लखनऊ25सितम्बर24*संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही में नशीली दवाएं भारी मात्रा में बरामद की गई।
नशीली दवाई बरामद
आज दिनांक-25-सितम्बर को थाना-मदेयगंज, लखनऊ पुलिस बल के साथ औषधि विभाग की संयुक्त टीम में सम्मिलित श्री सन्देश मौर्य, औषधि निरीक्षक, लखनऊ, नीलेश कुमार शर्मा, औषधि निरीक्षक, लखनऊ द्वारा थाना-मदेयगंज, लखनऊ अन्तर्गत पक्के पुल के पास संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही में नारकोटिक (NRx) औषधि 1-Clampik 0.5mg Tablets , 2-Phensycor Cough Syrup 100ml भारी मात्रा में बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गये दोनों अभियुक्तों के द्वारा उक्त औषधियों से सम्बन्धित कोई भी क्रय-विक्रय अभिलेख प्रस्तत नहीं किया। मौके से नियमानुसार फार्म-17A पर तीन औषधियों का नमूना जांच/परीक्षण हेतु संग्रहीत किया गया। बरामद औषधियों का मूल्य लगभग 02 लाख रूपये है। छापे के दौरान मौके पर 02 व्यक्ति, 01- पियूष तिवारी, 02- मो0 सलमान को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना-मदेयगंज, लखनऊ में एन0डी0पी0एस0एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 संख्या-0145/2024, दिनांक-25.09.2024 पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार व्यक्ति/अभ्यिुक्त पियूष तिवारी की मेसर्स ऋषि फार्मा के नाम से अमीनाबाद, लखनऊ में फर्म संचालित है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच/परीक्षण हेतु संग्रीत तीनों नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
औषधि निरीक्षक, लखनऊ।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*