लखनऊ20नवम्बर24*टेक्नोक्रेट कुंभकर्ण ने गुप्त रूप से तैयार किया था हथियार, ऋषि भारद्वाज ने बनाया था दुनिया का पहला विमान-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक बार फिर प्राचीन भारतीय विज्ञान और तकनीकी चमत्कारों पर चर्चा को गर्मा दिया है. 19 नवंबर को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में, राज्यपाल ने दावा किया कि रामायण के कुंभकर्ण केवल एक योद्धा ही नहीं थे, बल्कि एक “टेक्नोक्रेट” थे, जिन्होंने गुप्त रूप से रावण के निर्देशों पर आधुनिक मशीनें विकसित की थीं।
*आनंदीबेन ने रामायण का हवाला देते हुए कहा कि कुंभकर्ण, जिन्हें अब तक केवल उनकी गहरी नींद और विशाल शक्ति के लिए जाना जाता था, असल में एक वैज्ञानिक थे. उनके पास एक गुप्त प्रयोगशाला थी, जहां उन्होंने रावण के आदेश पर उन्नत हथियार और मशीनें विकसित कीं. यह दावा प्राचीन भारतीय ग्रंथों में छिपे तकनीकी रहस्यों की ओर इशारा करता है।*

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर 19जनवरी 26*मंडलीय संस्कृति उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगिता की कला दिखी