लखनऊ20मई*लड़की से शादी करवाकर बनाया ठगी का शिकार
लखनऊ महानगर निवासी दयानन्द खन्ना ने अपने लड़के संजय खन्ना की शादी 29 जनवरी 2001 में स्व0 आरएन कपूर की पुत्री अर्चना कपूर के साथ सभी रश्मों रिवाज के अंतर्गत अर्चना कपूर की माँ श्रीमती रंजना कपूर इंद्रानगर लखनऊ निवासी ने की थी।
इसके बाद जब लड़की शादी में विदा होकर ससुराल गयी और वहाँ से वापस आने के बाद लड़की ने लड़के के नपुंसक होने की बात जब अपने घर बालो को बतायी तो सभी के पैरों तले से मानो जमीन खसक गयी।
इसके बाद जब मायके पक्ष से जब कोर्ट में विवाद दाखिल किया गया परन्तु उनके पैसे की दमखम के आगे केश की सुनवाई सही तरीके से नही हो पा रही है।
इसके पूर्व सीतापुर निवासी राकेश कुमार मेहरोत्रा ने अपनी पुत्री मीता मेहरोत्रा की शादी वर्ष 5 दिसम्बर 1995 में इसी लड़के के साथ 5 लाख कैश व 5 लाख का दहेज देकर की थी उनके साथ भी लड़के वालों ने यही धोखेबाजी सीतापुर बालो के साथ भी की थी।
इंद्रानगर निवासी अर्चना कपूर ने चैनल के माध्यम से ये मांग की है सीएम योगी जी ऐसे धोखेबाज व दहेज लोभी भेड़ियो को सबक सिखाने का काम करे।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए