लखनऊ18दिसम्बर24*’वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा
▶️, “कल भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर अल्पमत में आ गई थी…
▶️पहले तो उन्हें अपना बहुमत देखना चाहिए… हमारी तो मांग है कि वे पहले बहुमत सिद्ध करें।”
▶️उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा, “…INDIA गठबंधन पूरी तरह से एक है…”
➡️…दिल्ली: संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर कांग्रेस सांसद और महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा
▶️ “जब भी संसद में चर्चा होती है, तो उनका एकमात्र लक्ष्य पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी पर हमला करना होता है। उन्हें ऐसा करने दें, हम इसका सामना करेंगे। लेकिन कल, दुर्भाग्य से, जिस तरह से उन्होंने डॉ बी.आर. अंबेडकर के बारे में बात की, वह हमारे लिए चौंकाने वाला था…
▶️भारत के लोग मानते हैं कि अंबेडकर जी संविधान के पीछे स्तंभ हैं। जिस तरह से अमित शाह ने अंबेडकर जी के बारे में बात की, वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है… चुनाव में वोट हासिल करने के लिए, वे अंबेडकर-अंबेडकर कहते थे…”
➡️…. राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, “कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में अंबेडकर जी के बारे में हमारी श्रद्धा का भाव स्पष्ट रूप से प्रकट किया था। उन्होंने यह भी कहा कि कैसे कांग्रेस ने अंबेडकर जी का अपमान किया जब वह जीवित थे…कांग्रेस पार्टी ने उन्हें इतने सालों तक भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब का अपमान किया और 1952 में एक चुनाव में साजिश के तहत उन्हें हरा दिया..मैं बौद्ध हूं और बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति हूं। इस देश में बाबा साहब ने 1951 में कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। 71 साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बौद्ध (यानी मुझे) को देश का कानून मंत्री बनाया…”
➡️ …केदारनाथ धाम के कपाट बंद हैं. इस बीच भुकुंट भैरवनाथ मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करते और मंदिर प्रांगण में जूते लेकर घूमता हुआ नजर आ रहा है.जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी गावर कंपनी का मजदूर बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति, ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
More Stories
मथुरा 18 दिसंबर 2024*फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार।
मथुरा 18 दिसंबर 2024*‼️मिशन शक्ति अभियान फेज-05 / नशामुक्ति अभियान ‼️*
डेहरी रोहतास18दिसम्बर24*दबंग लोगों में नही है प्रशासन का कोई खौफ