लखनऊ13अप्रैल25पूर्व सीएम अखिलेश यादव को *’टोटी चोर’*
नाम से बदनाम करने के पीछे लखनऊ की टेक क्यूआरटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी थी। कंपनी के प्रमुख आकाश श्रीवास्तव हैं। दैनिक भास्कर की नेशनल टीम ने फेक न्यूज फैलाने वालों का इंवेस्टिगेशन किया। आकाश से मिले। आकाश कहते हैं, पहले हमारे साथ अभिषेक कौशिक थे, उन्होंने ही टोटी चोर कैंपेन की शुरुआत करवाई थी।
अभिषेक कौशिक 2017 से 2022 तक सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी रहे थे। इस वक्त यूपी सॉफ्ट टेनिस असोसिएशन के अध्यक्ष हैं। सरकारी घर से टोटी चोरी होने की घटना के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अभिषेक कौशिक और IAS मृत्युंजय नरेन पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया था।
भास्कर की नेशनल टीम ने आकाश से पूछा कि क्या टोटी चोरी नहीं हुई थी? वह कहते हैं, अखिलेश क्यों टोटी चुराएंगे भाई। जो एम्पलॉई थे उन्होंने इधर-उधर कर दी, उटापटक हो ई थी। उसी को उन्होंने टोटी चोर बना दिया था अपने हिसाब से।
More Stories
लखनऊ16अप्रैल26*ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा हुई हमलावर।
लखनऊ- 16अप्रैल26* लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल की है
औरैया 16अप्रैल25*लाइन ठीक करते समय बिजली से चिपककर लाइन मैन की हुई मौत,