लखनऊ24अगस्त24* पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ द्वारा थाना कैंट का आकस्मिक निरीक्षण किया*
दिनांक 24.08.2024 को पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ द्वारा थाना कैंट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस रूम, कर्मचारी बैरिक, मेस, सम्पत्ति गृह व महिला हैल्प डेस्क चैक किया गया। सम्पत्ति गृह में सामान के रखरखाव को बेहतर करने के निर्देश दिए। थाना कार्यालय में ड्यूटी पर मौजूद मुंशी व महिला हैल्प डेस्क अधिकारी से पूछताछ की व आवश्यक निर्देश दिए। थाना क्षेत्र में निरंतर प्रभावी रूप से पेट्रोलिंग, अपराध नियंत्रण व बीट क्षेत्र में भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर में साफ-सफाई रखने एवं अनावश्यक रूप से लम्बित पड़े वाहनों एवं मालों के विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया….
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*