लखनऊ27अक्टूबर23* सिटी बस के संविदा चालक व परिचालक व कर्मचारियो के लिए आई बड़ी खुशखबरी!
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अथक प्रयासों के चलते लखनऊ सिटी बस के संविदा चालक व परिचालक व कर्मचारियो के लिए आई बड़ी खुशखबरी!
दुबग्गा (लखनऊ) – रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद दुबग्गा डिपो लखनऊ के शाखा संरक्षक सर्वेश यादव के सफल निर्देशन में अध्यक्ष अभिषेक यादव ने आज यू पी आज तक न्यूज़ चैनल के संवादाता को अहम जानकारी देते हुए बताया कि दुबग्गा डिपो कार्यरत संविदा चालको का ट्रैफिक पुलिस द्वारा तीन चालान कर दिये जाने पर संविदा चालकों को उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना से नाम पृथक कर दिया जाता था! जिससे चालकों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता था जिसके चलते संगठन द्वारा चालको के हित में उक्त प्रकरण के संबंध में लखनऊ मण्डलाआयुक्त व प्रबंधन से वार्ता कर प्रभावी आदेश को तत्काल निष्क्रिय कराया गया और साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की भाँति कंपनी मे कार्यरत संविदा परिचालक /चालकों को वर्दी के लिए 1800 रुपए जल्दी ही उनके खातों मे भेज दिये जायेंगे। और साथ ही जिन परिचालको / चालकों का एरियर जनवरी 23 से मार्च 23 के मध्य का लाभ अवशेष है उन परिचालको / चालको बहुत जल्दी ही प्रदान करा दिया जायेगा! शाखा अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहां की रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद संगठन सदैव कर्मचारीयो के साथ हर समय उनके साथ है! कर्मचारियो का उत्पीड़न किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा! इस मौके पर शाखा महामंत्री अवरार अहमद ने अहम जानकारी देते हुए कहा दुबग्गा डिपो मे कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारियो के वेतन मे भी 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस मौके पर दुबग्गा डिपो शाखा के संरक्षक सर्वेश यादव,अध्यक्ष अभिषेक यादव, अबरार अहमद (महामंत्री) ,रंजीत यादव, राघवेंद्र सिंह,मनोज सिंह (उपाध्यक्ष),राजीव कुमार (कोषाध्यक्ष), मुकेश कुमार (संयुक्त मंत्री) सहित संगठन के कई लोग मौजूद रहे!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*