October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ26अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ26अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ26अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- लक्ष्मण मेला मैदान में छठ पर्व को लेकर खासा उत्साह, बेदी पर पूजा करने बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं , छठी मैया के गीत गाकर कर रही है पूजा पाठ , कल शाम को घाट पर सूर्य को अर्ध देंगी महिलाएं , जल पुलिस के साथ गोताखोर,नाविक किए गए तैनात
सारी व्यवस्थाओं का लगातार अधिकारी ले रहे जायजा, DM, JCP बबलू कुमार ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

➡लखनऊ- मंडलायुक्त ने छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया, लक्ष्मण मेला मैदान में सफाई सुरक्षा का जायजा, मंडलायुक्त,नगर आयुक्त ने स्टीमर से नदी का भ्रमण किया , नगर निगम की तैयारियों की सराहना, सुधार के निर्देश , सीसीटीवी, बड़े डस्टबिन, अर्पण कलश लगाने के आदेश, 15 नावें-1 स्टीमर से गोमती सफाई, GPS से निगरानी, चेंजिंग रूम, पार्किंग, लाइटिंग, शौचालय की व्यवस्था पूरी, जल पुलिस-आपदा दल अलर्ट, अतिरिक्त सफाईकर्मी तैनात, श्रद्धालुओं की सुविधा-सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

➡लखीमपुर- चाचा-भतीजे की मौत पर विधायक की आर्थिक मदद, विधायक रोमी साहनी ने 20 हज़ार की आर्थिक मदद दी, शासन से परिवार को 8 लाख की मदद दिलवाई, पलिया के अतरिया गांव के रहने वाले थे चाचा भतीजे

➡गाजियाबाद- डग्गामार बस ने कार में मारी जोरदार टक्कर, डिवाइडर तोड़कर डग्गामार बस कार में टकराई, कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल, मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में हुआ एक्सीडेंट पूरा मामला

➡रामपुर – बुढ़िया की दुकान मोहल्ले में पुलिस की छापेमारी, थाना सिविल लाइन पुलिस का मकान में छापा, मकान में साइबर ठगी की सूचना पर छापेमारी , मकान में मिले लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ , मकान में मिले कंप्यूटर,लैपटॉप को कब्जे में लिया

➡दिल्ली- लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा पर एसिड अटैक, एसिड अटैक से सेंकेड ईयर की छात्रा का हाथ जला, दिल्ली पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी

➡हाथरस- अधिवक्ता चौधरी सैफ कुरैशी का चैम्बर ध्वस्त , तहसील प्रशासन ने वकील का चैंबर पर चलाया बुलडोजर , चैम्बर ध्वस्त किए जाने से साथी वकीलों में आक्रोश , सौंदर्यीकरण अभियान के तहत ध्वस्तीकरण कार्रवाई , एसडीएम सिकंदराराऊ के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, हाथरस की सिकंदराराऊ तहसील परिसर का मामला

➡सिद्धार्थनगर- प्रतिमा विसर्जन में युवक की बेरहमी से पिटाई मामला, मोहना थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, DIG बस्ती रेंज के आदेश पर 5 पुलिसकर्मी निलंबित, ADG गोरखपुर रेंज ने भी मौके का निरीक्षण किया , घायल युवक की हालत गंभीर,लखनऊ में इलाज जारी, सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ- हुसैनाबाद शीश महल के मुख्य द्वार पर अवैध पार्किंग, शीशमहल यूनिटी ग्रुप ने अवैध पार्किंग का विरोध किया, निवासियों ने बिगड़ती व्यवस्था को लेकर किया विरोध, बुजुर्गों, नौजवानों,बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन, अवैध पार्किंग के खिलाफ की नारेबाजी, जताया तीखा विरोध

➡झांसी- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का मिला शव, पूंछ थाना क्षेत्र के महाराजगंज ढेरी के पास मिला शव, मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है, मृतक का शव लाल-काली चादर से ढका हुआ मिला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा

➡मिर्जापुर- 9 साल की मासूम बच्ची हैवानियत का शिकार , व्यक्ति पर मासूम बच्ची से दुराचार का आरोप , घर पर बच्ची को छोड़कर बाहर गए थे माता पिता , आरोपी के जिम्मे बच्चों को छोड़कर गए थे बाहर , घर आने पर परिजनों के पैरों तले खिसकी ज़मीन
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच पड़ताल , पुलिस सने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा अस्पताल , आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस , मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡वाराणसी- वाराणसी में डाला छठ पूजा का महापर्व , गंगा घाट पर तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, निरीक्षण पर निकले पुलिस कमिश्नर और डीएम, ड्रोन और CCTV के साथ अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात, सादे वस्त्र में पुरुष और महिला पुलिस रहेंगे मौजूद
गंगा घाटों पर बनी अतिरिक्त चौकियां, फोर्स तैनात, जल पुलिस, NDRF की टीम को किया गया तैनात

➡फर्रुखाबाद – जमीन विवाद में दबंगों ने किसान पर हमला किया, किसान पर लाठी डंडों और फावड़े से किया हमला, दबंगों ने खेत पर कब्जे की नियत से तारों को तोड़ा, खेत में लगे तार तोड़ने का किसान ने विरोध किया, किसान के साथ खेत में मारपीट, फावड़े से हमला, थाना कपिल क्षेत्र के अर्जुन नगला का मामला

➡रामपुर – पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों के बीट जमकर चले लाठी डंडे , मारपीट की घटना का वीडियो हुआ वायरल, एक घायल को पुलिस ने भेजा जिला अस्पताल , पटवाई पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया, पांच नामजद और 5 अज्ञात लोगों पर मुकदमा, थाना पटवाई के पटवाई चौराहे की घटना

➡बिजनौर- कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, 2 घायलों की हालत गंभीर,जिला अस्पताल में भर्तॉ, कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हुआ, धामपुर मार्ग स्थित सैदपुरी पुलिया का मामला

➡रामपुर – पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट., दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे , मारपीट की घटना का वीडियो हुआ वायरल, एक घायल को पुलिस ने भेजा जिला अस्पताल , पटवाई पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया, पांच नामजद और 5 अज्ञात लोगों पर मुकदमा, थाना पटवाई के पटवाई चौराहे की घटना

➡बहराइच- बाघ के हमले में किसान की दर्दनाक मौत, खेत की रखवानी के दौरान किसान पर हमला, करीब 5 मिनट तक बाघ से अकेले लड़ा किसान, 2 दिन पूर्व महिला पर बाघ ने किया था हमला, गांव में घूमते बाघ का वीडियो आया था सामने, वन्यजीव हमलों पर लगाम लगाने से वन विभाग फेल, बहराइच के थाना सुजौली इलाके का मामला

➡अलीगढ़- दो पक्षों की पंचायत में खूब चले लाठी-डंडे, कई घायल, एक पक्ष से एक घायल जिला अस्पताल लाया गया, अवैध संबंधों का विरोध पर विवाद,पंचायत में मारपीट, इलाका पुलिस मामले की पड़ताल और पूछताछ में जुटी, अकराबाद थाना इलाके के तुआमई की घटना

➡संभल – तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो को रौंदा, ऑटो में बैठे जागरण पार्टी के युवक की मौत, जागरण कराने के लिए जा रहे थे आधा दर्जन लोग , थाना हयात नगर के गांव मुजफ्फरपुर में हादसा

➡हाथरस- 8 किमी तक दौड़ता रहा आग की लपटों में घिरा कंटेनर, कंटेनर के अंदर जलती रही लाखों रुपये कीमत की साड़ियां, कंटेनर में विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरा,लगी आग, रिहायसी इलाके मधुगढ़ी में खड़े कंटेनर में लगी थी आग, जलते हुए कंटेनर का लाइव वीडियो सोशल हुआ वायरल, 24 अक्टूबर की रात की घटना का वीडियो वायरल, आगरा-अलीगढ़ बाईपास के नगला भुस तिराहे की घटना

➡सीतापुर- रसल वाइपर सांप के डंसने से किसान की मौत, 10 दिनों से KGMU लखनऊ में चल रहा था इलाज, पूर्व में सांप के काटने से एक किसान की हो चुकी मौत, बड़ी संख्या में खेतों में दिखाई दे रहे रसल वाइपर सांप, तंबौर थाना इलाके के बेलहा गांव का मामला

————————————————————————————

Taza Khabar