लखनऊ23जनवरी24*इस समय की बड़ी खबर लखनऊ से: –
उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी तक किया गया हाई अलर्ट।
अयोध्या से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया।
10 हजार सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही कड़ी नजर।
कैमरों से हर गतिविधि पर रखी जा रही सीधी नजर।
अयोध्या में लगभग तैनात है 13 हजार पुलिसकर्मी।
डीजीपी मुख्यालय स्तर से 31 आईपीएस तैनात।
44 एएसपी, 140 सीओ, 208 निरीक्षक तैनात।
सुरक्षा को लेकर 1196 उपनिरीक्षक तैनात किये गए।
5 हजार कांस्टेबल, 26 कंपनी पीएसी भी तैनात।
7 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टीम तैनात।
एटीएस और एसटीएफ की टीम तैनात की गई।
अयोध्या में यलो,रेड जोन में 400 सीसीटीवी कैमरे।
खालिस्तान समर्थक की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट।
सभी जिलों में सघन चेकिंग के निर्देश दिये गए।
रेलवे ट्रैक की सघन निगरानी के सख्त निर्देश दिये गये।
डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से रखी जा रही पैनी निगरानी।
अयोध्या के आसपास के जिलों में पीएसी रिजर्व।
अन्य जिलों में पीएसी कंपनियों को रिजर्व रखा गया।
एनएसजी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसिया की गई मुस्तैद।
केंद्रीय सुरक्षा,खुफिया एजेंसियां भी की गई मुस्तैद।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता यूपी आजतक न्यूज़ चैंनल
More Stories
पूर्णिया9अगस्त25*आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की बहुत बधाई ।*
अयोध्या9अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
हरिद्वार9अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन(नैन) की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बंगाली बच्चों से राखी बंधवाई।