लखनऊ23मार्च25*आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी जनपदों में तीन दिवसीय ‘जनपदीय विकास उत्सव’ आयोजित किए जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विगत 10 वर्षों में केंद्र सरकार तथा प्रदेश में 8 वर्षों में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं- सीएम
इस क्रम को आगे भी बनाए रखना होगा, परंपरा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए, अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए- सीएम
पर्व-त्योहारों के दौरान अनेक स्थानों पर शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले आदि लगेंगे। हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा- सीएम
शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं- सीएम
धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हो। संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए- सीएम
पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा पीआरवी 112 एक्टिव रहे। सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें- सीएम
लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं। पीस कमेटी की बैठक कर लें। शांति और सौहार्द के लिए मीडिया का सहयोग लें- सीएम
थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी गण अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं- सीएम
छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा। गो-तस्करी और अन्य संबंधित अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर नजर रखें- सीएम
श्रीरामनवमी पर श्री अयोध्या धाम और चैत्र नवरात्रि के मौके पर माँ विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन धाम, सहारनपुर में माँ शाकुम्भरी धाम व सीतापुर में भी बड़ी संख्या में लोग आएंगे, भीड़ प्रबंधन के लिए बेहतर नियोजन किया जाना चाहिए- सीएम
तेज गर्मी के बीच लोगों की सुविधा के लिए पेयजल, छाजन, मैट आदि की अच्छी व्यवस्था हो। देवी स्थलों पर महिला पुलिस कार्मिकों की विशेष तैनाती की जाए- सीएम
पर्व-त्योहारों के मौके पर स्वास्थ्य सहित सभी तरह की आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड में रखा जाए। सभी एम्बुलेंस अलर्ट मोड में हों- सीएम
राजस्व वादों को मेरिट के आधार पर मिशन मोड में निस्तारित किया जाए। नए व पुराने राजस्व वादों के निस्तारण के लिए साप्ताहिक लक्ष्य तय किए जाएं। इसकी तहसीलवार समीक्षा भी की जाए- सीएम
केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की हैं- सीएम
इन उपलब्धियों से आमजन को अवगत कराने के लिए 25, 26 एवं 27 मार्च 2025 को सभी जनपदों में ‘जनपदीय विकास उत्सव’ आयोजित किए जाने हैं- सीएम
केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं- सीएम।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*