लखनऊ15सितम्बर25*क्रिकेट बडीज़ बने प्रेर्णा कप 2025 के विजेता कैप्टन मनोज पांडेय पीवीसी की स्मृति में
लखनऊ, 14 सितम्बर 2025:कैप्टन मनोज पांडेय (परमवीर चक्र) की पावन स्मृति में आयोजित प्रेर्णा कप 2025 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में क्रिकेट बडीज़ ने सीआईडी टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना और संघर्ष का परिचय दिया। लेकिन क्रिकेट बडीज़ ने बेहतरीन तालमेल और दृढ़ निश्चय दिखाते हुए जीत दर्ज की और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
विजेता टीम को प्रेर्णा कप ट्रॉफी कैप्टन मनोज पांडेय जी के भाई श्री मनमोहन पांडेय जी ने प्रदान की। यह पल अत्यंत भावुक और गर्व से भर देने वाला रहा, जिसने क्रिकेट के खेल को शहादत की अमर गाथा से जोड़ दिया।
अवीशा स्पोर्टिंग के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि क्रिकेट केवल खेल ही नहीं बल्कि अनुशासन, निष्पक्षता और देशभक्ति का भी प्रतीक है।
More Stories
मथुरा 29 सितंबर* 25“MISSION SHAKTI” थाना गोविन्दनगर*
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना हाईवे*
मिर्जापुर:29 सितम्बर 25 *स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन*