लखनऊ21सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रदेश की खास ख़बरे
[21/09, 19:24] +91 82734 38643: नोयडा में 100 मीटर लंबी दीवार गिरने से 4 की मौत,मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है,सेक्टर 21 जलवायु विहार को कवर करती है दीवार,क़रीब 25 साल पुरानी है दीवार::फैसल खान
[21/09, 19:24] +91 82734 38643: नई दिल्ली
IAS अधिकारी शाह फैसल ने धारा 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ली
शाह फैसल ने पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन सरकार ने उनके इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था
IAS अधिकारी शाह फैसल को इस साल अप्रैल में सेवा में बहाल किया गया था
[21/09, 19:24] +91 82734 38643: लखनऊ
ओमैक्स टॉवर से मासूम बच्ची गिरी
मासूम की दर्दनाक मौत,18 वें माले से सीड़ियो के बीच से ग्राउंड फ्लोर पर गिरी,शहीद पथ पर है ओमैक्स टॉवर,सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला
[21/09, 19:24] +91 82734 38643: *CM योगी/विधानसभा में..*
नेता प्रतिपक्ष जैसा बोल रहे थे,ऐसा लगा ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’..
इस प्रदेश में 4 बार समाजवादी सरकार रही है
आंकड़ों में दर्ज है एनीमिया, मातृ शिशु दर में वृद्धि हुई है
गोरखपुर की बात बोल रहे थे तो बोलते बोलते ऐसा बोल गए कि जनता जनार्दन ने उनके सपने को तार-तार कर दिया
ये मौसम इंसेफलाइटिस की वजह से एक डर व्याप्त रहता था,1200,1500 मौतें होती थी,जनपदो की मौतें अलग होती थी
ये डबल इंजन की सरकार का ही परिणाम है कि आज इंसेफलाइटिस से मौतें ज़ीरो स्तर पर पहुंच गई हैं
[21/09, 19:24] +91 82734 38643: *ब्रेकिंग न्यूज़* नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव. 10 अगस्त को आया था हार्ट अटैक. दिल्ली के AIIMS में थे भर्ती. 58 साल की उम्र में हुआ निधन.
#RIP
[21/09, 19:24] +91 82734 38643: अगर आप संरक्षण नही देंगें तो क्या रास्ता बचेगा
सरकार की तरफ से परेशान किया का रहा है मुक़दमे लिखे जा रहे हैं – अखिलेश यादव सदन में
[21/09, 19:24] +91 82734 38643: सदन में सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह बोले
जो हो रहा है, ठीक नही हो रहा है
ग़लत परम्परा पड़ रही
आज़म खान कोई अपराधी नही
कई पदों पर रहे हैं
अपनी हुकूमत के ख़िलाफ़ भी वो बोलते थे
ओम प्रकाश सिंह ने विधान सभा अध्यक्ष से व्यवस्था देने की मांग की
[21/09, 19:24] +91 82734 38643: सपा विधायक व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने सदन में विधायक मोहम्मद आज़म खान का मुद्दा उठाया
कहा रोज़ फ़र्ज़ी मुक़दमे लिखे जा रहे है, 2 साल कोई इमरजेंसी में भी जेल नही रहा, किताब चोरी ईंट चोरी का मुक़दमा लिखा गया, अब मशीन के नाम पर खुदाई हो रही है। आज भी फ़ोर्स खड़ी
आज़म खान को ऐसे जेल रखा गया जैसे अंग्रेज़ काली कोठरी में रखा
मौलाना अली जौहर यूनिवर्सिटी अच्छी यूनिवर्सिटी है, हम उद्घाटन में गए थे
अब बहुत हो गया, 2 साल से ज़्यादा जेल रखा गया
संसदीय कार्य मन्त्री को हस्तक्षेप करिए
आज़म खान एमपी रहे, राज्य सभा सदस्य रहे और 9 बार विधायक रहे
विधान सभा अध्यक्ष से हस्तक्षेप की माँग
कहा मुक़दमे फ़र्ज़ी लिखने बन्द हों
इस मामले पर चर्चा कराई जाए
[21/09, 19:25] +91 82734 38643: सदन से सपा का वाक आऊट
सदन में ज़बरदस्त हंगामा
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोल रहे थे, टोका टाकी को लेकर हुआ हंगामा
[21/09, 19:25] +91 82734 38643: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हम मदरसा सर्वे के खिलाफ हैं,
सरकार पूरे प्रदेश को हिन्दू-मुसलमान में उलझाना चाहती है,
मदरसों का जो सर्वे सरकार करा रही है समाजवादी पार्टी उसके खिलाफ है,
क्या सरकार बताएगी की 1 ट्रिलियन की इकॉनमी मदरसा के सर्वे से आएगी ?
क्या मदरसों के सर्वे से ही 1 ट्रिलियन इकॉनमी आएगी-अखिलेश यादव ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा