July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ27सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरे

लखनऊ27सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरे

[27/09, 17:06] Archana Kapoor Lko: लखनऊ 27 सितम्बर 22

टेम्पो टैक्सी वाले कि बदतमीजी से हुई टक्कर में युवक की टूटी हड्डी

मुंशीपुलिया चौराहे पर 23 सितम्बर 22 को संदीप टण्डन अपने किसी काम मुंशीपुलिया गए थे

वापस वहां से घर लौट रहे थे पीछे से आये टैक्सी ने टक्कर मारी

और तेज रफ्तार में भाग गया लोगो ने संदीप टण्डन के मोबाइल फ़ोन से उनके परिवारजन को सूचना दी

और सन्दीप को हॉस्पिटल एडमिट कराया

जहां रविवार 25 सितम्बर 22 को सन्दीप की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ

ऐसे टैक्सी चालक शहरो में चलाते हैं टैक्सी जिसमे किसी की जिंदगी भी खतरे में आ जाती है

जब पुलिस टैक्सी वालो को रोकती है परेशान करती है तो इन लोगो को बुरा लगता है

टेम्पो टैक्सी वाले राहगीरों को टक्कर मारते ही भाग जाते हैं

पर चौराहों पर पुलिस के नाम पर कोई पुलिस वाला नजर नही आता

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
[27/09, 18:17] Ankur Gupta Bidhuna: टेनी का केस और तारीख और उच्च न्यायालय ?

केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र “टेनी” को प्रभात गुप्ता हत्याकाण्ड में एक मौक़ा, अब 17 अक्तूबर की तारीख़ लगी.

लखनऊ विश्वविधालय के छात्रनेता रहे प्रभात गुप्ता हत्याकाण्ड की अंतिम सुनवाई आज हाईकोर्ट लखनऊ के MLA-MP कोर्ट की डबल बेंच में जस्टिस रमेश सिन्हा एवं जस्टिस रेनू अग्रवाल की बेंच में हुई. सुनवाई के दौरान टेनी के वकील ने बताया कि इसी सप्ताह सर्वोच्च न्यायालय में मुक़दमे को ट्रांसफ़र करने की सुनवाई लगी है. इस कारण अंतिम सुनवाई डबल बेंच ना करे !

डबल बेंच ने कहा कि ठीक है अंतिम सुनवाई नहीं करेंगे. लेकिन सर्वोच्च न्यायालय से कोई आदेश ला कर दें जिस से सुनवाई रोकी जाए और आप मुक़दमे को ट्रांसफ़र करवा लें.

टेनी के एडवोकेट ने करीब एक घंटे हुई बहस के दौरान पेपर दाखिल किए. लेकिन प्रभात गुप्ता हत्याकाण्ड के पैरोकार और भाई राजीव गुप्ता ने टेनी की SLP सर्वोच्च न्यायालय में डिफ़ेटिव घोषित होने के दस्तावेज डबल बेंच के सामने पेश किए. जिस से डबल बेंच ने टेनी के एडवोकेट से कहा कि डिफ़ेटिव SLP के आधार पर तारीख़ नहीं दी जा सकती है.

टेनी के एडवोकेट ने मीडिया में प्रभात गुप्ता की हत्या को लिखने पर रोक की माँग की जिस पर डबल बेंच ने कहा ये सम्भव नहीं है.

डबल बेंच ने टेनी को एक और मौक़ा देते हूए सुप्रीम कोर्ट से आदेश लाने का आदेश जारी कर 17 अक्तूबर की फ़ाइनल हियरिंग की तारीख़ तय की है.

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[27/09, 18:18] Ankur Gupta Bidhuna: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज

औद्योगिक विकास, नगर विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा समेत कई विभागों के अहम प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी

इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति 2022 के मसौदे को मंजूरी मिल सकती है

अयोध्या में एसटीपी के लिए दस एकड़ नजूल की जमीन नगर विकास विभाग को दिए जाने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[27/09, 18:24] Ankur Gupta Bidhuna: *लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़*

*मुख्यमंत्री योगी सरकार के आदेशो का पालन नही करा पा रही है नाका पुलिस*

*कमिश्नारेट की नाका पुलिस को नही दिखाई देता रात्रि 10 के बाद कुछ भी*

*नाका थाने के चंद कदमों पे बेची जा रही है शराब व बियर*.

*रात्रि 10 के बाद ब्लैक में बेची जा रही घर के अंदर से अंग्रेजी शराब व बियर ।*

*कुछ महीने पूर्व में इसी महिला को लाई थी नाका पुलिस थाने अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब व बियर बेचने के आरोप में*

*महंगा दामो में बेची जा रही बियर व अंग्रजी शराब ।*

*नाका थाना क्षेत्र के चन्द कदमो के दूरी पर रकाब गंज रोड व गली में बना लिया अवैध तरीके से बियर व शराब बेचने का अड्डा।*

*नाका पुलिस का नही रहा कोई ख़ौफ़ रात्रि 10 के बाद शराब व बियर बेचने वाली को नही किसी का डर*

*अब देखने वाली बात है कमिश्नर एस0 बी0 सिरडकर के आदशों कितना पालन करापाती नाका पुलिस*

*अवैध तरीके से रात्रि 10 के बाद शराब व बियर बेचने वाली इस पर नाका पुलिस मेहरबान*

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.