अपडेट ठाकुरगंज
लखनऊ26अप्रैल2024*गिरफ्त मे आया चोर ATM मशीन मे चिपका देता था पट्टी।
लखनऊ से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
पट्टी चिपकने के बाद ATM इस्तेमाल करने वाले लोगों का पैसा नहीं निकलता था बाहर।
पैसे निकालने वाले ग्राहक के atm से बाहर जाते ही चोर उस पट्टी को हटाकर निकालता था पैसा।
इसी तरह की राजधानी मे आय दिन होती है ATM मे घटनाएं।
भोले भाले लोगों को अपने शातिर अंदाज मे निशाना बनाते है इस तरह के चोर।
SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने पाई कामयाबी।
चौकी प्रभारी बालागंज सीमा यादव ने अपनी पुलिस टीम के साथ सही समय पर पहुंच कर शातिर चोर को दबोचा।
मौके पर ही चोर को पट्टी लगाते हुए दबोचा।
चोर के पास से कटर फेवीक्विक ATM कार्ड बरामद करने के साथ आगे की पूछताछ जारी।
गिरोह मे शामिल अन्य लोगों का लगाया जा रहा पता।।
More Stories
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*