July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ21अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ21अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ21अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*===============================*

*1* पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन, वेटिकन सिटी में ली आखिरी सांस

*2* करुणा-विनम्रता के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा’, PM मोदी ने पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि

*3* पीएम मोदी ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए दिए अवॉर्ड, समग्र विकास और नवाचारों पर ई-बुक जारी की

*4* नागरिक देवो भव’, सिविल सर्विसेज डे पर PM मोदी का नौकरशाहों को संदेश, कहा-गरीब आपकी पहली प्राथमिकता

*5* पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में भारत धीमी गति के परिवर्तन से आगे बढ़कर अब प्रभावशाली बदलाव देख रहा है। उन्होंने कहा, ‘भारत शासन, पारदर्शिता और नवोन्मेष में नए मानक स्थापित कर रहा है।’मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी के युग में शासन का मतलब प्रणाली का प्रबंधन करने से नहीं है, बल्कि इसका तात्पर्य संभावनाओं को बढ़ाना है

*6* पीएम मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले मैंने लाल किले से कहा था कि आज के भारत को आने वाले 1 हजार साल की नींव को मजबूत करना है। एक हिसाब से देखें तो 1 हजार साल की सहस्त्राब्दी में पहले 25 साल बीत गए हैं। ये नई शताब्दी का 25वां साल है और नई सहस्त्राब्दी का भी 25वां साल है। हम आज जिन नीतियों पर काम कर रहे हैं, जो निर्णय ले रहे हैं, वो 1 हजार साल का भविष्य तय करने वाले हैं।

*7* अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने परिवार संग दिल्ली का अक्षरधाम देखा, आज शाम PM मोदी डिनर होस्ट करेंगे, पत्नी-बच्चों के साथ 4 दिन के भारत दौरे पर

*8* राहुल अमेरिका में बोले- चुनाव में गड़बड़ी साफ दिख रही, सवाल उठाया- महाराष्ट्र में शाम 5:30 से 7:30 के बीच 65 लाख वोट कैसे पड़े

*9* राहुल गांधी ने कहा- “हमारे लिए यह बिल्कुल स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है। मैंने यह कई बार कहा है… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में वयस्कों की संख्या से ज़्यादा लोगों ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया

*10* विदेशी धरती पर देश का अपमान करना राहुल की पुरानी आदत’, कांग्रेस सांसद पर भड़की भाजपा

*11* सुप्रीम कोर्ट बोला- अवमानना याचिका के लिए हमारी जरूरत नहीं, अटॉर्नी जनरल से मंजूरी लीजिए; भाजपा सांसद ने कोर्ट और CJI पर टिप्पणी की थी

*12* थोपी नहीं जाएगी हिंदी लेकिन अंग्रेजी से इतना प्यार क्यों, भाषा विवाद के बीच बोले देवेंद्र फडणवीस

*13* दिल्ली में अब हर जगह BJP का होगा राज! CM के बाद मेयर भी बनना तय; चुनाव से हटी केजरीवाल की AAP

*14* कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा आरोप, मिर्च पाउडर फेंककर बांधा और चाकू मारा, बेटे ने बताया- मां को 12 साल से सिजोफ्रेनिया

*15* प्लेऑफ की राह में अहम मुकाबला आज, टॉप पर काबिज गुजरात का छठे स्थान पर मौजूद कोलकाता से सामना, दोनों का पलड़ा बराबर

*16* सेंसेक्स 855 अंक चढ़कर 79,408 पर बंद, निफ्टी में भी 273 अंक की तेजी रही, IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त

*17* सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, ₹96,587 पर पहुंचा, 24 कैरेट के दाम एक दिन में ₹1,677 बढ़े, शादी सीजन में कीमतों में उछाल
*=============================*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.