लखनऊ20सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*===============================*
*1* पीएम मोदी बोले- हमारा सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर निर्भरता, यह आत्मसम्मान को चोट पहुंचाता है; 100 दुखों की एक दवा आत्मनिर्भर भारत
*2* पीएम मोदी ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का इनॉगरेशन किया, यह देश का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल, एक साथ 5 क्रूज पार्क होंगे; हर साल 10 लाख टूरिस्ट आएंगे
*3* ‘सबसे बड़ा दुश्मन निर्भरता’, टैरिफ विवाद और H-1B वीजा में बदलाव के बीच PM मोदी का ट्रंप को सीधा मैसेज!
*4* अमेरिका H-1B वीजा के लिए ₹88 लाख वसूलेगा, 6 साल का खर्च 50 गुना बढ़ा, 3 लाख भारतीयों पर असर
*5* अमेरिका H-1B वीजा फीस बढ़ी, राहुल बोले- भारतीय पीएम कमजोर, खड़गे ने कहा- मोदी-मोदी का नारा लगवाना विदेश नीति नहीं; इससे हर भारतीय दुखी
*6* राहुल बोले- मोदी ने वोट चुराकर कर सत्ता हासिल की, हमारे पास पुख्ता सबूत, जल्द हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे; चुनाव आयुक्त वोट चोरों को बचा रहे
*7* मिग-21 फाइटर जेट 26 सितंबर को रिटायर होगा, 62 साल पहले एयरफोर्स में शामिल हुआ था, 3 जंग में शामिल रहा; अब तक 400 क्रैश
*8* GST 2.0; दाम नहीं घटाए तो दुकानदार पर एक्शन, जीएसटी विभाग के अफसर बाजारों में औचक निरीक्षण करेंगे, 22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम
*9* 22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, इन सुधारों से करीब दो लाख करोड़ रुपये जनता के हाथों में बचेंगे, जिससे आमदनी और घरेलू खपत में बढ़ोतरी होगी।
*10* PM के एडवाइजर बोले- विकसित भारत में ज्यूडिशियल सिस्टम बाधा, माई लॉर्ड शब्द अंग्रेजों ने दिया, इसे बदलना चाहिए; कोर्ट में महीनों तक छुट्टी गलत
*11* ‘आतंक नहीं, भरोसे पर टिका होता है सहयोग’, सिंधु जल संधि को लेकर UN में भारत ने PAK को फटकारा
*12* बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट: घनसोली सुरंग निर्माण में बड़ी सफलता, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रहे मौजूद
*13* मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत 4.88 किलोमीटर लंबी शिल्फाता-घनसोली सुरंग के निर्माण की दिशा में शनिवार सुबह कामयाबी मिली। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने यह जानकारी दी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घनसोली शाफ्ट पर मौजूद थे, जब नियंत्रित विस्फोट के जरिए यह सफलता हासिल की गई
*14* आर्थिक सलाहकार की तरफ से लोक उद्यम विभाग (डीपीई) को कहा गया है कि केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में दीवाली और दूसरे त्योहारों पर गिफ्ट देने की प्रथा पर रोक लगाई जाए। गिफ्ट से सरकारी खर्च बढ़ता है।
*15* ’24 घंटे में US वापस लौटो’, H1-B वीजा होल्डर्स को अमेजन, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने भेजा ईमेल
*===============================*
[20/09, 5:20 pm] +91 87380 48060: बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता, विभाग में आंकड़े सही नहीं दिए जाते- अखिलेश, ‘वन विभाग का कहना दो सौ करोड़ पेड़ लगा चुके’, ‘पीलीभीत, बहराइच, बिजनौर में तेंदुए, बाघ के हमले, जानवरों के हमलों में लगातार मौत की खबरें- अखिलेश, इनमें जान गंवाने वाले ज्यादातर PDA परिवार के- अखिलेश, मरने वाले PDA के इसलिए सरकार मदद नहीं कर रही- अखिलेश, अब तो हमारी राजधानी भी सुरक्षित नहीं रही- अखिलेश, खड़ी फसलों को जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं- अखिलेश, BJP सरकार में सांडों के सीढ़ियां चढ़ने की प्रतियोगिता- अखिलेश, राजस्थान का सांड 60 फीट की टंकी पर चढ़ गया- अखिले, यूपी का सांड कितनी ऊंचाई पर चढ़ेगा ये देखा जा रहा- अखिलेश, बड़े बड़े IAS को छुट्टा जानवरों से बचाव का जिम्मा- अखिलेश, सरकार के पास इस समस्या का कोई समाधान नहीं-अखिलेश, आवारा जानवरों का मुद्दा बड़ा बनता जा रहा है- अखिलेश, गौशाला में भी गौमाता की जान जा रही है- अखिलेश यादव, जेसीबी से गौमाता को वहीं दफना दिया जा रहा है- अखिलेश
भाजपा सरकार में लखनऊ के हर तालाब पर बिल्डिंग- अखिलेश, लखनऊ में तालाबों पर कब्जा कर भूमाफियाओं को दिए-अखिलेश, सरकार में वन विभाग लूट रहा है, गोरखधंधा चल रहा-अखिलेश, ये सरकार केवल दिखावटी निर्णय ले रही है- अखिलेश यादव, सरकार मुआवजा देकर पलड़ा झाड़ लेती है- अखिलेश यादव
➡लखनऊ-सीएम योगी पर बनी फिल्म पर बोले अखिलेश यादव, सीएम योगी से पहले ही फिल्म फ्लॉप हो गई- अखिलेश , फिल्म में बीप वाले डायलॉग है या ओरिजिनल- अखिलेश, फिल्म में मुकदमा वापस वाला सीन है या नहीं- अखिलेश, फिल्म में कार पलटने वाले सीन हैं कि नहीं- अखिलेश, फिल्म में बुलडोजर का स्टंट है कि नहीं- अखिलेश यादव, आपस की लड़ाई का क्लाइमैक्स वगैरह है कि नहीं- अखिलेश, डिप्टी CM के परदे के पीछे वाले डायलॉग हैं कि नहीं- अखिलेश
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हमला, एनकाउंटर दिखावा है – अखिलेश यादव, ‘हज़ारों एनकाउंटर हुए, लेकिन बदमाश बरेली कैसे पहुंचे?’, गोरखपुर में तस्करी में युवक की जान गई- अखिलेश, ‘युवक की जान गई ये है कानून-व्यवस्था की सच्चाई’, अपराधी का माफ़ी वाला बयान भी स्क्रिप्टेड है-अखिलेश
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, दिशा पाटनी के घर फायरिंग पर बोले, ‘सुनने में आया कि कई हजार एनकाउंटर हुए’, अगर एनकाउंटर से लॉ एंड ऑर्डर सही होता-अखिलेश, तो बदमाश बरेली कैसे आते- अखिलेश यादव, बदमाश गोरखपुर में तस्करी कैसे करते-अखिलेश , एनकाउंटर दिखावा है- अखिलेश यादव, अपराधी का माफी वाला बयान स्क्रिप्टेड- अखिलेश
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, H1B वीज़ा, विदेश नीति पर भी साधा निशाना, सपा ही IT कंपनियां यूपी लाई थी- अखिलेश यादव, सपा ने युवाओं को लैपटॉप दिया- अखिलेश यादव, आज विदेश नीति कमजोर- अखिलेश यादव, तेल तक के लिए दूसरे देशों पर निर्भर- अखिलेश
➡लखनऊ -एलडीए ने जारी किया नया आदेश, 7.5 मीटर चौड़ी सड़कों पर नक्शे होंगे पास, आर्किटेक्ट्स को मिला बड़ा अधिकार, अब आर्किटेक्ट खुद करेंगे सड़क सत्यापन, LDA की योजनाओं में साइट प्लान की जरूरत खत्म, विभाग खुद करेगा कार्रवाई, मैकेनाइज्ड पार्किंग पर भी नक्शा होगा स्वीकृत, तीसरी बार आपत्ति सुधार न करने पर आवेदन निरस्त, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने दी जानकारी..
➡लखनऊ-मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पदभार ग्रहण किया, स्टाफ अफसरों ने पुष्प गुक्ष देकर स्वागत किया , मंडलायुक्त ने कार्यालय का निरीक्षण भी किया, मीडिया से बात करते हुए विजय विश्वास पंत ने कहा , मुख्यमंत्री के विजन पर काम करेंगे- विजय विश्वास पंत, समस्याओं का समय रहते समाधान होगा-मंडलायुक्त, नवनियुक्त मंडलायुक्त ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कहा, ‘सीपी से बातचीत कर ट्रैफिक व्यवस्था पर चर्चा करेंगे’
➡लखनऊ के पलासियो मॉल में गोली चली, बाउंसर से विवाद के बाद की गई फायरिंग, पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया, महिला समेत 4 आरोपी पुलिस हिरासत में, घटना पर सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, बाउंसर की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच, सुशांत गोल्फ सिटी स्थित पलासियो मॉल की घटना
➡सोनभद्र-स्वर्ण जयंती चौक पर वकीलों का जोरदार प्रदर्शन, वाराणसी में वकीलों के साथ हुई बर्बरता का किया विरोध, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की, शासन,प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का लगाया आरोप
➡एटा -बहू से दुष्कर्म करने का मामला, आरोपी ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़िता ने ससुर पर दर्ज कराई थी FIR,जलेसर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡लखीमपुर-दलित किशोर को सड़क पर जूतों से पीटने का मामला, जूतों से पीटने वाला मोहम्मदी इंस्पेक्टर हटाए गए, इंद्रजीत सिंह ने दलित किशोर को सड़क पर पीटा था, सड़क पर शव रखने को लेकर बूट से पिटाई की थी, SP ने हटाकर उनकी जगह उमेश चौरसिया को भेजा, दलित संगठन मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहा
➡कानपुर -कोहना थाने के सिपाही दीपक कुमार का नया वीडियो, शराब ठेके की कैंटीन में बोतल रखकर गाली-गलौज, गंगा बैराज स्थित कैंटीन में सिपाही ने गाली-गलौज की, सिपाही ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया था, बुधवार को आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में कराया था मुकदमा
➡प्रयागराज -मनचले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक पर महिलाओं से छेड़खानी करने का आरोप, महिलाओं ने कर्नलगंज थाने में की शिकायत, पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में किया चालान, कर्नलगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज -बच्चे को गन प्वाईंट पर बंधक बनाने का मामला, पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए मासूम बच्चे को बचाया, ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम को DGP करेंगे पुरस्कृत, ADG जोन ने टीम को दिया 50 हजार का पुरुस्कार
➡अलीगढ़-फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले 6 अरेस्ट, 16 राज्यों में 597 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, गैंग के 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, प्रधान, सचिव की सरकारी आईडी हैक करते थे, आईडी हैक कर बनाते थे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 5 लैपटॉप, 13 फोन, 976 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिले, 5 आधार कार्ड और एक पैन भी कार्ड किया बरामद, CRS पोर्टल की आईडी हैक कर करते थे जालसाजी, 16 राज्यों में 50 जिलों से ज्यादा जिलों में जालसाजी, पंचायत दताचोली के सचिव की गई थी आईडी हैक
➡रायबरेली -जिले में मिशन शक्ति के पांचवें चरण की हुई शुरुआत, कलेक्ट्रेट में किया गया सीएम के भाषण का लाइव प्रसारण , लाइव प्रसारण के दौरान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे मौजूद, नवरात्रि से पहले मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत, प्रदेश में 1663 ने मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे
➡सहारनपुर -रिश्वतखोरी पर एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई, जेई रविन्द्र श्रीवास्तव, मेट वैभव को 50 हजार लेते हुए अरेस्ट, थाना सदर बाजार लाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई, अचानक कार्रवाई से विकास प्राधिकरण कार्यालय में हड़कंप ,दोनों ने एक व्यक्ति से मांगे थे 1 लाख रूपए की रिश्वत, आधी रकम लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, विकास प्राधिकरण कार्यालय का मामला
➡अयोध्या-चुनावी बिगुल फूंकेगी आजाद समाज पार्टी, रविवार को होगा प्रबुद्धजन सम्मेलन, फारएवर लॉन में प्रबुद्धजन सम्मेलन होगा, प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी, सम्मेलन में सांसद चंद्रशेखर मुख्य अतिथि होंगे
➡मिर्जापुर-पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता से दुर्व्यहवार का आरोप, बैंक में चेकिंग के दौरान दुर्व्यहवार करने का आरोप, दारोगा सुनील राय गाड़ी में बैठाकर ले गए थाने, बीजेपी कार्यकर्ता थाने के गेट पर धरने पर बैठे, धरने की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, कटरा कोतवाली का मामला
➡बुलंदशहर-मिशन शक्ति फेज 5 का हुआ शुभारंभ, नगर कोतवाली में DM-SSP ने किया शुभारंभ, मिशन शक्ति केंद्र में सभी जरूरी इंतजाम किए गए, महिला सम्बन्धी समस्याओं के निदान में आएगी तेजी, मिशन शक्ति हेल्पलाइन से महिलाओं को मिलेगी मदद
➡आगरा -उद्यान विभाग कार्यालय पर किसानों का जनसैलाब, आलू बीज वितरण को लेकर लगी लंबी कतार, पंजीकरण फार्म लेने को किसानों में उत्साह, बढ़ती भीड़ संभालने पहुंची इलाका पुलिस कई प्रजाति के आलू बीज की किसानों ने की मांग, 5 अक्टूबर तक पंजीकरण-उद्यान अधिकारी
➡इटावा -PDA महापंचायत में पहुंचे शिवपाल यादव, शिवपाल यादव ने सरकार पर साधा निशाना…”भाजपा सरकार निकम्मी सरकार है, जनता की बात नहीं सुनती भाजपा सरकार, ‘जनता टैक्स भर्ती बिजली फिर भी सही नहीं’, सरकार हटाएंगे और वोट चोरी रोकेंगे, सरकार ने स्कूल बंद कर दिए, स्कूल की जगह शराब के ठेके खुलवा दिए, ‘सरकारी स्कूल में गरीबों के बच्चे नहीं पढ़ सकते’
➡मुरादाबाद -MDA का हैरान करने वाला कारनामा, अधिकारियों ने रेलवे की जमीन को ही बेच डाला, MDA ने एलॉट किए थे 123 EWS आवास, रेलवे की जमीन को रास्ता बताकर बेचे आवास, रेलवे के बाउंड्री बनवाने के बाद ठगी का अहसास, MDA द्वारा की गई ठगी के विरोध में सड़कों पर लोग, नगर विधायक रितेश गुप्ता भी मौके पर पहुंचे
➡रायबरेली-अवैध अतिक्रमण पर की जा रही कार्रवाई पर ब्रेक, नगरपालिका की कार्रवाई से नाराज सदर MLA, ठेले वालो का 500-500 का चालान काटने से नाराज, MLA अदिति सिंह ने जिम्मेदारों को लगाई फटकार, ईओ, पुलिस टीम की मौजूदगी में नाराज दिखी MLA, शहर कोतवाली क्षेत्र के राम कृपाल चौराहे के पास का मामला
➡गोरखपुर-अधिकारियों का इंतजार करते दिखे BJP पदाधिकारी, SSP कार्यालय पर जमीन पर बैठे चिरंजीव चौरसिया,BJP पिछड़ा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हैं चिरंजीव चौरसिया, UP राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य भी हैं चिरंजीव , मीडिया से बात करते भावुक हुए चिरंजीव चौरसिया, भूमाफिया ने मेरी दुकान बुलडोजर से गिरा दी, दुर्गा जायसवाल नाम के भूमाफिया ने दुकान गिरवाई, दुर्गाबाड़ी चौकी इंचार्ज की साठगांठ से गिरी दुकान, पुलिस ने FIR दर्ज की, कार्रवाई की बात कही है-
➡लखीमपुर खीरी -तिकुनिया हिंसा के गवाह को धमकाने का मामला, सिख समाज ने बैठक कर मामले की निंदा की, सिख धर्म से जुड़े गवाह को धमकाने की निंदा की, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की बात भी कही, मुख्य आरोपी मोनू के वकील पर कार्रवाई की मांग की, किसान संगठन भी इस मामले में साथ खड़े हैं
➡वाराणसी-पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों का पिंडदान, काशी के गंगा घाट पर किया गया तर्पण, मृतकों की आत्मा की शांति की कामना, पितृपक्ष में किया गया मृतकों का तर्पण, दशाश्वमेध घाट पर किया गया तर्पण
————————————————————————————
,
————————————————————————————-
शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-योगी सरकार दीपोत्सव-25 को सबसे भव्य बनाएगी, अयोध्या में 18 से 20 अक्टूबर तक दीपोत्सव-25, 45 मिनट का मल्टीमीडिया शो, दीपोत्सव-25 यादगार बनेगा, सबसे भव्य आयोजन बनाने के लिए तैयारियां तेज , पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी जानकारी, भगवान राम की अयोध्या वापसी को आधुनिक बनाएंगे, राम की पैड़ी पर शो प्रोजेक्शन मैपिंग, लेज़र इफेक्ट्स होंगे, आतिशबाज़ी, संगीत और कथावाचन किया जाएगा, भगवान राम की गाथा को किया जाएगा प्रदर्शित
➡लखनऊ-आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक, त्योहारों को लेकर मध्य जोन में पीस कमेटी की बैठक, डीसीपी सेंट्रल के साथ जोन के अधिकारी मौजूद रहे, नेशनल पीजी कॉलेज में हुई पीस कमेटी की बैठक
➡लखनऊ-सभी सरकारी कार्यालयों में लगे स्मार्ट मीट, ब्लाक स्तर के कार्यालयों में 45966 मीटर लगे, पूरे प्रदेश में लग चुके हैं 40 लाख से अधिक मीटर, स्मार्ट मीटर पूरी तरह सही, पारदर्शी एवं उपयोगी, जांच में शत प्रतिशत मीटर सही पाये गये है
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान, ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, अखिलेश जी आपको कभी सत्ता नहीं मिलेगी, सपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिला, सपा सरकार में गौ-माता को काटा जाता था,स्लाटर हाउस में गौ-माता को काटा जाता था, अवैध बूचड़खाने गौ हत्यारों के केंद्र बने हुए थे, सपा सरकार में अवैध बूचड़खानों को संरक्षण मिला, कसाइयों को सपा सरकार संरक्षण देती थी, गोरखपुर में रहीम को 24 घंटे में गिरफ्तार किया, हमारी सरकार में गोवंश सुरक्षित रह रहे हैं, उत्तर प्रदेश की पुलिस बदल चुकी है, यूपी में अपराधी विभिन्न जेलों में सड़ रहे हैं
➡लखनऊ-वाराणसी में अधिवक्ता व पुलिस के बीच विवाद का मामला, घटनाक्रम को लेकर बार काउंसिल ऑफ यूपी ने लिखा पत्र, उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र
➡लखनऊ-बनारस में वकीलों और पुलिस के विवाद का मामला, लखनऊ सेन्ट्रल बार ने भी सीएम योगी को लिखा पत्र, हाईकोर्ट के जज द्वारा कमेटी बनाकर जांच कराने का आग्रह
➡नोएडा -मिशन शक्ति अभियान के 5वें चरण का शुभारंभ, ऑफिस में महिलाओं को किया गया जागरूक, सेक्टर-108 पुलिस कमिश्नर ऑफिस में किया जागरूक, ऑनलाइन सीएम योगी ने महिलाओ को किया संबोधित, बेटियों के लिए काम कर रही सरकार
➡सोनभद्र-ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर, हादसे में बाइक सवार समेत 3 घायल, घायलों को CHC चोपन में कराया गया भर्ती, घायल बाइक सवार जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर, चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव की घटना
➡उन्नाव-राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा का बयान, मौलाना तौकीर रजा पर किया बड़ा पलटवार, देश का मुस्लिम मोदी के प्रति आश्वस्त, ‘आजादी के बाद से देश में मुस्लिम ज्यादा सुरक्षित’, ‘हिंदू व मुसलमान देखकर राशन नहीं दिया जा रहा’
➡अयोध्या -जहरखुरानी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, मनोज राना और रामनारायण गिरफ्तार हुए ,,दोनों से चोरी किया गया सामान बरामद, जनपद के तारून थाना क्षेत्र का मामला, एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी की दी जानकारी
➡वाराणसी -वकीलों और पुलिस के बीच विवाद का मामला, अजय राय ने पीएम मोदी को लिखा पत्र , वकील-पुलिस विवाद को रोकने की मांग, पुलिस पर वकीलों के उत्पीड़न का आरोप, केंद्र,राज्य सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग, आज न्यायिक कार्य से विरत थे वकील
➡मुज़फ्फरनगर -बीजेपी नेता की गाड़ी सीज करने पर हंगामा, कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी , आईपीएस सिदार्थ मिश्रा ने कराई थी गाड़ी सीज, बीजेपी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हंगामा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला
➡लखनऊ-गोपी,अंकुश की बहराइच में मौत का मामला, सरयू नदी पर नौका विहार के दौरान नाव पलटी थी, नाव पलटने से गोपी और अंकुश दर्दनाक मौत, पीड़ित परिजनों से मिलेंगे अजय राय, शाम 5 बजे पीड़ित परिजनों से मिलेंगे अजय राय, परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे, लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र के गोपी और अंकुश
➡मैनपुरी -कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, देश में नई शिक्षा नीति लागू हुई, सभी राज्य को सहयोग करना चाहिए, ‘पिछली सरकारें राष्ट्रीय हित में समझौता करती रही’, कांग्रेस की सोच हमेशा देश के खिलाफ रही
➡बिजनौर-सोशल मीडिया पर दबंग युवती का वीडियो वायरल, युवक के सिर पर पैर रखकर लाठी डंडों से पिटाई, बागपत का अमित ज्योति से आया था मिलने, इंस्टग्राम पर ज्योति की हुई थी अमित से दोस्ती, ज्योति और उसके साथियों ने युवक को पीटा था, एक महीने बाद भी युवक का नहीं चला पता, मारपीट के सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर, थाना चांदपुर क्षेत्र का मामला
➡झांसी स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन में पुनर्निर्माण, प्लेटफार्म नंबर-3 पर वॉशेबल एप्रन पुनर्निर्माण, 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक रेल यातायात प्रभावित
➡वाराणसी -प्राथमिक शिक्षक संघ नेतृत्व में शिक्षकों का प्रदर्शन, हजारों की संख्या में शिक्षक पहुंचे जिला मुख्यालय , टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, वाराणसी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ज्ञापन, पीएम और सीएम को संबोधित सौंपा ज्ञापन, टीईटी अनिवार्यता के आदेश वापसी की मांग
➡दिल्ली-केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा का बयान…”, विदेश मंत्रालय सभी चीजों को वॉच करता है, देश हित में जो होगा वह फैसला लिया जाएगा, राहुल गांधी के कमजोर पीएम वाले बयान पर बोले, ‘राहुल विदेश की धरती से देश को लेकर कुछ भी बोलते हैं’
➡वाराणसी-पुलिस, अधिवक्ताओं के बीच विवाद का मामला, अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ प्रदर्शन, अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन, हाथों में हथकड़ी, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, पुलिस अधिकारियों पर अधिवक्ताओं ने लगाया आरोप, अधिकारियों पर लगाया विवाद बढ़ाए जाने का आरोप, शासन से उच्चस्तरीय जांच कर विवाद सुलझाने की मांग
➡झांसी-CM ने लखनऊ से किया ‘मिशन शक्ति 5.0’ का शुभारंभ, नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन, साथ ही SOP पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार से सीधा प्रसारण, महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण को लेकर किया जागरूक, IG झांसी आकाश कुलहरि, SSP बीबीजीटीएस मूर्ति रहे मौजूद
➡बुलंदशहर-फ़ूड सेफ्टी विभाग ने रेड में पकड़ा नकली नमक, 935 पैकेट फ़ूड सेफ्टी विभाग ने किए बरामद, लोकल नमक को टाटा सॉल्ट के नाम से पैक किया, टाटा कम्पनी के कर्मचारियों ने केस दर्ज कराया , पवन सिंघल, प्रेमचंद के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में केस, गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में छापेमारी
➡रामपुर -आज़म और आजम के अधिवक्ता ने कोर्ट में की बहस, शत्रु संपत्ति केस में 1 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई, MP-MLA कोर्ट में VC के माध्यम से आजम हुए पेश, आज सीतापुर जिला जेल से VC के माध्यम से हुए पेश, केस में 420, 468, 471 धारा बढ़ाने पर हुई बहस, कोर्ट अब 1 अक्टूबर 2025 को सुनवाई करेगा
➡सहारनपुर -SSP कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार , दबंगों पर बेटे की पिटाई का आरोप, घर में घुसकर दोबारा परिवार को पीटा, ऋतिक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, थाने में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, ‘आरोपी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे’, थाना गागलहेडी के गांव खतौली गुर्जर का मामला
➡देवरिया-5 वर्षीय बच्ची प्रिया यादव लापता, घर से खेलने के लिए निकली थी मासूम , खोजबीन के बाद पुलिस में दर्ज करायी गुमशुदगी, पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी, तरकुलवा थानाक्षेत्र के वरवासेमरा की घटना
➡इटावा -मिशन शक्ति फेज 5.0 का हुआ शुभारंभ, नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन को लेकर संदेश, SOP पुस्तिकाओं का विमोचन व लाभार्थियों से संवाद, मिशन शक्ति केंद्र में सभी जरूरी इंतजाम किए गए, महिला सम्बन्धी समस्याओं के निदान में आएगी तेजी, इटावा पुलिस लाइन में DM-SSP ने किया शुभारंभ
➡सोनभद्र-बोलेरो में सवार प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म, महिला ने नवजात को खेत में दफनाया, नवजात के जन्म के बाद खेत में दफनाया, बोलेरो में महिला के साथ अन्य लोग थे सवार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा क्षेत्र की घटना
➡इटावा-आंगनबाड़ी, स्कूल परिसर में भरा पानी, पानी भरने से छात्रों,स्टाफ के लोगों को खतरा, पानी भरने से डेंगू जैसी बीमारी फैलने का भी डर, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार, मुहम्मदपुर प्राथमिक विद्यालय में भरा पानी, जसवंतनगर तहसील क्षेत्र का मामला
➡संभल-शारिक साटा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, संभल हिंसा के मामले में वांटेड चल रहा शारिक, शारिक की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी, शारिक 2020 में फर्जी पासपोर्ट से दुबई भाग गया था, मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा में 4 की मौत हुई थी
➡चित्रकूट -गांजा तस्करों को 20- 20 साल की सजा, जज रवि कुमार ने सुनाई तस्करों को सजा, अभिमन्यु,सुरेश कुमार, शिवकुमार यादव को सजा, अजीमुल हक अंसारी और प्रदीप को हुई सजा, 56 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ हुए थे अरेस्ट, कर्वी कोतवाली अंतर्गत का मामला
➡हापुड़-पत्नी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार, पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार किया, पत्नी का गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट, नीद की गोलियां खिलाने के बाद की थी हत्या, हत्या कर शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंका था, थाना सिंभावली पुलिस ने हत्यारे को अरेस्ट किया
➡रायबरेली-साइबर क्राइम पुलिस टीम को कामयाबी, ठगी के लाखों रुपए खाते में कराये गए वापस, ऑनलाइन ठगी के रुपए खाते में कराए वापस, दर्जनों लोगों के खाते में वापस कराए रुपए, लगभग 11 लाख रुपए कराए गए वापस, रायबरेली पुलिस की मदद से रुपए वापस
➡मुजफ्फरनगर -वाहनों पर लगी लाल-नीली लाइट,हूटर पर एक्शन, पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार को किया सीज, एक्सेसरीज दुकान से भारी मात्रा में लाइट,हूटर मिले, पुलिस ने दुकान मालिक को दी सख्त चेतावनी, वाहनों पर लाल-नीली लाइट-हूटर न लगाए-पुलिस, सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
➡आगरा -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगरा पहुंचे, पदाधिकारी,जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक , विकास कार्यों को लेकर सीडीओ कार्यालय में बैठक, अधिकारियों के साथ सीडीओ कार्यालय में बैठक जारी, बैठक में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष मौजूद, अहम माना जा रहा डिप्टी सीएम का 2 दिवसीय दौरा
➡प्रयागराज -यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी का शेड्यूल जारी, पुरुष, महिला प्रारंभिक परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी, टीजीटी के छह विषयों की परीक्षा तिथी घोषित की गई, गणित, हिंदी,विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान, वाणिज्य की तिथी घोषित, शेष 9 विषयों की परीक्षा की तिथियां बाद में घोषित होगी, आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय ने दी जानकारी
➡अयोध्या-सीएमओ कृष्ण कुमार ने किया औचक निरीक्षण, कुमारगंज के 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण, पर्चा काउंटर, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, मरीज़ वार्ड देखे, महिला वार्ड, लैब और डेंगू वार्ड का गहनता से निरीक्षण किया
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना नौहझील*
कश्मीर29सितम्बर25**पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आग लोग भड़क गए हैं। यहां हालात पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे हैं।
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय