लखनऊ23अगस्त25*राजधानी लखनऊ में नियम को तार तार करता परिवहन विभाग का परिवर्तन दल,
*लखनऊ: एक तरफ परिवहन विभाग का परिवर्तन दल दिखा नियम विरोधी, वहीं दूसरी ओर सड़क पर उतरे हैं नियम का पाठ पढ़ाने*
*बिना नेम प्लेट के परिवहन विभाग के सिपाहीगण, करते दिखे चेकिंग*
राजधानी लखनऊ में नियम को तार तार करता परिवहन विभाग का परिवर्तन दल, नियम का पाठ पढ़ाने, सड़कों पर दिखे चेकिंग अभियान चलाते हुए….
लखनऊ परिवहन पीटीओ आभा की चैकिंग में किसी भी सिपाही की वर्दी पर नेम प्लैट नहीं था। क्या इन पर नियम लागू नहीं होता….?
*क्या बगैर नेम प्लेट, एक्शन शूज और सैंडिल पहन कर, चैकिंग अभियान चलाया जा सकता है…?*
शनिवार के दिन राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में चेकिंग अभियान चलाकर अवैध, कागज़ों की जांच एवं ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने उतरा था RTO दस्ता, पर खुद नियम विरोधी दिखा। बिना नेम प्लेट खूब इज़्ज़त बटोर रहा था परिवहन विभाग का परिवर्तन दल….
जहां एक तरफ मंत्री दयाशंकर सिंह, परिवहन के कार्य की सराहना करते नहीं थकते, वहीं सड़कों पर खूब इज़्ज़त बटोर रहा है परिवहन….
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग