*ब्रेकिंग न्यूज़….*
* मोहनलालगंज, लखनऊ।
लखनऊ26दिसम्बर24*कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले शातिर गिरोह को गिरफ्तार किया।
*एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर अमर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले शातिर गिरोह को मोहनलालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार….*
* एक फर्जी महिला को खड़ा करके कूटरचित व जाल फरेब करके प्रार्थिनी की भूमि को विक्रय करने वाले गिरोह को उ0नि0 वीर बहादुर दुबे, उ0नि0 परवेज अहमद, उ0नि0 प्रशि० अतुल सिंह, का0 3177 जितेन्द्र कुमार, म0का0 शिवानी यादव ने किया गिरफ्तार….
*फर्जी तरिके से बेची गईं भूमि पर कब्जा लेने सौनई कंजेहरा गाँव पहुँचे क्रेता तो वादिनी श्रीमती शान्ती यादव पत्नी स्व० हरीलाल को मिली जानकारी….*
* कोतवाली मोहनलालगंज में मु०अ०स० 320/24 धारा 419/420/467/468/471 भादवि में मुकदमा किया गया पंजीकृत….
*योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियों के साथ मिलकर आपराधिक षडयन्त्र रचने वाले गिरोह को मोहनलालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार….*
* कई दिनों से फरार चल रहे गिरोह में एक महिला सहित चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
*फर्जी तरिके से भूमि विक्रय करने वाले गिरोह पर की जा रही विधिक कार्यवाही….*
* मोहनलालगंज पुलिस ने कई दिनों से फरार फर्जी रजिस्ट्री कर भूमि विक्रय करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार….
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।