November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ19फरवरी24*इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में हो रहे चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के शुभारम्भ का सजीव प्रसारण                               

लखनऊ19फरवरी24*इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में हो रहे चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के शुभारम्भ का सजीव प्रसारण                               

लखनऊ19फरवरी24*इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में हो रहे चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के शुभारम्भ का सजीव प्रसारण      
आज दिनांक 19 फरवरी, 2024, सोमवार को इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में हो रहे चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking ceremony –(GBC)4.0) के शुभारम्भ का सजीव प्रसारण होटल प्रेस्टीन, कानपुर में किया गया जिसमें चैम्बर के सदस्यों श्री आर.के. अग्रवाल, श्री रमेश चंद गुलाटी, श्री यादवेन्द्र सचान, श्री तरुण गर्ग, श्री राजीव भरतीया, श्री अरुण शाह, श्री मनोज अग्रवाल, श्री रमन टंडन, श्री नितिन टंडन, तथा श्री राकेश सूरी आदि को उद्योग विभाग द्वारा उद्योगों के विकास में योगदान हेतु सम्मानित किया गया तथा मर्चेंट्स चैम्बर के सदस्य श्री विश्वनाथ गुप्ता, श्री सुशील शर्मा, सचिव-महेंद्र नाथ मोदी, आदि उपस्थित रहे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी द्वारा राज्य के विकास में कीर्तिमानस्थापित करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले निवेश की परियोजनाओं से विकास काएक नया खाका खींचा जाएगा जिसमें आधारभूत विकास संबंधी निवेश, रोजगार परक योजनाएं,नए निवेशों को आकर्षित करना, उद्यमियों एवं उद्यमिता, नवोन्मेषी विचार को बढ़ावा देने,निर्यात को बढ़ावा देना, मेधा का पलायन रुकने, जैसे कई उद्देश्यों को धरातल पर उताराजाएगा।यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की सफलता और यूपी में निवेश की गति को बढ़ाने के लिए, राज्य सरकार 19 फरवरी से 21 फरवरी, 2024 तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में एक ग्राउंडब्रेकिंग समारोह (जीबीसी 4.0) का आयोजन कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, के दूरदर्शी नेतृत्व में, उत्तर प्रदेश राज्य भारत के सबसे पसंदीदा निवेश स्थलों में से एक के रूप में उभरा है। माननीय प्रधान मंत्री द्वारा निर्धारित सुधार-प्रदर्शन-परिवर्तन के सिद्धांतों का पालन करते हुए, राज्य सरकार ने प्रभावशाली शासन सुधारों, सराहनीय कानून और व्यवस्था की स्थिति, प्रगतिशील नीतियों से प्रेरित होकर, औद्योगिक विकास पर महत्वपूर्ण जोर देने के साथ विकास के एजेंडे को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाया है। और अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड बुनियादी ढांचे की स्थापना, जिसमें हवाई अड्डे, एक्सप्रेसवे, मेट्रो रेल, औद्योगिक गलियारे एवं और विकासशील मुद्दे सम्मिलित हैं।