बरामद , गायब बच्चे की केशवपुर पहड़वा से बरामदगी, बच्चे के किडनैपर का नहीं लगा पता, किडनैपर को पकड़ने में पुलिस की टीम खाली, सीसीटीवी में बच्चे के साथ उसे ले जाने वाला दिखा, कल देर शाम इमरजेंसी से गायब हुआ बच्चा, पुलिस ने बरामद बच्चे को मां को सौंपा

➡श्रावस्ती – CHC पर एंटी करप्शन टीम ने मारा छापा, महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, BCPM के पद पर तैनात है महिला कर्मचारी रिजवाना, रिजवाना पर रिश्वत का पहले भी लग चुका है आरोप, इलाज कराने आए मरीजों से अवैध वसूली का खेल, पत्रावली जमा करने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर का मामला

➡आगरा – लाउड स्पीकर को लेकर पुलिस का अभियान, तीव्र गति से बजाने पर उतरवाए लाउडस्पीकर, पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में चला बड़ा अभियान, पश्चिमी जोन में 52 लाउड स्पीकर उतरवाए गए, करीब 44 लाउड स्पीकर की ध्वनि कम कराई गई, पूर्वी जोन के कई थाना क्षेत्रों में भी चल अभियान , दुकानों से पॉलीथिन जप्त कर हजारों का जुर्माना वसूला, सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों के चालान कर कार्रवाई

➡बाराबंकी – शेषपुर गांव में तेंदुए की दहशत, वन विभाग ने शुरू की कॉम्बिंग, गोमती नदी किनारे दिखा तेंदुआ-ग्रामीण, वन विभाग ने आस-पास के इलाकों में बढ़ाई गश्त , वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की दी सलाह, लोगों से रात में अकेले खेतों में न जाने की अपील, करीमाबाद मलौली पंचायत के शेषपुर गांव का मामला

➡चमोली- माणा हादसे पर सीएम धामी का बयान, जल्द से जल्द मजदूरों को निकाल लेंगे- सीएम , बचाव का काम तेजी से जारी है- सीएम धामी, अबतक 16 लोगों को निकाला गया- सीएम धामी, जिला अस्पताल को अलर्ट पर रखा है- सीएम धामी, हम लगातार नजर बनाए हुए है- सीएम धामी, खराब मौसम में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल नहीं, पीएम और गृहमंत्री के संपर्क में है- CM धामी
————————————————————————————

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.