लखनऊ24जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[24/07, 4:51 pm] +91 81888 99938: *धर्मांतरण के ग्लोबल नेटवर्क के खिलाफ शुरू हो गई है निर्णायक लड़ाई*
*मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन में यूपी कर रहा धर्मांतरण की साजिश के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व*
*जलालुद्दीन छांगुर हो या आगरा के ज़िहादी, सबका होगा पूरा हिसाब, योगी सरकार का ‘सॉफ्ट टेरर’ पर कड़ा वार!*
*धर्मांतरण के खिलाफ सीएम योगी का महाप्रहार, बेटियों की आस्था से खिलवाड़ नहीं सहेंगे!*
*बलरामपुर में ‘छांगुर गैंग’ ध्वस्त, धर्मांतरण की फैक्ट्री पर चला योगी का बुलडोजर!*
*आगरा केस में बड़ा खुलासा, 6 राज्यों तक फैला धर्मांतरण नेटवर्क, 10 आरोपी दबोचे गए!*
*प्यार के नाम पर जाल, फिर धर्मांतरण, बेटियों को फँसाने का खुला खेल*
*छांगुर गिरोह के सदस्य जेल में, परिजनों- सदस्यों की संपत्ति पर बुलडोजर*
*फिलीस्तीन का नक्शा, कट्टरपंथी साहित्य और मिशनरी लिंक, धर्मांतरण की इंटरनेशनल साजिश बेनकाब!*
*सीएम योगी की हुंकार: सनातन विरोधी कुचक्र की एक-एक कड़ी तोड़ी जाएगी!*
*प्रेमजाल से दुबई तक! बेटियों को बहला-फुसलाकर विदेश भेजने की तैयारी में था गिरोह*
*एटीएस की टारगेटेड रेड ,छांगुर गैंग की करोड़ों की बेनामी संपत्तियों की जांच जारी*
*आगरा, मेरठ, लखनऊ से लेकर पंजाब-हरियाणा तक, धर्मांतरण रैकेट का अखिल भारतीय जाल*
*लखनऊ, 24 जुलाई:-* उत्तर प्रदेश में हिन्दू बेटियों को निशाना बनाकर चलाए जा रहे सुनियोजित धर्मांतरण के नेटवर्क पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कड़ा प्रहार शुरू हो गया है। हाल के दिनों में बलरामपुर, आगरा और प्रयागराज जैसे विभिन्न जिलों में सामने आई घटनाएं यह स्पष्ट संकेत देती हैं कि यह केवल छिटपुट आपराधिक प्रकरण नहीं, बल्कि एक गहरी, सुनियोजित और अंतरराष्ट्रीय साजिश है, जो भारत की सनातन संस्कृति और सामाजिक संरचना को भीतर से तोड़ने का षड्यंत्र रच रही है। योगी सरकार इसे ‘सॉफ्ट टेरर’ मानते हुए अब निर्णायक कार्रवाई की दिशा में बढ़ चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्पष्ट चेतावनी “सनातन धर्म के विरुद्ध किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा” को चरितार्थ करते हुए राज्य पुलिस ने हाल के दिनों में बड़े धर्मांतरण गिरोहों का पर्दाफाश किया है। आगरा से लापता दो बहनों के रहस्यमयी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने ऐसे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, जिसकी जड़ें छह राज्यों तक फैली थीं। तो बलरामपुर में जलालुद्दीन छांगुर के बहुराष्ट्रीय धर्मांतरण गिरोह की कहानियों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
बलरामपुर की घटना में उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ता ने धर्मांतरण गिरोह और अवैध वित्तपोषण के स्रोतों का पता लगाने के लिए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन की हिरासत ले ली है। एटीएस अवैध वित्तपोषण से खरीदी गई बेनामी संपत्तियों का भी पता लगाएगी। एटीएस ने 5 जुलाई को जलालुद्दीन और नसरीन को बलरामपुर में माधपुर गांव से गिरफ्तार किया था।
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और नीतू उर्फ नसरीन पर वित्तीय प्रोत्साहन, शादी के प्रस्ताव और दबाव बनाकर कमजोर तबके के लोगों को इस्लाम कबूल कराने का आरोप है. जलालुद्दीन पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था। दो अन्य आरोपियों, नवीन उर्फ जलालुद्दीन और महबूब (जलालुद्दीन के बेटे) को अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में ये लखनऊ की जेल में बंद हैं। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके सहयोगियों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। लगभग एक एकड़ क्षेत्र में फैले छांगुर और उसके सहयोगी नीतू की संपत्तियों पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया था जिसमें अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया था। छांगुर की कोठी करीब एक एकड़ भूभाग में बनी थी जिसमें 2 बिस्वा जमीन सरकारी थी जिस पर अवैध निर्माण किया गया था। इसी मामले में एक आरोपी रऊफ के खिलाफ पॉक्सो, एससी/एसटी एक्ट और धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यही नहीं, स्थानीय प्रशासन ने रऊफ के घर को अवैध निर्माण मानते हुए बुलडोजर कार्रवाई भी सुनिश्चित की है। यह सीएम योगी की उस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत संगठित अपराधों में शामिल लोगों की अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों को ध्वस्त कर उन्हें आर्थिक और मनोवैज्ञानिक रूप से तोड़ा जा रहा है।
इसी तरह, आगरा के मामले में पुलिस ने कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह सुनियोजित तरीके से हिन्दू युवतियों को प्रेमजाल, प्रलोभन, भय, विवाह और बहकावे जैसे हथियारों के माध्यम से फँसाकर उनका जबरन धर्मांतरण कर रहा था। यही नहीं, इनके पास से ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनसे साफ संकेत मिलता है कि इनका संबंध अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी हो सकता है। एक आरोपी के पास से फिलीस्तीन का नक्शा और अरबी में छपे कट्टर इस्लामी विचारधारा वाले पोस्टर बरामद हुए हैं। साथ ही ईसाई मिशनरी से जुड़ा साहित्य भी मिला है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह नेटवर्क हिन्दू विरोधी एजेंडे के साथ सक्रिय था। अब तक की जानकारी के मुताबिक यह गिरोह केवल एक दो शहरों तक सीमित नहीं था। इसके नेटवर्क का विस्तार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक फैला हुआ था। आरोपी युवकों को बाकायदा प्रशिक्षित किया जाता था कि कैसे ‘हिन्दू बेटियों’ को टारगेट करना है। पुलिस की विवेचना में ऐसे दर्जनों ऐसे मामलों की पहचान हुई है, जिनमें लव जिहाद के माध्यम से लड़कियों को फँसाकर धर्मांतरण किया गया। इनमें से कई लड़कियों को शादी के झाँसे में फँसाकर इस्लाम कबूल कराया गया, कुछ को दुबई भेजने की तैयारी थी, और कुछ को गोद लिया गया बताकर ईसाई मिशनरियों के पास भेजा गया। इस गंभीर प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तत्परता, स्पष्टता और प्रतिबद्धता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित कराई है, वह बताता है कि उत्तर प्रदेश अब किसी भी हाल में ‘धर्मांतरण उद्योग’ का अड्डा नहीं बनने देगा। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा है कि “किसी भी कीमत पर यह स्वीकार नहीं किया जाएगा कि हमारी बहन-बेटियों की आस्था और पहचान को खत्म करने का दुस्साहस कोई करे। सनातन विरोधी इस कुचक्र को जड़ से समाप्त किया जाएगा।” प्रदेश पुलिस और विशेष टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से जो सघन कार्रवाई की है, वह सराहनीय ही नहीं, बल्कि मिसाल के रूप में पूरे देश के लिए प्रेरणा है। 18 टीमें गठित की गईं, जिनमें तकनीकी विशेषज्ञों और साइबर सेल को भी जोड़ा गया। सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स और डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच से गिरोह की संपूर्ण गतिविधियों का डिजिटल नक्शा खींचा गया। इस जाँच से यह भी पता चला कि ये लोग इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और फेसबुक जैसे प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कर हिन्दू लड़कियों से दोस्ती करते, फिर उन्हें बहला-फुसलाकर कट्टरपंथी संगठनों के जाल में फँसाते थे।
आगरा, मेरठ, हापुड़, बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ, और गाजियाबाद जैसे शहरों में यह नेटवर्क बहुत गहराई तक फैला हुआ था। इतना ही नहीं, कई मामलों में लड़कियों को पहचान बदलने, नया नाम और नया धर्म अपनाने के लिए मानसिक, सामाजिक और शारीरिक दबाव डाला गया। कुछ युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें धमकाया गया था कि अगर उन्होंने इस्लाम कबूल नहीं किया तो उन्हें बदनाम कर दिया जाएगा या उनके परिजनों को नुकसान पहुँचाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2021 में धर्मांतरण के विरुद्ध कड़ा कानून लागू किया गया था। उस समय भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा था कि जो लोग ‘लव जिहाद’ जैसे षड्यंत्रों के ज़रिये समाज को बाँटने की कोशिश करेंगे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अब इस हालिया कार्रवाई से यह फिर सिद्ध हुआ है कि प्रदेश में कानून सिर्फ कागजों पर नहीं है, बल्कि हर हाल में लागू किया जा रहा है।
देश में जब-जब सनातन संस्कृति पर प्रहार हुआ है, तब-तब उत्तर प्रदेश से जवाब आया है। आज जब धर्मांतरण को एक सुनियोजित वैश्विक षड्यंत्र के रूप में हिन्दू समाज को तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, तब योगी आदित्यनाथ अपने संकल्प, शासन क्षमता और अपरिवर्तनीय प्रतिबद्धता के साथ एक योद्धा के रूप में खड़े हैं। यह केवल एक कानूनी लड़ाई नहीं, यह सनातन की रक्षा का राष्ट्रधर्म है, जिसे उत्तर प्रदेश में अब संकल्प के साथ निभाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में चल रही यह निर्णायक लड़ाई एक चेतावनी भी है, जो भी तत्व भारत की बेटियों की अस्मिता से खेलने और हिन्दू समाज को विभाजित करने का दुस्साहस करेगा, वह उत्तर प्रदेश की धरती पर कहीं नहीं बचेगा।
[24/07, 4:51 pm] +91 81888 99938: मध्य प्रदेश : जबलपुर में डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे की मां को वन विभाग ने भेजा जेल
सावित्री सरवटे (75) के आधारताल स्थित घर से जांच के दौरान ईओडब्ल्यू को बाघ की पुरानी खाल मिली थी
पूछताछ में सावित्री ने बताया कि खाल का इस्तेमाल वह पूजा के दौरान बैठने के लिए करती थीं
वन विभाग के मुताबिक जिस घर से खाल मिली है, वह सावित्री सरवटे के नाम है
[24/07, 4:52 pm] +91 81888 99938: *जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर तेजी से हो सड़कों का निर्माण : सीएम योगी*
*जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने ली गोरखपुर-बस्ती मंडल में आगामी सड़क प्रस्तावों की जानकारी*
*विधानसभावार कार्ययोजना और भावी सड़क प्रस्तावों को एक-एक कर समझा सीएम ने*
*जनप्रतिनिधियों द्वारा तय प्राथमिकता के आधार पर बनेंगी सड़कें : सीएम योगी*
*नगरीय क्षेत्र की सड़कों का विकास सीएम ग्रिड योजना के तहत हो : मुख्यमंत्री*
*बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए आपदा राहत निधि का भी कर सकते हैं उपयोग : मुख्यमंत्री*
*धर्मस्थलों पर पर्यटन विकास को रोड कनेक्टिविटी से भी जोड़ें : मुख्यमंत्री*
गोरखपुर, 24 जुलाई। जनप्रतिनिधियों (सांसदों-विधायकों) और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर और बस्ती मंडल के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए आगामी परियोजनाओं/प्रस्तावों की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने दोनों मंडलों से आए जनप्रतिनिधियों से विधानसभावार उनके क्षेत्र की सड़क आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की। साथ ही कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु और क्षेत्रीय जन आकांक्षा के अनुरूप नई सड़क परियोजनाओं का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराएं। इन प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही होगी।
एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आगामी सड़क निर्माण परियोजनाओं, प्रस्तावों का डिजिटल प्रेजेंटेशन देखा। लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आगामी प्रस्तावों से अवगत कराया। हर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की भावी परियोजनाओं का हाल जानने के बाद मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में सड़कों की भावी आवश्यकता की कार्ययोजना पर चर्चा की और लोक निर्माण विभाग के अफसरों को उसके अनुरूप निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने इंटरस्टेट कनेक्टिविटी और फोरलेन कनेक्टिविटी की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इसका लाभ गोरखपुर-बस्ती मंडल को भी मिल रहा है। उन्होंने सड़क कनेक्टिविटी को लगातार सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि सड़कों को लेकर जनप्रतिनिधियों से मिले प्रस्तावों को लोक निर्माण विभाग गंभीरता से ले। जितने भी प्रस्ताव आएं, उनमें से प्राथमिकता का निर्धारण जनप्रतिनिधियों की सहमति से हो। जनप्रतिनिधि जिन सड़कों को प्राथमिकता दें, सबसे पहले उनका इस्टीमेट बनाएं और शिलान्यास कराकर निर्माण कार्य शुरू हो। इसके बाद अन्य सड़कों को भी चरणवार बनाया जाए। उन सड़कों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाए, जो बड़ी आबादी को लाभान्वित करने वाले हों। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र की सड़कों को सीएम ग्रिड योजना में शामिल कर विकसित किया जाए। सीएम ने इस दौरान सड़क निर्माण परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूरा करने और गुणवत्ता में कोई भी समझौता न करने के निर्देश दिए। कहा कि जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र की सड़कों के निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करते रहें ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्य तेजी से होता रहे। गुणवत्ता पर प्रश्न नहीं उठना चाहिए।
बैठक के दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ के समय कुछ सड़कों के क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने इसके लिए जरूरत पड़ने पर आपदा राहत निधि का भी इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित पर्यटन विभाग के भी वरिष्ठ अधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र स्तर पर धार्मिक स्थलों पर हो रहे पर्यटन विकास कार्यों की जानकारी दी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी मंदिरों, धार्मिक स्थलों का पर्यटन विकास हुआ है और हो रहा है, उन्हें प्रमुख मार्गों से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग तत्परता से कार्य करे। इसके लिए कोई जनप्रतिनिधि प्रस्ताव दे, तो उसका इस्टीमेट शीघ्रता से बनाकर कार्य शुरू कराया जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर और बस्ती मंडल विकास की नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहे हैं। कहा कि विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले विकास के ब्रांड एंबेसडर हैं। जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे जनता के बीच रहकर विकास कार्यों की चर्चा करें, विकास को लेकर उनकी और आकांक्षाओं को जाने तथा उसके अनुरूप प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराएं। सीएम योगी ने कहा कि लोगों की सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि सरकार की नीतियों के मूल में है इसलिए जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करते रहें। यह योजनाएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की छवि निर्माण में सहायक हैं। कहीं किसी विकास कार्य में अड़चन आने पर जनप्रतिनिधि अधिकारियों के साथ मिलकर उसे दूर कराएं।
बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव समेत गोरखपुर और बस्ती मंडल के जनप्रतिनिधि, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग अशोक द्विवेदी उपस्थित रहे।
[24/07, 4:53 pm] +91 81888 99938: *लखनऊ में विधानसभा के पास महिलाओ ने किया आत्मदाह का प्रयास।*
मौके पर मौजूद पुलिस ने आत्मदाह से पहले पकड़ा।
पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से महिलाओं की बची जान।
*हजरतगंज पुलिस तीनो महिलाओ को लेकर गयी थाने।*
[24/07, 4:54 pm] +91 81888 99938: *लखनऊ*
*एक के बाद एक आलमबाग पुलिस अवैध मादक पदार्थ (गांजा) विक्रेताओं पर कारवाई करती आ रही नज़र ।*
*DCP मध्य आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर आलमबाग कोतवाल सुभाष चंद्र व आलमबाग पुलिस लगातार क्षेत्र में घूम-घूम के गांजा बेचने वालों के ऊपर कारवाई करते आ रही नजर।*
*मवैया चौकी उप निरीक्षक शिव प्रकाश सिंह वा उनके सहयोगी उप निरीक्षक अभिषेक द्विवेदी,कांस्टेबल विकास राज ने गांजा तस्कर संजय सोनी को 1,120 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के साथ किया गिरफ्तार।*
[24/07, 4:55 pm] +91 81888 99938: रूस में क्रैश हुआ यात्री विमान, 50 के करीब लोग थे सवार….मलबा मिला
रूस में एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान क्रैश हो गया है
इस विमान में क्रू मेंबर समेत करीब 50 लोग सवार थे
इससे पहले इस विमान का ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूटने की बात सामने आई थी लेकिन अब ये साफ हो गया है कि ये विमान क्रैश हो चुका है
चीन सीमा के पास अमूर क्षेत्र में ये हादसा हुआ है
लापता रूसी प्लेन का मिला मलबा यही देखा गया है , हादसे में किसी के भी बचने की उम्मीद बेहद कम है
[24/07, 5:25 pm] +91 81888 99938: ब्रेकिंग लखनऊ
थाना कैसरबाग अंतर्गत चलाया गया अतिक्रमण अभियान।
जयहिंद मार्केट में चलाया गया अतिक्रमण अभियान।
*एसीपी रत्नेश सिंह कैसरबाग, थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा के साथ थाने की फोर्स रही मौजूद।*
नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का काटा गया नगर निगम द्वारा 1100 का चालान।
मोटरसाइकल के पार्ट्स की दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों का अतिक्रमण हटाया गया।
आए दिन सड़क पर लगता था जाम,शुभम सिनेमा से ले कर नूर मंजिल के आस पास चला अतिक्रमण अभियान।
सभी दुकानदारों को दी गई हिदायत।
दुबारा अतिक्रमण करने पर को जाएगी कठोर कार्रवाई।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*