लखनऊ16मई24*मुफ्त राशन देकर एहसान नहीं कर रही BJP…इसके बदले वोट मांगकर गरीबों को मजाक उड़ाना अशोभनीय-मायावती*
*उन्होंने लिखा, “लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा/सरकार का उपकार नहीं बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टैक्स का ही धन है।*
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। पांचवे चरण को लेकर घमासान जारी है। राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमों मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।
मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एण्ड कम्पनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है।”
उन्होंने आगे लिखा, “लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा/सरकार का उपकार नहीं बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टैक्स का ही धन है। अतः इसके बदले वोट मांग कर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय। यह बात मैं हर जनसभा में कहती हूँ फिर भी भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर लोग ध्यान न दें।”
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*