लखनऊ17जून24*उपभोक्ताओं को 24 घंटे करें बिजली आपूर्ति : आशीष कुमार गोयल
वाराणसी से प्राची राय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग के चेयरमैन आशीष कुमार गोयल ने शक्ति भवन में विद्युत वितरण निगम के कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि, उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करें। जहां भी लोकल फॉल्ट हो उसे तत्काल ठीक कराएं। विद्युत सुदृढ़ीकरण के कार्यों में तेजी लाई जाए। इसके अलावा, बिजली चोरी नहीं रोक पाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिजली चोरी वाले इलाके चिह्नित कर संबंधित क्षेत्र के अवर अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक की जिम्मेदारी तय की जाए।
उन्होंने कहा कि, ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र की आपूर्ति बहाल करने में पूरे टीम जुट जाए। यहां तक की ट्रांसफार्मरों की मरम्मत सहित सभी कार्यों की थर्ड पार्टी ऑडिट कराई जाए जिससे मरम्मत कराए गए ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
डॉ. आशीष कुमार गोयल ने विद्युत बिल वसूली को बढ़ाने, सभी को समय से बिल उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। सभी अधिकारी खुद भी मीटर रीडर के साथ जाकर रीडिंग लिया करें।
More Stories
प्रयागराज12जुलाई25*पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव पर मंत्री नन्दी ने कृतज्ञता के साथ भगवान भोलनाथ को किया नमन*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले भू-माफियाओं में मचा हड़कंप*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *सावनी फुहार में कजरी महोत्सव* मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया