लखनऊ13अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – 50 हजार का इनामी शिव शर्मा गिरफ्तार , एसटीएफ ने पटना सिटी से किया गिरफ्तार , अलीगंज का रहने वाला आरोपी शिव शर्मा, विभूति खंड में दिनदहाड़े फायरिंग में था वांछित, पटना में रिश्तेदार के यहां काट रहा था फरारी
➡लखनऊ- मौलाना कल्बे जवाद की गाड़ी पर हमला ,. मातमी कर्बला अब्बास बाग गए थे कल्बे जवाद, मौलाना कल्बे जवाद समर्थकों के साथ धरने पर बैठे, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे, सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
लखनऊ- राजधानी में FSDA टीम की छापेमारी लगातार जारी, दीपावली, भाईदूज पर्व के अवसर पर की कार्रवाई, खाद्य पदार्थ प्रतिष्ठानों पर FSDA टीम ने की कार्रवाई, 11 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए लैब भेजे गए
➡चित्रकूट – ADG डॉ.बीडी पॉलसन ने पुलिस लाइन निरीक्षण किया, प्रशिक्षण केंद्र में रिक्रूट आरक्षियों की देखी ड्रिल, गुणवत्ता, अनुशासन और समयबद्धता पर दिया जोर, रिक्रूट आरक्षियों को टीमवर्क,सेवाभाव की दी प्रेरणा
➡प्रयागराज- मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज के लिए मांगी दुआ , सूफियान इलाहाबादी नाम के युवक ने मांगी दुआ , सूफियान इलाहाबादी उमरा करने गया है मदीना , 80 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
➡कुशीनगर- अवैध पटाखों के भंडारण पर पुलिस की छापेमारी, घर के कमरे से 20 कार्टून,11बोरी पटाखे बरामद, बरामद पटाखों की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए, पडरौना कोतवाली के सीधूआ स्थान से बरामदगी
➡मैनपुरी- प्रतिष्ठित मिठाई की दुकानों पर छापेमारी , NMB मिष्ठान भंडार, ब्रज़बासी स्वीट्स पर छापा , दूषित मिठाई को फ़ूड विभाग ने नष्ट किया, खोया, छेना के साथ कई मिठाइयां नष्ट किया, मिठाई दुकानों पर साफ़ सफ़ाई के दिए निर्देश , शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजार में हुई कार्रवाई
➡अलीगढ़ – भारत समाचार की ख़बर बड़ा असर, जीटी रोड नाला ओवरफ्लो होने का मामला, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने संज्ञान लिया, खबर का संज्ञान लेकर, मौके पर पहुंचे , पंप लगाकर दुकानों से निकलवाया गंदा पानी, नाले की सफाई भी युद्ध स्तर पर चल रही , बन्नादेवी थाना इलाके के नुमाइश ग्राउंड का मामला
➡मुरादाबाद- देवर-भाभी के बीच कहासुनी का दर्दनाक अंत, छोटे भाई प्रवीण ने भाभी सुनीता को जलाया, आग से घिरी सुनीता ने प्रवीण को पकड़ा, गंभीर रूप से दोनों अस्पताल पहुंचाए गए, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया , पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी
मझोला थाना क्षेत्र के रसूलपुर सुनवाती की घटना
➡हमीरपुर- अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत, दूसरे बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान, बाइक सवार दोनों युवक बिरखेरा गांव के निवासी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सुमेरपुर इलाके के हिंदुस्तान फैक्टी की घटना
➡बहराइच- बाइक सवार जीजा-साले को वाहन ने रौंदा, हादसे में साले की मौत, जीजा गंभीर घायल, नान-पारा निवासी साले शमशुद्दीन की मौत, 40 वर्षीय जीजा नबी खान गंभीर घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध FIR दर्ज की
कोतवाली नान-पारा इलाके के चीनीमील की घटना
➡कन्नौज – वन स्टॉप सेंटर पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य, पुष्पा पांडेय ने मिशन शक्ति 5 के तहत बांटी डमी चेक, कई महिलाओं का कराया अन्नप्राशन और गोद भराई, लाभार्थियों को पीएम मातृत्व वंदना योजना की डमी चेक दी, विद्या आरम्भ योजना के प्रमाण पत्र किये वितरित , पीएम मोदी, सीएम योगी को बताया बेटियों का रक्षक
➡हापुड़- गढ़ मंडी इंस्पेक्टर रिश्वत कांड मामला, भ्रष्टाचार में लिप्त मंडी इंस्पेक्टर गौरव चौहान , मंडी इंस्पेक्टर पर लटकी कार्रवाई की तलवार, हापुड़ DM ने निलंबन की रिपोर्ट शासन को भेजी, धान से भरे ट्रक से वसूले थे 40 हजार रूपये, मंडी इंस्पेक्टर गौरव चौहान के खिलाफ दर्ज है केस
➡गोरखपुर- SHO पीपीगंज PD सिंह के नेतृत्व में सफलता, वृद्धा के ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा, 27 सितंबर को वृद्धा की सिर कटी लाश मिली थी, पुलिस ने मृतका की बहू, नतिनी को किया गिरफ्तार, 1 आलाकत्ल गड़ासी और साइकिल बरामद , लाश को बोरे में भरकर साइकिल से फेंका था, पीपीगंज क्षेत्र से हुई दोनों की गिरफ्तारी
➡श्रावस्ती- लापरवाह अफसरों पर DM अजय कुमार का एक्शन, आधा दर्जन अधिकारियों पर गिरी गाज, PWD अधिशासी अभियंता, BDO इकौना को नोटिस, BDO हरिहरपुररानी को कारण बताओ नोटिस जारी, BDO सिरसिया को दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि, डीएम द्वारा DC – NRLM का वेतन रोका गया, लापरवाही और शिथिलता पर डीएम ने जताई नाराज़गी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं, जवाबदेही रहेगी- जिलाधिकारी
➡कानपुर- अवैध पटाखा बनाते समय धमाके का मामला , दो दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया केस, सचेंडी थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप, सचेंडी थाना प्रभारी हैं दिनेश सिंह विष्ट, पुलिस ने पहले विस्फोट की बात को नकारा, मामले में अधिकारियों को किया था गुमराह, 7 नामजद समेत दो-तीन अज्ञातों पर FIR, बिरारा मोहल्ला के अकील समेत दो गंभीर घायल, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया, सचेंडी थाना क्षेत्र के बनौर गांव की घटना
➡बहराइच- लेफ्टिनेंट कर्नल अंतरिक्ष सिंह की आत्महत्या का मामला, कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों का कैंडल मार्च, पुणे में फांसी के फंदे से लटकता मिला था शव, रूपईडीहा निवासी थे लिफ्टिंग कर्नल अंतरिक्ष सिंह, राजकीय सम्मान के साथ हुआ था अंतिम संस्कार, परिजन कर्नल की आत्महत्या पर मांग रहे इंसाफ, बहराइच के रूपईडीहा इलाके का मामला
➡सीतापुर- बेकरी व्यवसाई की कार से 80 हजार चोरी , दुकान के सामने खड़ी थी व्यापारी की कार , कार के डैशबोर्ड में रखे बैग में थी नगदी, चेक, वारदात के बाद रेलवे फाटक के पास मिला बैग, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने सड़क पर पड़े बैग को उठाया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच, सिधौली कोतवाली इलाके का पूरा मामला
➡चंदौली- दिनदहाड़े दो युवकों के अपहरण की अफवाह, बैंक के बाहर युवकों को कार में बैठाने का प्रयास, मामले को लेकर थाना प्रभारी का बयान, पैसे के लेनदेन का था विवाद- थाना प्रभारी, पैसे ना देने से कार सवार कर रहे थे जबरदस्ती, लोगों के विरोध के बाद दोनों पक्ष फरार हुए, पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, जिले के सदर थाना चंदौली का पूरा मामला
➡कन्नौज- पुलिस से डरे किशोर के नदी में कूदने का मामला, आज दूसरे दिन भी किशोर का नहीं चल सका पता,. NDRF,SDRF की टीमें लगातार कर रही है तलाश, अंधेरा हो जाने के कारण रोका गया रेस्क्यू, पुलिस ने किशोर तलाश के लिए बनाए वॉच टॉवर, अलास्का लाइट के जरिए वॉच टॉवर से निगरानी, गुरसहायगंज कोतवाली के देवीपुरवा गांव का मामला.
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*InvestUP की शासी निकाय की पहली बैठक में प्रदेश के औद्योगिक निवेश ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुजफ्फरनगर13अक्टूबर25*दिल्ली में SSP संजय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अब बिना डॉक्यूमेंट जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO ने किया बड़ा ऐलान..!*