लखनऊ19मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल के साथ लखनऊ की कुछ आज की महत्वपूर्ण खबरें
8शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत चयनित बच्चों को प्रवेश न देने वाले शहर के 80 निजी स्कूलों का अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) रद्द किया जाएगा। इस संबंध में बीएसए की ओर से नाम सहित सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें 35 स्कूल प्रबंधक ऐसे भी हैं जो आरटीई से जुड़ी डीएम की बैठक में भी नहीं पहुंचे थे।
[19/05, 7:43 pm] Anju Agarwal Knp: बीएसए की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, गरीब बच्चों को सत्र 2025-26 में 80 निजी स्कूलों ने आरटीई के तहत चयन के बाद भी बच्चों को प्रवेश नहीं दिया। इन सभी स्कूलों से प्रवेश न लेने का कारण तीन दिनों में बताने के लिए कहा गया है। साक्ष्य सहित जवाब न देने पर आरटीई एक्ट 2009 के उल्लघंन, निशुल्क शिक्षा के अधिकार के हनन, शासकीय कार्यों में बाधा डालने के आधार पर विधिक कार्रवाई होगी। इसके साथ ही एनओसी रद्द कर मान्यता के प्रत्याहरण की कार्रवाई भी शुरू होगी।
[19/05, 7:44 pm] Anju Agarwal Knp: इन स्कूलों को जारी हुआ नोटिस
सेंट एंथोनी स्कूल पारा, एमजी कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर जी कानपुर रोड, बाल विद्या मंदिर स्कूल चारबाग, ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल एल्डिको, सेंट क्रिस्ट पब्लिक स्कूल गीतापल्ली, ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल आम्रपाली योजना, बालगाइड स्कूल सेक्टर 16 इंदिरा नगर व गोसाईगंज। सनसाइन पब्लिक स्कूल कश्मीरी मोहल्ला, एमिटी इंटर नेशनल स्कूल विराज खंड और वृंदावन योजना। कैटिल कान्वेंट इंटर कॉलेज जानकीपुरम, टेंडर हर्ट्स स्कूल महानगर, न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज कृष्णा नगर, ब्राइटलैंड त्रिवेणी नगर, सेंट मैरी स्कूल जानकीपुरम एक्सटेंशन, सिटी इंटरनेशनल स्कूल ठाकुरगंज, महर्षि विद्या मंदिर आईआईएम रोड, सेंट्रल पब्लिक स्कूल रजनीखंड शारदानगर। द लखनऊ पब्लिक जॉपलिंग रोड और शारदानगर, डबल एकेडमी इंदिरानगर, लॉयला इंटरनेशनल स्कूल गोमती नगर और बादशाह नगर महानगर। द फोडिल कान्वेंट स्कूल श्रीनाथ नगर पारा, स्प्रिंग डेल स्कूल गोमती नगर, डीपीएस एल्डिको, माउंट बेरी कान्वेंट स्कूल कल्याणपुर और खुर्रमनगर, नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंड्री स्कूल राजेंद्र नगर, सेंट जोसेफ कॉलेज प्रियदर्शनी कालोनी। सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज ठाकुरगंज, श्री विनायक कान्वेंट स्कूल अमौसी, रेडरोज कानपुर रोड, न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज आलमबाग, डीएमएएस किड्स जोन स्कूल एकता नगर कैंपवल रोड, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मोती नगर, ग्रीनवैली पब्लिक स्कूल मकबूल गंज, रेडियंट पब्लिक स्कूल कल्ली पश्चिम, संस्कार पब्लिक स्कूल इंदिरानगर, गुरुकुल एकेडमी इंदिरानगर
[19/05, 7:44 pm] Anju Agarwal Knp: प्रमुख स्कूलों को मिले नोटिस
जयपुरिया
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल अलीनगर सुनहरा, गोयल कैंपस, विजयनगर गोमतीनगर विस्तार, बंसल कैंपस व गोमतीनगर, सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल सुशांत गोल्फ सिटी शहीद पथ व आलमबाग कैंपस।
एलपीएस
एलपीएस सेक्टर चार कालिंदी पार्क, बी ब्लॉक राजाजीपुरम, सहरा स्टेट जानकीपुरम, वृंदावन योजना, आनंदनगर, ए ब्लॉक राजाजीपुरम, आम्रपाली योजना, अंसल एपीआई सुल्तानपुर रोड, एलपीएस निकट आईकॉन हास्पिटल, सेक्टर आई आशियाना, सेक्टर डी एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, एलपीएस साउथ सिटी।
सीएमएस
सिटी मोंटेसरी स्कूल आनंदनगर , अर्शफाबाद, अलीगंज प्रथम कैंपस, सेक्टर एच गोमती नगर, सेक्टर एच इंदिरा नगर, जॉपलिंग रोड, कानपुर रोड, महानगर, आरडीएसओ, राजाजीपुरम, स्टेशन रोड, राजेंद्र नगर द्वितीय व तृतीय, आशियाना सेक्टर एक, अलीगंज कैंपस प्रथम, राजाजीपुरम प्रथम, चौक को नोटिस जारी हुआ है।
कोट-
स्कूलों को अंतिम नोटिस
जो स्कूल प्रवेश नहीं ले रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी है। इन्हें अंतिम नोटिस देकर प्रवेश न लेने का लिखित आधार मांगा गया है। तीन दिनों में जो जवाब नहीं देगा उसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
[19/05, 7:45 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और पारदर्शी परीक्षा आयोजन के निर्देश दिए।
राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम में पहुंचकर उन्होंने विभिन्न जिलों की परीक्षाओं की लाइव निगरानी की।
उन्होंने सीसीटीवी, निगरानी दल और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की सक्रियता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
टैगोर लाइब्रेरी का भ्रमण कर उन्होंने भारत का मूल संविधान और रेयर कलेक्शन देखा।
अध्ययन कक्ष और साइबर लाइब्रेरी में छात्रों से संवाद किया और संतोष व्यक्त किया।
[19/05, 7:47 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
जूनियर क्लर्क और लैब अटेंडेंट मैं ब्लूटूथ के जरिए नकल करने वाले गिरोह का सरगना साथी सदस्यो के साथ गिरफ्तार
गैंग लीडर सूरज मौर्य सहित सदस्य शंभू नाथ, अरविंद गिरफ्तार।
परीक्षार्थी रितेश मौर्य, हरिकेश यादव, शिवम और अंजलि मौर्य गिरफ्तार।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति के विभिन्न पदों पर हो रही थी परीक्षा।
प्रयागराज में अलग अलग स्कूल सेंटर्स से एसटीएफ ने की गिरफ्तारी।
ब्लूटूथ डिवाइस और ओएमआर शीट सहित तमाम चीज बरामद।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,