लखनऊ22मई2023*ऐसा भी एक हॉस्पिटल, जहाँ मरे हुए मरीज को ब्लड चढ़ाने की डिमांड की जा रही।
लखनऊ से मनीष सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
प्रदेश की राजधानी लखनऊ की नाक के नीचे इंदिरा नगर स्थिति शेखर हॉस्पिटल का यह मामला बताया जा रहा है यह वायरल वीडियो है और इसमें मरे हुए मरीज को ब्लड चढ़ाने की डिमांड बताई जा रही है मरीज के तीमारदार को! ऐसा सिर्फ लखनऊ के ही हॉस्पिटल में नहीं हो रहा है प्रयागराज में भी तमाम ऐसे छुटभैया छोटे-मोटे हॉस्पिटल हैं जिनमें इस तरह का काम किया जाता है सिर्फ और सिर्फ कमाई के लिए और इन हॉस्पिटलों को लाइसेंस सीएमओ के यहाँ से जारी होता है और यह तक नहीं देखा जाता कि हॉस्पिटल चलाने वाले के पास डिग्री डिप्लोमा है कि नहीं वह डॉक्टर है कि नहीं और ऐसा सिर्फ और सिर्फ पैसों के लालच में जो कि सरासर ग़लत है और अन्याय है जनता के साथ ऐसे अस्पताल शहर के हर गली मुहल्ले में कुकुरमुत्ते की तरह खुले हुए हैं और बकायदा सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल से बड़े-बड़े डॉक्टरों को मोटी फीस देकर यह अपने यहाँ बुलाते भी हैं वो भी किराए पर ऐसे अस्पतालों को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जानी चाहिए ये सीधे तौर पर लोगों की जान से खिलवाड़ करने जैसा ही है*
More Stories
*पुणे 07जुलाई25*में 16 करोड़ की संपत्ति, विदेश से फंडिंग, 18 सदस्यीय गिरोह सक्रिय..!*
*महाराष्ट्र07जुलाई25*के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव दिखने से हड़कंप मच गया है..!*
*बिहार07जुलाई25*घोषणा करता हूं कि बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा..!*