January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ21फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज सुबह से अब तक की महत्वपूर्ण खबरें✍️*

लखनऊ21फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज सुबह से अब तक की महत्वपूर्ण खबरें✍️*

लखनऊ21फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज सुबह से अब तक की महत्वपूर्ण खबरें✍️*

 

*✡️💁🏻‍♂️दिल्ली CM ने कैबिनेट के साथ यमुना आरती की, पहले दिन आयुष्मान योजना को मंजूरी; यूपी में 92 हजार नौकरियां, छात्राओं को स्कूटी*

*✡️💁🏻‍♂️हिमालय पर 100km की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन:* 16 टनल, 35 ब्रिज; 2027 तक चारों धाम तक पहुंच जाएगी रेल लाइन

*✡️💁🏻‍♂️महाकुंभ में आखिरी वीकेंड पर आज से फिर भीड़:* योगी के निर्देशों के बावजूद लोग 10km तक पैदल चलने को मजबूर; प्रयागराज में व्हीकल एंट्री बंद

*✡️💁🏻‍♂️अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दिया बड़ा बयान- भारत में ‘किसी और’ को चुनाव जिताना चाहते थे बाइडेन, वोटर टर्नआउट के नाम पर ₹182 करोड़ के फंड दिए*

*✡️💁🏻‍♂️क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का तलाक हुआ:* 18 महीने से अलग रह रहे थे; दिसंबर 2020 में हुई थी शादी

*✡️💁🏻‍♂️दहेज के लिए महिला को भूसे के ढेर में जलाया:* पिता को फोन कर कहा था-आज मुझे मार डालेंगे; बड़ी बहन बोलीं-मुझे भी मारने आए थे

*✡️💁🏻‍♂️फर्जी डॉक्युमेंट से नौकरी, 60-महीने से सैलरी ले रहे पीटीआई:* 7 साल पुरानी इस भर्ती में भी फर्जीवाड़ा, यूनिवर्सिटी खुलने से दो साल पहले की डिग्री

*✡️💁🏻‍♂️दिल्ली में आतिशी-पूर्व मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ हटाए गए:* मुख्यमंत्री की आज अफसरों के साथ मीटिंग, 24 फरवरी से विधानसभा का सत्र

*✡️💁🏻‍♂️ऑनलाइन जॉब के चक्कर में फोटोग्राफर ने गंवाए 7.20 लाख:* ठगों ने परमानेंट कस्टमर बनाने का झांसा दिया, फिर निवेश का लालच देकर वसूले रुपए

*✡️💁🏻‍♂️महाकुंभ जा रही महिला का सिर कटकर सड़क पर गिरा:* वाराणसी में खड़े ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी सहित 6 की मौत

*✡️💁🏻‍♂️प्रेमिका से मिलने पहुंचा BPSC टीचर, ग्रामीणों ने कराई शादी:* 10 महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग, पुलिस ने इकरारनामा कराकर छोड़ा।

कुछ लोगों ने महाकुंभ में सड़कें बंद और जाम देखा।
कुछ लोगों ने महाकुंभ में अध्यात्म और दिव्यता देखी।
कुछ लोगों ने महाकुंभ में अपने माता-पिता और अपने सपनों को पूरा होते देखा।

लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि कैसे मेरे इतने छोटे से शहर प्रयागराज में लगभग आधे भारत के लोगों के लिए बिजली, पानी, रहने, खाने आदि की सफल व्यवस्था की गई।

लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि 50 करोड़ हिंदुओं में से किसी ने भी किसी के भोजन या चाय में थूक नहीं डाला।

लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि 50 करोड़ हिंदुओं में से किसी ने भी किसी अन्य धर्म के अस्तित्व को चुनौती नहीं दी, न ही किसी के नरसंहार का आह्वान किया।

लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि 50 करोड़ हिंदुओं में से किसी ने भी सड़कों, ट्रेनों या रेलवे स्टेशनों पर पूजा नहीं की, जिससे दूसरों को असुविधा होती।

लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि महाकुंभ में कोई अलग घाट दलितों, ब्राह्मणों, जाटों या अग्रवालों के लिए नहीं था। सभी हिंदुओं ने साथ में स्नान किया, और हर हिंदू को जातिवाद से परे समान रूप से सम्मान मिला।

लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि 50 करोड़ हिंदुओं में से कोई भी भूखा नहीं सोया।