July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ16अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की बड़ी खबरें

लखनऊ16अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की बड़ी खबरें

लखनऊ16अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की बड़ी खबरें

[16/04, 11:12 am] +91 94566 47591: *ब्रेकिंग न्यूज*

सैफई….

नामांकन से पहले डिंपल यादव घर के पैतृक मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची,

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दीं.
[16/04, 11:16 am] +91 94566 47591: *दिल्ली सुप्रीम कोर्ट अपडेट*

*आचार्य बालकृष्ण के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बाबा रामदेव*

पतंजिल के भ्रामक विज्ञापन मामले में थोड़ी देर में शुरू होगी सुनवाई.

सुप्रीम कोर्ट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से 17 अगस्त 2022 को दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रही है। इसमें कहा गया है कि पतंजलि ने कोविड वैक्सीनेशन और एलोपैथी के खिलाफ निगेटिव प्रचार किया। वहीं खुद की आयुर्वेदिक दवाओं से कुछ बीमारियों के इलाज का झूठा दावा किया।
[16/04, 11:24 am] +91 94566 47591: *बीजेपी ने विधान सभा उपचुनाव के यूपी में चार कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। लखनऊ पूर्वी से ओपी श्रीवास्तव को टिकट*।
[16/04, 11:33 am] +91 94566 47591: *भाजपा ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है*।
[16/04, 11:37 am] +91 94566 47591: *फ़िरोज़ाबाद से नया नाम बीजेपी लेकर आई है. ठाकुर विश्वदीप सिंह को दिया टिकट.*

इनका परिवार जनसंघ से भी जुड़ा रहा है.
[16/04, 12:16 pm] +91 81274 66043: दक्षिणी जोन… मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव के पास टेंट कारोबारी को दबंगो ने लोहे की राड से पीटा,छीने पैसे अतरौली गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में लगे टेंट का पैसा लेकर कारोबारी अपनी बुलेट बाइक से जा रहा था घर पुरानी रंजिश में चार दबंगो ने जबरन बुलेट बाइक रोककर लोहे की राड से ताबड़तोड़ वार कर किया घायल पीड़ित कारोबारी ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग
[16/04, 12:59 pm] +91 94566 47591: *डिंपल यादव ने आज मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की तरफ़ से नामांकन किया. अखिलेश यादव समेत पूरा परिवार साथ रहा.*
[16/04, 1:01 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ – मां चंद्रिका देवी मंदिर पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह*,विधि विधान से परिवार के संघ की पूजा अर्चना,चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के दिन की पूजा ,मां की पूजा आराधना के बाद विधि विधान से किया हवन,अष्टमी के दिन पत्नी बेटी संघ मां की पूजा आराधना
[16/04, 1:02 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ – यूपी में जिलाधिकारियों में गेहूं काटने की लगी होड़*, अब श्रावस्ती में DM साहिबा ने वीडियो शूट कराया,DM कृतिका शर्मा का गेहूं काटते वीडियो वायरल,हाथों में दराती पकड़कर गेहूं की फसल काट रहीं DM ,इसके पहले अंबेडकरनगर DM का वीडियो सामने आया था,डीएम अविनाश सिंह ने गेहूं काटते वीडियो बनवाया था,वीडियो बनवाकर वायरल करवा रहे हैं जिलाधिकारी,गाजियाबाद DM चाय की कैंटीन पर अदरक कूट रहे थे,डीएम इंद्र विक्रम सिंह का भी वीडियो वायरल हुआ था,एक के बाद एक जिलाधिकारियों के वीडियो सामने आ रहे
[16/04, 1:03 pm] +91 94151 97071: ✍🏻समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके अखिलेश यादव, शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
[16/04, 1:04 pm] +91 94151 97071: 🆔जालौन- सब रजिस्टार कार्यालय बना जंग का अखाड़ा,सब रजिस्टार कार्यालय में आपस में भिड़े 2 अधिवक्ता,बैनामा की फाइल पास कराने को लेकर आपस में भिड़े,कार्यालय के अंदर ही चले जमकर लात घूंसे फटे कपड़े,कार्यालय के अंदर मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,सब रजिस्टार कार्यालय उरई का मामला
[16/04, 1:45 pm] +91 98203 71177: सुप्रीम कोर्ट ने कहा हम 23 अप्रैल को अगली सुनवाई करेंगे। अवमानना के आरोपियों ने खुद कुछ कदम उठाने की बात कही है। हम इसका मौका दे रहे हैं।
[16/04, 1:59 pm] +91 97607 09025: औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सैनिक कॉलोनी में एक युवक का मिला शव।लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।युवक पानी के बताशे की ठेली लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था और वह कानपुर देहात के राजपुर का रहने वाला है।
[16/04, 2:12 pm] Monu shivrajpur: Update

गाजियाबाद

➡गुलजार अल्वी के BJP में शामिल के मामले में सफाई

➡बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने सफाई देते हुए जारी किया पत्र

➡16 मुकदमों के आरोपी मामले में सफाई देते हुए कहा

➡गुलजार अल्वी ने पार्टी ज्वाइन नहीं की- जिलाध्यक्ष

➡बल्कि स्वागत में फोटो खिंचवाई- बीजेपी जिलाध्यक्ष
[16/04, 2:37 pm] +91 94151 97071: 🆔बिजनौर के नगीना में सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी हुंकार
सीएम योगी ने अष्टमी तिथि और रामनवमी की दी बधाई, कहा- “…संकट का नाम ही कांग्रेस है। कांग्रेस ने हमारी आस्था में संकट पैदा किया।
[16/04, 2:39 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता,प्रेसवार्ता में शिवपाल यादव, डिंपल यादव मौजूद,यूपी, देश से BJP का सफाया होने जा रहा,कुछ लोग ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं,चुनावी बॉन्ड के जरिए भ्रष्टाचार हुआ है,BJP ने वैक्सीन वालों से चंदा लिया,ED, CBI की मदद से भ्रष्टाचार हुआ,एक लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली,काले कानून लाकर किसानों को परेशान किया,परीक्षाओं के पेपर लीक कराए जा रहे,‘ये आरक्षण नहीं देना चाहते इसलिए पेपर लीक कराते हैं’.
[16/04, 2:40 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी- सपा महासचिव शिवपाल यादव ने बड़ी जीत का दावा किया है। शिवपाल ने कहा हमें सभी वर्गों का वोट मिलेगा। मैनपुरी, बदायूं में बड़ी जीत होगी। डिंपल, आदित्य बड़े अंतर से जीतेंगे।
[16/04, 2:40 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- बेटे ने 55 वर्षीय पिता की निर्मम हत्या की,कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट,शराब के नशे में बेटे ने ली पिता की जान,वारदात को अंजाम देकर बेटा पिंटू हुआ फरार,BKT थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव की घटना.
🆔संभल – प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, प्रेमिका के घर में घुसते देख ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ा, प्रेमिका के परिजन,ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़कर पीटा, प्रेमी को पीटते वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर की वायरल, थाना एचौड़ा कम्बोह क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
[16/04, 2:42 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- लखनऊ के ठाकुरगंज में हुई जमकर मारपीट,मारपीट करते दबंगों का CCTV आया सामने,आरोपी साजिद और आरिफ के खिलाफ तहरीर,महिलाओं के साथ मारपीट और लूट की तहरीर,लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला.
[16/04, 2:43 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा- CP के आदेश पर अराजकतत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
सेक्टर-126 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास पुलिस की कार्रवाई
नो पार्किंग गाड़ियों के सैकड़ों चालान, दर्जनों गाड़ियां सीज
यूनिवर्सिटी के पास रायपुर मे नशे का सामान बेचने पर कार्रवाई
सिगरेट बेचने और हुक्का बेचने वालों की दुकानें बंद कराई
हुक्के की दुकान बंद कर जूस, कोल्ड ड्रिंक की दुकान खोलीं
लाइसेंस लेकर दुकानें संचालन करने के आदेश दिए गए
PG में रहने वाले लोगों का सत्यापन शुरू कराया गया
ACP 1 प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई जारी.
[16/04, 2:44 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर: 15-15 हजार इनामी 4 बदमाश गिरफ्तार,सिसोलर पुलिस और स्वाट टीम ने अरेस्ट किया,लूट की घटना में जेल में बंद थे चारों बदमाश,जेल से छूटने के बाद फिर से करने लगे अपराध,पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई
[16/04, 2:45 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का सराहनीय कार्य,गरीब व्यक्ति की मौत पर अंतिम संस्कार कराया,पति की मौत,पत्नी के पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे,पुलिसकर्मियों ने कंधा दिया, हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार
[16/04, 2:46 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी- गुलशन देव शाक्य समाजवादी पार्टी में हुए शामिल
डिंपल यादव के नामांकन में पहुंचे गुलशन देव शाक्य,अखिलेश यादव ने पटका पहनकर सपा में किया शामिल ,बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी थे गुलशन देव शाक्य,बीएसपी ने काटा था गुलशन देव शाक्य का टिकट.
[16/04, 2:48 pm] +91 94151 97071: 🆔फर्रुखाबाद- पूर्व सभासद सुबोध यादव ने की आत्महत्या,संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या,आत्महत्या करने से परिजनों में मचा हड़कंप ,वर्तमान में मृतक की पत्नी हैं सभासद,परिवारीजन हार्ट अटैक बताकर मामले को दबाने में लगे,मऊदरवाजा क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले का मामला.
🆔हापुड़ – ढाबा पर ग्राहक और बाउंसरों के बीच मारपीट,दबंग ग्राहकों ने होटल कर्मचारियों को पीटा,झगड़े के दौरान ढाबे पर तैनात बाउंसरों ने भी की मारपीट,मारपीट के दौरान खाना खा रहे लोगों में मची भगदड़,बाउंसरों ने खाना बनाने की लोहे की करछी से पीटा ,पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में लिया ,बाबुगढ़ के बाइपास पर है राजा जी की हवेली ढाबा
[16/04, 2:50 pm] +91 94151 97071: 🆔सैफई – मुलायम सिंह की समाधि स्थल पहुंचीं डिंपल यादव
समाधि स्थल पर माल्यार्पण किया,नामांकन के पहले समाधि स्थल पहुंची थीं
[16/04, 2:51 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी – सपा सांसद रामगोपाल यादव का बयान : सरकार संविधान बदलने की कोशिश कर रही,बीजेपी सत्ता में आ गई तो संविधान बदल देगी,डिंपल बड़े मार्जिन से पिछला चुनाव जीती थीं,केशव को बाबा बैठने नहीं देते, डिप्टी सीएम बन गये
[16/04, 2:52 pm] +91 94151 97071: 🆔मऊ पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर, निजी अस्पताल संचालक के पिता की हुई थी मौत ,मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट करने आए घर
[16/04, 2:53 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली – आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए 4 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की
फिरोजपुर से जगदीप सिंह काला बरार
गुरुदासपुर से अमनशेर सिंह
जालंधर से पवन कुमार टीनू
लुधियाना से अशोक पराशर पप्पी को दिया टिकट

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.