लखनऊ16सितम्बर24*नगर निगम कर्मियों ने नाला में गिरी गाय को जेसीबी से निकाला
लखनऊ पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे लखनऊ रायबरेली मार्ग मवैया के पास सोमवार को एक गाय नाला में गिर गई। जिसकी सूचना समाज सेवी अमरेन्द्र शुक्ला ने घटना की सूचना नगर निगम को दी जिस के बाद मौके में पहुंची नगर निगम की कर्मियों ने जेसीबी से गाय को नाला से निकाला। मोहल्लेवासियों ने बताया कि नाला खुला रहने के कारण कभी इंसान तो कभी बेजुबान उसमें गिर जाता है। नाला अधिक गहरा है। जो जानलेवा साबित हो सकता है राहगीरों ने अमरेन्द्र शुक्ला की सहराना की ओर नगर निगम की टीम को धन्यवाद किया
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *नगर विधायक ने स्कूल चलो अभियान को झंडी दिखा कर किया शुभारम्भ*
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*