लखनऊ23अप्रैल25 सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें.
➡लखनऊ- 15 आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, UP में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में नए एसपी और सेनानायक तैनात, आलोक प्रियदर्शी को मिली नई जिम्मेदारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था, कमिश्नरेट गाज़ियाबाद बने, अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक, पीलीभीत बने, प्रशांत वर्मा पुलिस अधीक्षक, रेलवे प्रयागराज बने, अविनाश पांडेय सेनानायक, 1वीं वाहिनी PAC, लखनऊ , आरती सिंह पुलिस अधीक्षक, फतेहगढ़ बनी, रोहित मिश्रा पुलिस अधीक्षक, रेलवे, लखनऊ बने, सुधा सिंह DIG रेलवे लखनऊ बनी, प्रबल प्रताप सिंह SP महोबा बने, पूजा यादव सेनानायक 45वीं वाहिनी PAC अलीगढ़, बीबीजीटीएस मूर्थी SSP झांसी बने, अरविंद मिश्रा SP कानपुर देहात बने, चक्रेश मिश्र SP एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ, अमित कुमार सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, अंकुर अग्रवाल SP सीतापुर बने, पलाश बंसल SP बांदा बने.
➡लखनऊ- LDA मार्केट और कॉम्प्लेक्स का करेगा री डेवलपमेंट, शहर की 6 जगहों का होगा री डेवलपमेंट, कुछ बिल्डिंग को तोड़कर दोबारा बनाया जाएगा, कुछ बिल्डिंग नए सिरे से होगी विकसित, नांदखेड़ा और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का री डेवलपमेंट, कपूरथला नगर निगम कार्यालय का होगा डेवलपमेंट, कैलाश कुंज नेहरू एनक्लेव का होगा डेवलपमेंट, PPP मॉडल पर विकसित किए जाएंगे कॉम्प्लेक्स, कॉम्प्लेक्स में दुकानों के साथ बनेंगे फ्लैट
➡लखनऊ- कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में लगी भीषण आग, आग में सैंकड़ो झुग्गियां जलकर राख, लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान, पुलिस और क्षेत्रीय लोगों की मदद से बची जान, झुग्गियों में लोगों का सामान जलकर राख, आग में कई जानवर जले, सिलेंडर भी फटे, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
➡आगरा – सीएम योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा आज, अमेरिका के उप राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पहुंचेंगे, जेम्स डेविड वेंस के स्वागत के लिए पहुंचेंगे सीएम योगी, सुबह 8.30 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम योगी, 9.15 पर खेरिया एयरपोर्ट पहुचेंगे अमेरिका के उप राष्ट्रपति , 9.35 बजे खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना
➡मथुरा- मथुरा-गोंडवाना एक्सप्रेस में यात्री को पुलिसकर्मियों ने पीटा, पिटाई से निजामुद्दीन जा रहे 50 वर्षीय रामदयाल की मौत, भतीजे की शादी करके वापस मजदूरी के लिए जा रहा था, सुरक्षाकर्मी की राम दयाल से बीड़ी पीने को लेकर हुई मारपीट, प्रथम दृश्य से हार्ट अटैक से मौत की संभावना- जीआरपी प्रभारी यादराम
➡बहराइच – पकौड़ी लेने गया युवक हुआ हादसे का शिकार, पैर फिसलने से खौलते तेल की कढ़ाई में गिरा युवक, रामगांव के झीगाहा का निवासी है 20 वर्षीय घायल नब्बू , परिजनों ने नब्बू को इलाज के लिए कराया भर्ती, बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा नब्बू का इलाज, जनपद के रामगांव थाना क्षेत्र का मामला
➡मेरठ- टेंट हाउस में अचानक लगी भीषण आग, आग से लाखों का सामान जलकर राख, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग, हादसे में कोई भी जनहानि की सूचना नहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया, थाना भावनपुर क्षेत्र इलाके में पचपेड़ा गांव की घटना
➡बहराइच- प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर FIR दर्ज, शारीरिक शोषण के मामले में दर्ज हुआ है मामला, मेडिकल की छात्रा ने प्रधानाध्यापक पर दर्ज कराई FIR, बाराबंकी जनपद का निवासी है आरोपी प्रधानाध्यापक उमाशंकर, नान-पारा के ग्राम सरैया स्थित विद्यालय में आरोपी है कार्यरत, अपने निजी आवास पर शारीरिक शोषण करने का आरोप, जनपद के कोतवाली नान-पारा में FIR दर्ज
➡कानपुर- कश्मीर घाटी के पहलगाम में आतंकी हमले का मामला, हमले में कानपुर निवासी पर्यटक को लगी गोली, शुभम अपनी पत्नी एशान्या के साथ कश्मीर घूमने गए थे , आतंकी हमले में गोली लगने से गंभीर घायल हुए, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कश्मीर के अस्पताल में भेजा, कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की हुई मौत, महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर इलाके के हैं निवासी
➡बुलंदशहर- सिर पर प्रहार कर युवक की निर्मम हत्या, मामले में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल, चमन विहार कॉलोनी में था देवी मां का जागरण , अनुज, शोभित और शिवम देखने गए थे जागरण, ई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू, तीसरे युवक शिवम की पुलिस कर रही तलाश, घायल शोभित को चिकित्सकों ने किया हायर सेंटर रेफर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खुर्जा कोतवाली नगर कालिंद्री कुंज का मामला
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में घर से दो सगी बहनें लापता, 36 घण्टे बाद भी नहीं लगा दोनों बहनों का सुराग, इंटर मीडिएट की छात्रा हैं दोनों सगी बहने, परिजनो ने अनहोनी की जताई आशंका, थाने में पीड़ित परिवार ने की लिखित शिकायत, शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, बछरावां थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव का मामला
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, राजकीय क्रांति दिवस मेले में शामिल होंगे सीएम, आज सुबह 11.30 बजे पीठसैंण गढ़वाल में कार्यक्रम, स्वतंत्रता सेनानी वीर चंद्र सिंह की स्मृति में कार्यक्रम, 1 बजे ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण करेंगे, हरिद्वार व ऋषिकेश के लिए ट्रैक का लोकार्पण करेंगे, काशीपुर में निशुल्क एंबुलेंस का फ्लैग ऑफ करेंगे सीएम
➡नई दिल्ली- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, अमेरिका के राष्ट्रपति ने आतंकी हमले की निंदा की, आतंक के खिलाफ हम भारत के साथ- ट्रंप, मुश्किल के वक्त हम भारत के साथ- डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति ने आतंकी हमले की निंदा की, ईरान ने भी आतंकी हमले की निंदा की, इटली के पीएम ने भी आतंकी हमले की निंदा की
➡दिल्ली- नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज करेंगे प्रेसवार्ता, दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, केपीसीसी कार्यालय, क्वींस रोड, बेंगलुरु में आयोजन, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और सांसद नसीर हुसैन रहेंगे मौजूद
➡जम्मू कश्मीर- पहलगाम आतंकी हमले की जांच तेज , आज NIA आतंकी हमले की जांच शुरू होगी, NIA की टीम आज बैसरन घाटी पहुंचेगी, हमले में 26 लोगों की मौत, 13 घायल, हमले में 2 विदेशी नागरिकों की भी मौत
➡जम्मू कश्मीर- पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ी खबर, नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की ली जान, 26 साल के जवान की 6 दिन पहले ही हुई थी शादी , शादी के बाद हनीमून मनाने कश्मीर के पहलगाम गए थे, मुस्लिम आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोलियों से भूना
—————————————————–
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*