July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ25अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 12बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ25अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 12बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ25अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 12बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

 

[25/04, 4:54 pm] +91 81888 99938: *बहुत बड़ा खुलासा!*

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बहुत बड़ा खुलासा!

*”30 सालों से कर रहा है टेरर फंडिंग, आतंक को देता है बढ़ावा”*

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा का पहलगाम आतंकी हमले के बाद हैरान करने वाला बयान आया है।

ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए यह स्वीकार किया है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है।

पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा ने यह भी माना कि पाकिस्तान पिछले 30 सालों से टेरर फंडिंग कर रहा है।
[25/04, 4:57 pm] +91 81888 99938: दिल्ली ब्रेकिंग

दिल्ली के मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत

दिल्ली के नए मेयर बने बीजेपी से राजा इकबाल

राजा इकबाल को 133 वोट पड़े
[25/04, 4:57 pm] +91 81888 99938: जम्मू कश्मीर

LG मनोज सिन्हा ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र

28 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे होगा विधानसभा का विशेष सत्र

पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया निर्णय

जम्मू-कश्मीर LG मनोज सिन्हा ने जारी किए आदेश।
[25/04, 4:57 pm] +91 81888 99938: National Stock Exchange of India (NSE) has pledged Rs 1 crore in total (i.e. approximately Rs 4 lakhs per family) to support the families of the deceased who lost their lives in the cruel act of violence.
[25/04, 4:57 pm] +91 81888 99938: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारत की धरती पर हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि ब्रिटेन इस दुखद घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल
[25/04, 4:58 pm] +91 81888 99938: मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: पहलगाम आतंकी हमले पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “हमारे देश के सभी धर्मों के लोग आतंकवाद का विरोध करते हैं। नदिया जिले के रहने वाले हवलदार झंटू अली शेख उधमपुर मुठभेड़ में शहीद हो गए। इसका मतलब हर मज़हब के लोग देश की सुरक्षा के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसमें कोई अलग से नैरेटिव बनाना सही नहीं है, इससे देश की हानि होगी…”
[25/04, 4:58 pm] +91 81888 99938: आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सफल छात्रों को दी बधाई

लखनऊ, 25 अप्रैल। आज घोषित हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणामों पर उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल जी ने प्रदेश के सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी है।

अपने बधाई संदेश में श्री अग्रवाल ने कहा कि यह सफलता छात्रों के कठिन परिश्रम, अटूट लगन और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने चुनौतियों का दृढ़ता से सामना करते हुए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।

श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ छात्रों के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ होती हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सफल छात्र अपनी प्रतिभा और ज्ञान के बल पर भविष्य में भी सफलता के नए शिखर छुएंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
[25/04, 5:23 pm] +91 81888 99938: *Breaking*

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक हो रही है।

सिंधु नदी समझोते पर बड़ी बैठक।

जल शक्ति मंत्री CR पाटील भी मौजूद

विदेश मंत्री एस जय शंकर मौंजूद

बड़े फैसले बैठक के अंदर लिए जा सकते है
[25/04, 5:24 pm] +91 94157 67527: कोलकाता – पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा बंदी बनाए गए बीएसएफ़ के जवान पूर्णम कुमार साव के पिताश्री भोलानाथ साव ने केंद्र सरकार से अपने बेटे की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की है.
[25/04, 5:25 pm] +91 81888 99938: *पंजाब:* अटारी-वाघा बॉर्डर पर एक महिला ने कहा, *”…अब वे कह रहे हैं कि भारतीय पासपोर्ट की अनुमति नहीं है, अगर यह काम नहीं करता है, तो हमें पाकिस्तानी पासपोर्ट दिला दो। मैं कोई पर्यटक नहीं हूं…”*
[25/04, 5:25 pm] +91 94530 14111: ⚡️भारत के साथ *”तनाव के नए दौर”* के बीच पाकिस्तान में रूसी दूतावास ने नागरिकों को 🇵🇰 की यात्रा न करने की दी सलाह
[25/04, 5:26 pm] +91 81888 99938: *जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अब भारत-पाकिस्तान सरहद के करीब पंजाब के साहोवाल गांव में खेतों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए*।

पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई में 4.5 किलो आरडीएक्स, 5 हैंड ग्रेनेड, 5 पिस्तौल, 8 मैगजीन, 220 राउंड गोलियां, 2 बैटरी और रिमोट कंट्रोल जब्त किए गए।
[25/04, 7:30 pm] +91 81888 99938: पत्र सूचना शाखा
*(मुख्य सचिव मीडिया कैम्प)*
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0

*मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाइवेज़ एवं मुख्य सड़कों पर अच्छे ट्वायलेट एवं रेस्ट स्पेसेज विकसित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित*

*प्रदेश में तेजी से हो रहा अच्छी सड़कों का निर्माण*

*अच्छी सड़कों के साथ हाईवेज़ एवं मुख्य मार्गों पर अच्छे ट्वायलेट ब्लॉक और रेस्ट एरिया का कराया जाये निर्माण*

*पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप पर निर्मित ट्वायलेट्स की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था व रख-रखाव कराया जाये सुनिश्चित*

*मनोज कुमार सिंह,*
*मुख्य सचिव*

*दिनांक: 25 अप्रैल, 2025*

*लखनऊ:* मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हाइवेज़ एवं मुख्य सड़कों पर अच्छे ट्वायलेट एवं रेस्ट स्पेसेज विकसित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में तेजी से अच्छी सड़कों का निर्माण हो रहा है। अच्छी सड़कों के साथ हाईवे एवं मुख्य मार्गों पर अच्छे ट्वायलेट ब्लॉक और रेस्ट एरिया का निर्माण कराया जाये। ट्वायलेट ब्लॉक में महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजन के लिये अलग-अलग ट्वायलेट की व्यवस्था होनी चाहिए, साथ ही स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था रहे। इससे यात्रियों व पर्यटकों को अत्यधिक सुविधा होगी और वह अच्छा अनुभव लेकर जायेंगे।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर निर्मित ट्वायलेट की नियमित मॉनीटरिंग कर ट्वायलेट की बेहतर साफ-सफाई और रख-रखाव व्यवस्था पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा सुनिश्चित कराया जाये। पूर्व से निर्मित ट्वायलेट का आवश्यकतानुसार सुदृढ़ीकरण कराया जाये। एक्सप्रेस-वेज़ पर पेट्रोलियम कंपनी द्वारा जितने एरिया में ट्वायलेट ब्लॉक विकसित किया जायेगा, उतने ही एरिया में पेट्रोल पंप में कॉमर्शियल ब्लॉक विकसित करने की अनुमति प्रदान की जायेगी, जिसमें स्नैक्स, चाय, कॉफी आदि की विक्रय कर सकते हैं।
इसी प्रकार एक्सप्रेस-वे पर स्थित पेट्रोल पंप पर यूपीडा द्वारा निर्धारित स्टैण्डर्ड ले-आउट के आधार पर ट्वायलेट ब्लॉक का निर्माण कराया जाये, जहां एयरपोर्ट की भांति सुविधायें उपलब्ध हों। पूर्व में निर्मित ट्वायलेट ब्लॉक में आवश्यकतानुसार सुदृढ़ीकरण अथवा विस्तारीकरण कराया जाये। एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन ट्वायलेट ब्लॉक का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाये। उन्होंने टोल प्लाजा पर निर्मित ट्वायलेट्स की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि प्रत्येक जिला पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र में एक हाईवे अथवा मुख्य मार्ग पर ट्वायलेट व वे साइड एमेनटीज विकसित कराया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन श्री मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव नियोजन श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव खाद्य एवं आपूर्ति श्री रणवीर प्रसाद सहित यूपीडा, एनएचएआई, पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
———
[25/04, 7:30 pm] +91 81888 99938: NIA ARRESTS ANOTHER ACCUSED IN RATAN DUBEY’S MURDER CASE IN CHHATTISGARH

New Delhi, 25th April 2025
The National Investigation Agency (NIA) on Thursday arrested another key accused in the 2023 murder of local political leader Ratan Dubey in Chhattisgarh.

Shivanand Nag was actively involved in the murder conspiracy hatched by the banned CPI (Maoist) terror outfit. He, along with  members of the Bayanar and Barsoor Area Committees of the East Bastar Division, had conspired to kill Dubey during an election campaign in a crowded weekly market in Koushalnar village of district Narayanpur in November 2023.

Dubey was hacked to death with a hand-axe by CPI (Maoist) members, with the aim of disrupting the free and fair election process and spreading terror among the local people.

Three other accused were arrested and chargesheeted earlier in the case, which NIA had taken over from the local police in February 2024.  Investigations are continuing to identify and nab other conspirators involved in the brutal targeted killing.

Further investigations are continuing in the case.
[25/04, 7:30 pm] +91 81888 99938: *CBI apprehends Senior Railway Officer (IRSE:2000) alongwith three others after his family member receives Rs 32 Lakh bribe; Nexus between private Contractors and Railway officials dismantled*

Central Bureau of Investigation (CBI) has apprehended 04 accused including accused IRSE: 2000, Chief Engineer (CE) of South East Central Railways, Bilaspur, his family member, Managing Director of a private firm and employee of the said private firm immediately after a bribe of Rs. 32 lakh was received by said family member of the accused Chief Engineer from representative of a private company in lieu of favouring the firm in the contracts and work orders executed by it in South East Central Railways.

A case was registered by CBI against four accused including IRSE: 2000 officer presently Chief Engineer (CE) of South East Central Railways, Bhilaspur; a private company; accused Managing Director of the private company; employee of said private company and unknown others.

It was alleged that accused Chief Engineer (CE), South East Central Railways, Bilaspur in connivance with private persons all belonging to accused firm were indulging in corrupt activities of obtaining bribe money from the private contractor in lieu of favouring the firm in the contracts and work orders executed by it in South East Central Railways. It was also alleged that accused CE (IRSE:2000 officer) had instructed his family member to receive the bribe amount on his behalf in Ranchi.

It was further alleged that accused private company was executing various work orders for South East Central Railways, Bilaspur including construction of minor and major bridges, Railway Over Bridges (ROB), Railway Under Bridges (RUB), capacity enhancement work, track lining work, etc.

Accused Managing Director of the private company allegedly informed his son on 21.04.2025 that as per the direction of accused CE, he would be meeting him in his office at Bhilaspur. After meeting accused CE, said Managing Director told his son that the quantum of bribe money has been decided that they have to deliver Rs.32 lakh (approx.) to accused CE to finalise the pending matters in favour of their firm.

It has also been alleged that accused Managing Director of the said private company instructed his company’s employee to deliver a sum of Rs.32 lakh to accused CE’s family member in Ranchi, the native town of accused CE. The public servant had allegedly informed his family member that one person would be coming to Ranchi to deliver the bribe money.

CBI laid a trap today i.e. 25.04.2025 and caught accused CE after his family members had accepted a bribe of Rs. 32 lakh from other accused belonging to the accused private firm. The bribe amount was recovered from the possession of CE’s family member by CBI Team.

Searches are being conducted at several places including in Bilaspur and Ranchi, Chhattisgarh. Several incriminating documents and cash has been recovered so far during the searches so far.

Investigation is continuing

*****
[25/04, 7:30 pm] +91 81888 99938: मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश।

उ0प्र0 पुलिस टीम के 50 खिलाड़ियों का बर्मिघम, (अलबामा, USA) में आयोजित होने वाले WORLD POLICE &FIRE GAME 2025 में किया गया चयन

मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व एवं श्री प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशन में प्रदेश में उच्चस्तरीय कानून-व्यवस्था कायम करने के साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु न केवल अवस्थापना विकास, बल्कि नीतिगत एवं विधिक स्तर पर भी जो दूरदर्शी और सकारात्मक व्यवस्थाएं लागू की गई हैं, उनके सकारात्मक परिणाम अब स्पष्टतः परिलक्षित हो रहे हैं। यह उपलब्धि “उत्तर प्रदेश पुलिस खिलाड़ियों की भर्ती एवं पदोन्नति नियमावली-2021” तथा “उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022” जैसी जनोन्मुख एवं व्यवहारिक नीतियों की देन है।
यह प्रदेश को गौरवान्वित करने का विषय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस टीम की विभिन्न खेल विधाओं यथा एथलीट, क्रासकंट्री, जूडो, स्वीमिंग, ताइक्वांडो, रेसलिंग आदि के 50 खिलाड़ियों को अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 27-06-2025 से 06-07-2025 तक बर्मिघम, (अलबामा, USA) में आयोजित होने वाले WORLD POLICE@FIRE GAME 2025 में प्रतिभाग करने हेतु चयनित किया गया है।
विदित हो कि भारतवर्ष की समस्त पुलिस इकाईयों में उत्तर प्रदेश पुलिस के सबसे बड़े दल को इस प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का गौरव प्राप्त हो रहा है। यह प्रदेश के खेल क्षेत्र में हुई नीतिगत प्रगति और नेतृत्व की दूरदृष्टि का स्पष्ट प्रमाण है तथा यह भी प्रमाणित करता है कि हम केवल कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि खेल एवं सांस्कृतिक जगत में भी पथ-प्रदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं।
आज हमारे खिलाड़ी न केवल अनुशासन, परिश्रम और संगठनात्मक प्रतिबद्धता का परिचय दे रहे हैं, अपितु अपने जुनून और राष्ट्रभक्ति के माध्यम से देश और विदेश में भारतवर्ष का भविष्य गढ़ रहे हैं। यह समर्पण और जज्बा निःसंदेह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणाश्रोत और खेलोपयोगी विरासत सिद्ध होगा।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के इन वीर क्रीड़ायोद्धाओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा गया कि ‘‘ये क्रीड़ायोद्धा उत्तर प्रदेश ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण भारतवर्ष का नाम विश्व मंच पर आलोकित करेंगें‘‘।

——
[25/04, 8:56 pm] +91 94530 14111: *“26 हिंदुओं की हत्या” —*

*अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड का बड़ा बयान, भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय समर्थन!*

पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले पर अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख (Director of National Intelligence) तुलसी गबार्ड ने भारत का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि *“26 हिंदुओं को इस्लामिक आतंकवादियों ने निशाना बनाकर मारा है।”*

गैबर्ड का सीधा संदेश:

*“हम भारत और प्रधानमंत्री @narendramodi के साथ खड़े हैं। जो इस जघन्य हमले के जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा दिलाने में भारत का पूरा साथ देंगे।”*

ये बयान सिर्फ संवेदना नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का अमेरिका का संकेत है।

पहली बार किसी बड़े अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी ने ‘हिंदू नरसंहार’ को स्पष्ट रूप से संबोधित किया।

भारत की कार्रवाई को खुला समर्थन, आतंकियों को ढूंढ निकालने की मुहिम में अमेरिका साथ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.