September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ17सितम्बर25*बुधवार, 17 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*

लखनऊ17सितम्बर25*बुधवार, 17 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*

. *जय श्री राम*

लखनऊ17सितम्बर25*बुधवार, 17 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार: जैश कमांडर ने किया खुलासा

🔸जन्मदिन की बधाई देने के बाद ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं

🔸इजरायल ने यमन के बंदरगाह पर किया बड़ा हमला, हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

🔸भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हुई अहम बातचीत, जल्द समझौते की दिशा में तेजी लाने पर सहमति

🔸नेपाल में तख्तापलट के पीछे भी अमेरिका का हाथ: वॉशिंगटन ने लिखी GenZ स्क्रिप्ट, सुशीला कार्की की नियुक्ति भी इसी गेम का हिस्सा

🔸पाकिस्तान का बड़ा खुलासा – भारत ने अमेरिका के युद्धविराम का प्रस्ताव नहीं किया था स्वीकार

🔸Chhattisgarh: ऑपरेशन से घबराये नक्सली; कहा- हथियार छोड़कर बातचीत को तैयार, रखी शर्त- सीजफायर करे सरकार

🔸सूचना, वैचारिक और जैविक युद्ध से निपटने के लिए सेनाएं रहें सतर्क, ‘सुदर्शन चक्र’ मिशन की तैयारी तेज : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

🔸राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन : रबी अभियान 2025 में शिवराज सिंह चौहान का ऐलान- मिलावटी उर्वरक-बीज पर लगेगी रोक, किसानों के हित सर्वोपरि

🔸CJI बोले- जाओ, भगवान से ही कुछ करने को कहो: खजुराहो के वामन मंदिर में खंडित विष्णु मूर्ति बदलने की याचिका खारिज

🔸अयोध्या राम मंदिर में सेंसरयुक्त बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू:14 फीट चौड़ी और 30 फीट ऊंची बनेगी दीवार, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी

🔸ओडिशा: सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने पांव न छूने पर 31 छात्रों को बेरहमी से पीटा, निलंबित

🔸यूएन के स्वतंत्र जांच आयोग ने कहा है कि अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इस्राएल ने फलस्तीनियों के खिलाफ “नरसंहार” किया .

🔸मदर डेयरी ने घटाए दूध, घी और पनीर के दाम, GST कटौती से जनता को होगा फायदा

🔸टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर बना अपोलो टायर्स, हर मैच के लिए देगा 4.5 करोड़ रुपए

🔸‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत मादक तस्कर पर शिकंजा, 1 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

🔸“भारत में नहीं चलेगी घुसपैठियों की मनमानी” बिहार के सीमांचल से पीएम मोदी का कड़ा संदेश

🔸शाहिद अफरीदी बोले- भारत इजराइल बनने की कोशिश कर रहा: हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर कहा– जब तक मोदी हैं, यही चलेगा; राहुल गांधी का पॉजिटिव माइंडसेट

🔹Asia Cup: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, अब राशिद की नजरें श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
[17/09, 6:59 am] +91 87380 48060: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*!! विश्वकर्मा – जयंती!!*

*17- सितंबर – बुधवार*

👇
*==============================*

*देश के प्रति सदैव समर्पित, राष्ट्रहित में अनेक साहसिक और ऐतिहासिक फैसलों के प्रणेता भारत को विश्व के सबसे मजबूत और विकसित राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसित करने वाले, दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी, राष्ट्रनायक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं।ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और यशस्वी जीवन की कामना करते है*

*1* पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर सबसे पहले ट्रम्प की बधाई, फोन कर कहा- आप अद्भुत काम कर रहे; PM बोले- थैंक यू, मेरे दोस्त

*2* पीएम मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर आज मध्य प्रदेश आ रहे हैं। यह अवसर खास इसलिए भी है, क्योंकि मोदी दूसरी बार प्रदेश की धरती पर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 17 सितंबर, 2022 को 72वें जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़कर प्रोजेक्ट चीता की शुरुआत की थी। इस बार पीएम धार जिले के ग्राम भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

*3* पीएम मोदी यहां वे प्रदेश को कई अहम सौगातें देंगे, जिनमें देश का पहला पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान और आदि सेवा पर्व प्रमुख हैं। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।

*4* पीएम मोदी जनसेवक, प्रधान सेवक से कामदार तक…हर शब्द से हुए जनता के करीब; सत्ता को सेवा का अवसर बता बदली सियासत,पीएम मोदी ऐसे नेता बन चुके हैं, जिनकी एक आवाज पर गरीब, किसान, युवा और महिलाएं सब एकजुट हो जाते हैं।

*5* यात्रियों को सौगात, PM मोदी ने दिखाई दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर 2025 को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की। पहली ट्रेन सहरसा–छेहरटा रूट पर चलेगी, जबकि दूसरी जोगबनी–ईरोड के बीच दौड़ेगी।

*6* गडकरी बोले-समाज को जाति-भाषा के नाम पर बांटने की कोशिश, खुद को पिछड़ा बताना राजनीतिक स्वार्थ, एकजुट रहेंगे तभी देश प्रगति करेगा

*7* वाणिज्य मंत्रालय बोला- भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर हुई सकारात्मक बातचीत, जल्द नतीजे की उम्मीद

*8* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि युद्ध की प्रकृति लगातार बदल रही है, इसलिए भारतीय सशस्त्र बलों को पारंपरिक युद्ध की सोच से आगे बढ़कर ‘अदृश्य चुनौतियों’ से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। कोलकाता में आयोजित 16वें संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (सीसीसी) 2025 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में खतरे सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं हैं।

*9* सुप्रीम कोर्ट बोला-महाराष्ट्र में 31 जनवरी तक निकाय चुनाव कराएं, देरी पर राज्य चुनाव आयोग को फटकार लगाई; 2022 में होने थे इलेक्शन

*10* निकाय चुनाव को लेकर एनसीपी शरद की SEC से मांग, कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश का किया जाए पालन

*11* भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब अहिल्यानगर के नाम से जाना जाएगा

*12* उत्तराखंड की टोंस नदी में ट्रैक्टर बहा-8 लोगों की मौत, देहरादून में बादल फटा, सोंग नदी में बहने से 4 लोगों की जान गई

*13* माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा 22 दिनों के ठहराव के बाद आज 17 सितंबर से फिर होगी शुरू

*14* अमेरिका के आगे नहीं झुका भारत, कायम रखी दोस्ती; सिंतबर में रूसी तेल खरीद में जबरदस्त उछाल

*15* ट्रंप झूठा साबित! खुद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने किया स्वीकार- भारत ने अमेरिका के सीजफायर प्रस्ताव को कर दिया था रिजेक्ट

*16* एशिया कप- बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराया, सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदें कायम; मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट लिए

*17* अपोलो टायर्स टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर बनी, 142 मैचों के लिए 579 करोड़ रुपए देगी कंपनी, 2028 तक का कॉन्ट्रैक्ट
*=============================*
[17/09, 7:33 am] +91 87380 48060: सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,”स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” में प्रतिभाग ,PM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे,दोपहर 12 बजे सीएम कार्यक्रम में शामिल होंगे,अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम,विश्वकर्मा जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान,विश्वकर्मा एक्सपो-2025′ का होगा भव्य शुभारंभ 17-19 सितंबर,MSME सेक्टर के लिए ₹1.32 लाख करोड़ का मेगा लोन पैकेज,’मिशन रोजगार’ के तहत 12,000 कारीगरों को मिलेंगी टूलकिट्स,111 कनिष्ठ सहायकों को सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र,शाम 4 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जाएंगे सीएम योगी

➡लखनऊ-केंद्रीय मंत्री चौधरी जयन्त सिंह आज लखनऊ आएंगे,11 बजे वीवीआईपी गेस्ट हाउस पर आएंगे ,राष्ट्रीय लोकदल के मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी

➡लखनऊ-महाराजा सुहेलदेव को लेकर टिप्पणी का मामला,महाराजा सुहेलदेव को लेकर आज होगा प्रदर्शन ,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आज प्रदर्शन,आज सभी जनपदों में किया जाएगा प्रदर्शन

➡सुल्तानपुर -मंत्री ओपी राजभर का सुल्तानपुर दौरा आज ,बल्दीराय थाना क्षेत्र के वल्लीपुर में जनसभा ,बहलोलपुर में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे,विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा ,सुल्तानपुर जिले के प्रभारी मंत्री हैं ओपी राजभर

➡रायबरेली-मंत्री राकेश सचान का रायबरेली दौरा आज,PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्य़क्रम,कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे राकेश सचान,सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान ,रक्तदान शिविर में मंत्री राकेश सचान करेंगे शिरकत

➡फर्रुखाबाद -प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह आज पहुंचेंगे फर्रुखाबाद,प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाडा में पहुंचेंगे,मंत्री 11 बजे राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुचेंगे

➡प्रयागराज-प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज प्रयागराज में रहेंगे,पीएम के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे,दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर स्वच्छता अभियान ,महर्षि भारद्वाज आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन

➡लखनऊ-सीएम ने खराब सड़कों को लेकर दिए निर्देश,बारिश से खराब सड़कों को दुरुस्त करने के आदेश,गड्ढामुक्त अभियान की समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश,हाईवे, एक्सप्रेसवे, ग्रामीण, शहरी क्षेत्र की सड़के ठीक हो,दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ से पहले हों गड्ढामुक्त,त्योहारों में लोगों को आवाजाही में नहीं होगी कोई दिक्कत

➡लखनऊ-इंदिरा भवन में लगी दो नई लिफ्ट 15 दिन से बंद,कर्मचारियों की लिफ्ट को जल्द चालू कराने की मांग,PWD विभाग से अभी तक लिफ्ट का हैंडओवर नहीं

➡लखनऊ -सपा का प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल जाएगा पंजाब ,19, 20 सितंबर को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा ,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों का पालन ,सपा का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा पंजाब

➡लखनऊ -यूनानी निदेशालय में स्टेनों ने बाबू को दौड़ाया,कहासुनी के बाद गाली-गलौज, मारपीट की नौबत,स्टेनो जावेद के खिलाफ हजरतगंज में FIR दर्ज,आरोपी स्टेनो मोहम्मद जावेद हुआ निलंबित,इंदिरा भवन स्थित यूनानी निदेशालय का मामला

➡अपडेट बिजनौर -शुगर मिल में दो शव मिलने का मामला,केमिकल टैंकर से चालक मुकेश का शव मिला,साथ ही सहायक सलमान का शव बरामद हुआ,सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ पहुंची, किया हंगामा,पुलिस ने भीड़ को समझाकर मिल से किया बाहर,एसपी अभिषेक झा घटनास्थल पर पहुंचे ,थाना धामपुर शुगर स्थित खोई ग्राउंड का मामला

➡उन्नाव-चोरी के शक में लोग रातभर कर रहे रतजगा ,हाथों मे डंडे और बल्ले लेकर कर रहे रतजगा,गंगाघाट के इंस्पेक्टर की कार्यशैली से नाराज ,बीती रात चोरों का एक घर को लूटने का प्रयास,गंगाघाट के शक्ति नगर मोहल्ले की घटना

➡झांसी-पुलिस ने बबीना हत्याकांड का पर्दाफाश किया ,दो आरोपी अमर सिंह और जय कुंवर गिरफ्तार,खलार नहर गोपालपुरा मोड़ पुलिया से गिरफ्तार ,प्रेम संबंध और पारिवारिक विवाद में की थी हत्य़ा ,चाकू, पत्थर और खून से सने कपड़े बरामद किए,हरदेवी नामक आरोपी फरार है, तलाश जारी,आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है

➡अम्बेडकरनगर-बीती रात गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना से हड़कंप ,सूचना पर एसपी केशव कुमार, ASP पहुंचे गांव ,एसपी के साथ भारी पुलिस बल भी था मौजूद,अफवाह और सतर्क रहने की लोगों से की अपील ,अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पीठापुर सरैया का मामला

➡अमेठी-अमेठी महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक,डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा,महोत्सव को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार,अमेठी महोत्सव का आयोजन नवंबर 2025 में है प्रस्तावित

 

————————————–

Taza Khabar