लखनऊ14दिसम्बर24*जर्जर मकान पिलर के गिरने से राजगीर मिस्त्री की मौत,
मोहनलालगंज लखनऊ।
मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ में शनिवार को एक जर्जर मकान के पिलर , छज्जे के गिरने के कारण मलवे के नीचे दबने से अधेड़ राजगीर मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। छज्जे के नीचे दबे पड़े मरणासन्न राजगीर मिस्त्री को निकाल कर साथी मजदूर इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी के डेथ मेमो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे मृतक के पारिवारिक जनों को समझ बुझाकर शांत कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव के मोहम्मद वशीम के पुराने जर्जर मकान का निर्माण कार्य चल रहा था इसी दौरान हुई इस दुर्घटना के संदर्भ में थाना निगोहां के अहमदपुर खालसा निवासी मजदूर प्रभाकर रावत ने बताया कि वसीम के पुराने घर को गिराने के लिए गांव के ही राजगीर मिस्त्री 60 वर्षीय ओम प्रकाश रावत , अतुल और मैकू मेरे साथ पिछले चार दिनों से मजदूरी करने मऊ गांव आ रहे थे। शनिवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे ओम प्रकाश छज्जे के नीचे दीवाल के सहारे बैठे थे और ऊपर छज्जा तोड़ने का काम चल रहा था अचानक दीवार पर रक्खा 10 फीट लंबा ईंट का पुराना छज्जा भरभरा कर नीचे जा गिरा और दीवाल के सहारे बैठे ओमप्रकाश छज्जे के मलवे के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें घर वालों की मदद से इलाज के लिए मोहनलालगंज सीएचसी ले गए जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर कर दिया
उधर ओमप्रकाश की मौत की सूचना पाकर बदहवास परिजन सीएचसी पहुंचे और मकान मालिक वशीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर मुआवजे की मांग करने लगे । सीएचसी में मजदूर की मौत को लेकर हो रहे हंगामे और अस्पताल से मिले डेथ मेमो की सूचना पाकर मौके पर थाने की पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे एसीपी राजनीश वर्मा ने हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों व मजदूरों को उचित न्याय दिलाने के साथ जल्द से जल्द पीएम कराने का आश्वासन देकर शांत कराया तब जाकर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। मृतक ओमप्रकाश के घर में पत्नी सुशीला देवी पुत्र संतोष 35 वर्ष, योगेश 30 वर्ष, शिवम 24 वर्ष, मनीष 22 वर्ष और बेटी लक्ष्मी 28 वर्ष विवाहित है। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना के संदर्भ में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें