*लखनऊ18अप्रैल25*डीजे की तेज बेस साउंड पर रोक लगाने की मांग…*
*तीतरों। तेज आवाज में डीजे बजने से परेशान ग्रामीणों ने डीएम से – कार्रवाई की मांग की है। तीतरों क्षेत्र के ग्रामीणों लखपतराय सैनी, मास्टर रमेशचंद, रविंद्र चौधरी, ब्रिजपाल कोरी, महेंद्र सिंह, बाबूराम आदि का कहना है कि तेज आवाज में बजने वाले डीजे पर रोक लगाने में स्थानीय प्रशासन नाकाम है। इससे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा डीजे की निर्धारित डेसीबल साउंड होने के बाद भी डीजे पर बेस साउंड लगाना आदेशों का खुला उल्लंघन है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी!!!

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*