लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 घण्टे के अंदर चोरी के आभूषण सहित एक अभियुक्ता को किया गिरफ्तार बरामद आभूषण की कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है
पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर, पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) व अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी), सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग लखनऊ व प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कैसरबाग पुलिस ने अभियुक्ता साक्षी सागर पत्नी आशुतोष चौधरी निवासिनी मकान मालिक महेश चौरसिया थाना हुसैनगंज लखनऊ को गिरफ्तार किया
पुलिस द्वारा पकड़ी गई अभियुक्त के पास से चैन 11.420 ग्राम, मंगलसूत्र 11.340 ग्राम दोनों अंगूठी 09.860 ग्राम, ईयरिंगस 03 ग्राम (कीमती करीब 7 लाख) हुवा बरामद
पुलिस ने अभियुक्त को किराये का मकान अभियुक्ता, थाना कैसरबाग, लखनऊ, से किया गिरफ्तार
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम उ०नि० आदित्यनाथ उपाध्याय, उ0नि0 गौरव बाजपेई, उ0नि0 प्रशान्त कुमार,
उ0नि0 चंदन कुमार मिश्रा, का0 7224 राहुल, का० ध्रुव कुमार, म0का0 शीतल
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-