लखनऊ25जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 5 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें
➡लखनऊ- अधिकारियों की शिकायत पर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों की लगातार मिल रही शिकायतें, अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए लिया फैसला, प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में बनाई जाएगी कमेटी, अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए बनेगी कमेटी, कमेठी ध्यान रखेगी, नये प्रभारी मंत्री नियुक्त किए जाएंगे, बैठक में विधायक,सांसदों को दिया गया आश्वासन.
➡लखनऊ – चौपटिया इलाके में बिजली कर्मियों पर हमला, चेकिंग करने गए बिजली कर्मियों पर हमला, बिजली कर्मियों पर हमले का वीडियो आया सामने, चौपटिया उपखण्ड अधिकारी टीम समेत गए थे, चौपटियां निवासी के घर में की जा रही थी जांच, चेकिंग के दौरान व्यक्ति ने साथियों सहित किया हमला , ठाकुरगंज के चौपटिया उपकेंद्र क्षेत्र का मामला.
➡मेरठ- HiV पॉजिटिव हुई पत्नी तो पति पहुंचा SSP ऑफिस, पत्नी उसके भाई दे रहे हत्या की धमकी, चौकी इंचार्ज ने मां ब-टे को गालियां दे चौकी से भगाया, चौकी इंचार्ज ने अभद्रता कर बंद करने की दी धमकी, घर से निकालने पर पत्नी ने की थी पुलिस से शिकायत, चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार पर मिलीभगत का आरोप, चौकी इंचार्ज की अभद्रता का वीडियो SSP को सौंपा, पत्नी का मेडिकल करवाने पर आई पॉजिटिव, थाना लालकुर्ती क्षेत्र का मामला.
➡कानपुर -इरफान सोलंकी से जुड़ी खबर, इरफान से मेल नहीं खाए बांग्लादेशी से मिले लेटरहेड के हस्ताक्षर, झांसी लैब के हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट में खुलासा, लेटरहेड में मिले हस्ताक्षर इरफान के हस्ताक्षर से अलग हैं, बांग्लादेशी रिजवान के मामले में आरोपी बनाए गए थे इरफान, मामले में आरोपी बनाए गए थे इरफान सोलंकी, मन्नू रहमान, निजी एक्सपर्ट की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी बनाए गए थे, रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं अफसर, रिपोर्ट के सैंपल लखनऊ भेजे गए
➡गोंडा – पावर कॉरपोरेशन की बड़ी चूक आई सामने, बिजली के खंभे से लटका बिजलीकर्मी, संविदा कर्मी ने रखा प्राइवेट बिजलीकर्मी, दो क्रॉस और तारों के बीच फंसी लाश, बिजली की लाइन पर काम करते समय हादसा, विभाग को बिजलीकर्मी की जानकारी ही नहीं, खंभे से लटका बिजली कर्मी प्राइवेट, 16 साल पहले ऐसे ही हुआ था हादसा, मुख्यमंत्री ने 5 इंजीनियरों को नापा था, स्पेशल टीम भेज कर कराई थी जांच, एसई से लेकर लाइनमैन तक हुए थे सस्पेंड , तरबगंज इलाके की बताई जा रही घटना
➡वाराणसी – एक बार फिर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ी, काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में फोटोग्राफी का मामला, मंदिर में एल्विश को VIP ट्रीटमेंट मिलने से लोग हुए नाराज, वकीलों ने एल्विश के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की, वाराणसी पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान, एडिशनल सीपी ने मामले की जांच के दिए आदेश, मंदिर के एसपी सुरक्षा कर रहे हैं मामले की जांच, एल्विश पर सांप के जहर की तस्करी का आरोप
➡मऊ – दुबई में फंसे बेटे को छुड़ाने के लिए पिता भटक रहा था, भारतीय दूतावास के लोग दुबई में फंसे बेटे से मिले, भारतीय दूतावास से कई अधिकारी विशाल के संपर्क में, जल्द ही दुबई में फंसे सर्वेश कुमारी, विशाल आ जाएंगे भारत, PMO के अधिकारी सहित मंत्री एके शर्मा ने दिखाई तत्परता
➡बलिया – नरही थाने के भरौली गोल चौराहे पर ADG,DIG की रेड, अवैध वसूली में पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड, कोरंटाडीह पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, ट्रकों से अवैध वसूली में सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए, दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार,थानाध्यक्ष पन्ने लाल सरोज सस्पेंड, देर रात ADG और DIG ने सादे कपड़ों में की थी छापेमारी
➡अमेठी – 3 दिन पूर्व SBI फ्रेंचाइजी संचालक से हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने लूट में शामिल 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, फ्रेंचाइजी संचालक के दोस्त ने ही रूपए के लालच में लूट की, संचालक पर चाकूओं से हमला कर 3 लाख 80 हजार की लूट की, 1 लाख 42 हजार की नगदी, लूट के पैसे से खरीदी गई कार बरामद, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर के पास हुई थी घटना
➡महराजगंज – एआरटीओ कार्यालय, उप निबंधक कार्यालय में छापेमारी, मजिस्ट्रेट,SOG की संयुक्त टीम की छापेमारी से हड़कंप, कार्यालयों के बाहर से ताला लगाकर जांच कर रही टीम, कार्यालय में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी, डीएम अनुनय झा के आदेशों पर हुई छापेमारी से हड़कंप
➡एटा – किशोरी को युवक द्वारा भगा ले जाने का मामला, थाने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की मांग की, SSP के निर्देश पर आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी पर किशोरी की मां को भी धमकाने का आरोप, कोतवाली नगर क्षेत्र की घटना
➡एटा- एटा में बिजली कटौती से किसान परेशान, किसानों ने इसौली विद्युत उपकेंद्र पर दिया धरना, विद्युत सप्लाई नहीं मिलने पर किसानों में आक्रोश, विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव, जमकर नारेबाजी की, किसान दर्जनों ट्रैक्टर लेकर पहुंचे इसौली विद्युत उपकेंद्र, सकरौली थाना क्षेत्र के इसौली विद्युत उपकेंद्र का मामला.
➡एटा – एटा में व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला, मृतक के परिजन नहीं कर रहे थे अंतिम संस्कार, मुआवजा सहित अन्य मांगो को लेकर अड़े थे परिजन, पुलिस परिजनों को समझाते हुए कराया अंतिम संस्कार, व्यक्ति के हाथ काटकर चेहरे पर पेट्रोल डालकर हत्या, एटा के थाना मलावन क्षेत्र के गांव नवादा का मामला
➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों फंदे से लटकता मिला युवक का शव, शव लटकता मिलने से इलाके में मचा हड़कंप , मृतक की मां ने किसी अनहोनी की जताई आशंका, युवक की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम, बिल्सी थाना क्षेत्र के सिरासोल कुंवर सहाय पट्टी की घटना.
➡बदायूं – आपसी बंटवारे को लेकर परिवार के लोगों में मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, किसी भी पक्ष ने बिल्सी थाना पुलिस को नहीं दी सूचना, आपसी बंटवारे को लेकर कहासुनी के बाद जमकर मारपीट, बिल्सी थाना क्षेत्र के दिधोनी गांव का पूरा मामला.
➡आगरा- पूर्व मंत्री के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, संजीव पाल ने रिक्शा चालक की थी पिटाई, खबर चलने के बाद आगरा पुलिस का एक्शन, डंडों से रिक्शा चालक को था पीटा, पूर्व मंत्री उदयभान का पुत्र है संजीव पाल, पूर्व मंत्री का नाती भी काट रहा है जेल, हरीपर्वत पुलिस ने की कार्रवाई..
➡बुलंदशहर- 3 परिवार ने गांव से पलायन करने को मजबूर , पीड़ित दबंग युवकों के डर से पलायन को मजबूर, घर पर पलायन करने के पोस्टर किए चस्पा, करीब 3 दिन पहले दो पक्षों में हुआ था झगड़ा, किसी मुकदमें में गवाह है पीड़ित पक्ष, जिसको डराने के लिए पीड़ित पर किया हमला , खुर्जा देहात क्षेत्र के सलेमपुर पहाड़गड़ी का मामला.
➡सुल्तानपुर- PWD के अवर अभियंता की पिटाई का मामला, अभियंता श्रवण कुमार चौहान की पिटाई का मामला, सड़क गड्ढा मुक्त कराते समय बदमाशों ने की थी पिटाई, पुलिस ने केवल FIR दर्ज कर मामले से झाड़ा पल्ला, हमलावरों के न पकड़े जाने से अवर अभियंताओं में नाराजगी, एक दिवसीय धरने पर बैठा अवर अभियंता संघ, हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की कर रहे मांग, लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर चल रहा प्रदर्शन.
➡कानपुर- परिवार के 15-20 लोगों ने गैंग बनाकर फैलाई है दहशत, दबंगों ने एक व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, व्यक्ति को लाठी डंडे से मारते वीडियो हुआ वायरल , दबंग गरीबों को मारते-पीटते, घर पर कर लेते कब्ज़ा, मामले में जूही पुलिस ने अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई, जूही के मिलेट्री कैंप चौकी के साई पुरवा की घटना.
➡चंदौली- पुलिस झांसी गांव में हुए गोलीकांड का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को दबोचा, पुरानी रंजिश के चलते दिया था घटना को अंजाम, आरोपियों की मदद करने वाला एक आरोपी फरार, गोली से घायल श्याम सुंदर पाल का चल रहा उपचार, 23 जुलाई को झांसी गांव में बदमाशों ने चलाई थी गोली, सदर कोतवाली पुलिस ने नौबतपुर के पास से किया अरेस्ट.
➡प्रयागराज – इरफान सोलंकी की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल की है अपील, सोलंकी ने 7 साल की सजा के खिलाफ अपील की है, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से दो सप्ताह में मांगा जवाब, 8 अगस्त को हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई, अपील में सजा को रद्द किए जाने की गुहार लगाई गई है.
➡नोएडा – साइबर ठगो ने महिला डॉक्टर को बनाया ठगी का शिकार, महिला डॉक्टर को दो दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट , महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 60 लाख रुपए की ठगी, पोर्न वीडियो शेयर करने को लेकर ठगों ने डॉक्टर को डराया, दो दिन तक साइबर ठगो ने अधिकारी बनकर की पूछताछ , डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधी बना रहे ठगी का शिकार.
➡लखीमपुर- लेखपाल के खिलाफ लामबन्द ग्रामीण , पलिया SDM से मिलने पहुंचे शाहपुर के बाढ़ पीड़ित, तहसील परिसर में ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन, राहत किट वितरण में अनियमिता को ग्रामीण नाराज, बाढ़ पीड़ितों ने जिम्मेदारों पर लगाए आरोप.
➡दिल्ली- कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली सरकार की तैयारी , दिल्ली सरकार की तरफ से कांवड़ शिविर बनाए गए, दिल्ली में 185 से अधिक कांवड़ शिविर बनाये गये हैं , दिल्ली में भारत का सबसे बड़ा कांवड़ शिविर बनाया गया., दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में सबसे बड़ा कांवड़ शिविर, जिसमें लगभग 20000 से अधिक कावड़ यह रख सकते हैं , खाने पीने से लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.
➡दिल्ली – राष्ट्रपति भवन के 2 हॉल के नाम बदले, दरबार हॉल और अशोक हॉल के नाम बदले, दरबार हॉल का नाम अब से गणतंत्र मंडप, अशोक हॉल का नाम अब से अशोक मंडप
➡दिल्ली – BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम, “कारगिल विजय दिवस” के मौके पर मशाल रैली, शाम 6 बजे मशाल रैली में शामिल होंगे नड्डा, BJP युवा मोर्चा के कार्यक्रम में होंगे शामिल, सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस दिल्ली में होगा कार्यक्रम
More Stories
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 जोगेन्द्र सिंह घासीराम नैन आज हरिद्वार पहुँचे।
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें