बिग ब्रेकिंग
लखनऊ21अगस्त*साधु संतो ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ 5 कालिदास आवास पे की शिष्टाचार मुलाकात।
रामनगरी अयोध्या से पहुंचे साधु संतो ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ 5 कालिदास आवास पे की शिष्टाचार मुलाकात।
मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास व अयोध्या के नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता की अगुवाई में पहुंचे थे अयोध्या के दर्जनभर संत- महंत। साधु संतो की मांग पर मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन जगतगुरु रामानंदाचार्य के नाम से बनाया जाएगा गेट व मुख्य मार्ग। मठ मंदिरों के टैक्स की लगातार आ रही नोटिस को लेकर मुख्यमंत्री ने कसे नगर निगम के अधिकारियों के पेंच। जिले के अफसरों को संतो के प्रति उदार रवैया ना रखने पर मुख्यमंत्री करेगे निलंबन की कार्रवाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा अयोध्या के लिए बजट की नहीं है कोई समस्या। अयोध्या के विकास मे सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने साधु- संतो से मांगा सहयोग। कहा मार्ग चौड़ीकरण में 12 सौ करोड़ के प्रोजेक्ट में 900 करोड़ रुपए हाल में ही हुआ है पास। संतो को परेशान कर रहे अपराधियों के संबंध में मुख्यमंत्री के पास पहुंचने से पूर्व ही अयोध्या जनपद के अधिकारियों ने संतों को किया था आश्वस्त, मन्दिर मे कब्जा करने की फिराक मे लगे अपराधियों के विरुद्ध बहुत जल्द ही होगी बड़ी कार्रवाई।प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से श्री राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, महंत मैथली रमण शरण, महंत गौरी शंकर दास, महंत रामदास नाका हनुमानगढ़ी, महंत शशिकांत दास, महंत मिथिलेश नंदनी शरण, महंत मनीष दास, महंत गिरीश दास, महंत जनार्दन दास सहित अन्य संत रहे शामिल।
?
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा