[5/19, 19:56] Ankur Gupta Bidhuna: स्ट्रीट लाइट के नाम पर लाखों रुपए का बजट पास कर लगी स्ट्रीट लाइट फिर भी सडको पर छाया अंधेरा राहगीर परेशान !
(उ०प्न०) खबर लखनऊ शहर के दुबग्गा स्थिति एलसीटीएसएल दुबग्गा डिपो वाली रोड की है!| जहां दुबग्गा डिपो के सामने से बरावन कला के लिए जाते हुए रोड पर लगी लाखों रुपए की स्ट्रीट लाइट खराब हैं! जिसके कारण रात के समय उस रास्ते से गुजरने वाले लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पडता हैं | स्थानीय लोगो से पता चला हैं कि मछली मण्डी के पास से गुजरता हुआ यह आगे मस्जिद तक आया है जहां से चारों तरफ के लिए रोड निकलती है! जो काफी व्यस्त रहता है इस रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट एक भी सही नहीं हैं!जिसके कारण रोड पर लूटपाट के लिए चोरों को बड़ा ही आरामदायक है यहां जैसे फोन छीनना चैन स्नैचिंग मारपीट करने जैसी आदि घटनाएँ काफी बार हो चूकी हैं |जिससे आस पास के लोगो मे काफी भय व्याप्त है! स्थानीय लोगों के अनुसार ये स्ट्रीट लाइट बहुत समय से खराब हैं |
रिपोर्टर – अमन शाक्य |
[5/19, 20:22] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
सपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक का बयान-
जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे-मनोज पांडेय
सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों को उठाऊंगा-मनोज
‘2022 के चुनाव के बाद कानून व्यवस्था और खराब हुई’
जनता के मुद्दों पर सपा संघर्ष करेगी- मनोज पांडेय।
रिपोर्ट- अंकुर गुप्ता
[5/19, 20:23] Ankur Gupta Bidhuna: अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने मीडिया से बात करते हुए आज ज्ञानवापी सर्वे को और शिवलिंग के दावे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की,ज्ञानव्यापी मस्जिद के सर्वे पूरे होने पर मीडिया से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया की ज्ञानव्यापी सर्वे पूरा हो चुका है और सर्वे में शिवलिंग होने की बात कही जा रही है तो उनका कहना है की ये कोर्ट फैसला करेगा की शिवलिंग है या फब्बारा।
आप हिंदू है मै मुस्लमान हूं मैने भी शिवलिंग देखे है और आपने भी देखे है ये फैसले तो कोर्ट के ऊपर छोड़ दिए है क्योंकि ये मामला प्रिजुडिस है जो कोर्ट समझता है , जो इंसाफ होगा कोर्ट वही करेगा। वहीं जब उनसे ये पूछा गया की भाजपा नेताओं की तरफ से बयान आ रहे है शिवलिंग दिख चुके है और अब कोर्ट का निर्णय का इंतजार है बस तो उनका कहना है की दावों का क्या है दावे तो सब कर रहे है जब कोर्ट का फैसला होगा तब देखेंगे।वही जब सपा सांसद से बाबरी मस्जिद और ज्ञानवापी मस्जिद के बाद काशी की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर बात की तो उनका कहना है देश को डिस्टेबलाइज करने की साजिश है कुछ ताकते ऐसी है जो देश के अंदर हो या विदेशी हो जो इनका इस्तेमाल कर देश को अस्थिर करना चाहती हैं और देश को नुकसान पहुंचाना चाहती है सरकार की और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह ऐसी ताकतों को देखें और हमारे मुल्क को कोई नुकसान ना होने दें।
लेकिन जब उनसे पूछा गया कि ऐसी कौन सी ताकते हैं जिनको लेकर आप लगातार यह बात कहते हैं क्या कहीं ना कहीं आप सरकार पर सवालिया निशान उठाते हैं तो उनका कहना है कि जिम्मेदारी किसकी है इस बात को देखने की कि हिंदुस्तान की दो बड़ी आबादियों के बीच में नफरतें पैदा करके खाई पैदा करके क्या हिंदुस्तान आगे बढ़ेगा कौन कर रहा है किसको फायदा होगा यहां की जो भोली-भाली जनता है वह धार्मिक मामलात में एक्सप्लॉयड हो जाती है।इसके बाद जब उनसे असदुद्दीन ओवैसी के सपा को लेकर दिए बयान पर पूछा गया कि उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी ज्ञानवापी मामले में आगे नहीं आ रही उनको आगे आना चाहिए तो उनका कहना है की इस समय समाजवादी पार्टी जो कर रही है वह सबको मालूम है और समाजवादी पार्टी हमेशा इंसाफ के साथ है।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/19, 20:29] Ankur Gupta Bidhuna: 2 दिन लखनऊ व 5 दिन क्षेत्र में रहेंगे यूपी सरकार के मंत्री
लखनऊ।
अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आदित्यनाथ ने सरकार से जुड़े हर एक नुमाइंदे को जनता से सीधे जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। योगी ने अपने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया हैं कि वे पांच दिन अपने क्षेत्र में रहें और जनता की हर एक समस्या का समाधान करें।
अपने मंत्रियों को सिर्फ दो दिन लखनऊ में रहने को कहा है।
आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश को बचाए रखने के लिए ये रणनीति अपनाई गई है। यही वजह है कि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत लगभग सभी मंत्री जगह-जगह औचक निरीक्षण कर अपने विभागों को पटरी पर लाने में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि मंत्री सोमवार और मंगलवार को लखनऊ में और शुक्रवार से रविवार तक अपने निर्वाचन क्षेत्र या प्रभार वाले मंडल में रहें। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों को निर्देश दिए हैं कि वे तीन महीने में अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करें।
[5/19, 20:30] Ankur Gupta Bidhuna: विधानसभा में सभी पार्टियों को कार्यालय आवंटित हुए,
निषाद पार्टी और बीएसपी को भी कार्यालय दिया गया!
राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल को भी कार्यालय मिला।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*