लखनऊ12फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ | वेलेंटाइन्स डे पर महिला सुरक्षा के लिए पुलिस अलर्ट। पार्क, मॉल, स्कूल-कॉलेजों के बाहर सख्त निगरानी। एंटी-रोमियो स्क्वॉड तैनात। ड्रोन और CCTV से हुड़दंगियों पर नजर।
➡ग्रेटर नोएडा- इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने का वीडियो वायरल, आग लगने से स्कूटी में जोरदार हुआ जोरदार धमाका , सोसाइटी में डिलीवरी करने आया था युवक, सुरक्षा कर्मियों ने जैसे तैसे पाया आग पर काबू, बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 7th एवेन्यू सोसाइटी का मामला
➡अमेठी- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवक घायल, बाइक सवार युवकों को वाहन की टक्कर से आई गंभीर चोटे, घायलों को इलाज के लिए भेजा गया सीएचसी जगदीशपुर ,जामों थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर स्थित हाईवे का मामला
➡सीतापुर- संत रविदास जयंती बड़ी ही धूमधाम से खैराबाद में हुआ आयोजन,अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने किया जोरदार स्वागत
➡प्रतापगढ़- माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर डीएम एसपी रहे एलर्ट, प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर रहे भ्रमणशील,बॉर्डर पर एएसपी पूर्वी व पश्चिमी ने यातायात व्यवस्था संभाला
➡फिरोजाबाद- थाना फरिहा में तैनात पुलिस कांस्टेबल पर भाजपा के मंडल महामंत्री ने अभद्रता करने का लगाया आरोप, एसएसपी से की मामले की शिकायत
➡कासगंज- कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक। अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर दिए जरूरी निर्देश। प्रशासनिक कार्यों का लिया जायजा।
➡लखनऊ- चुनाव आयोग का पुतला फूंकने पर सपा नेता पर FIR। सपा कार्यालय के बाहर पुतला दहन का आरोप। दरोगा से अभद्रता करने पर मुकदमा दर्ज। पूर्व प्रदेश सचिव सुधाकर यादव के खिलाफ गौतमपल्ली कोतवाली में केस।
➡हमीरपुर- कोर्ट में कार्यरत लिपिक का शव घर के बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में मिला। दो दिन से ड्यूटी पर नहीं गया था युवक। शव देखकर लोगों ने पुलिस को दी सूचना। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। सदर कोतवाली क्षेत्र, सिविल सर्जन बंगला कॉलोनी का मामला।
➡अयोध्या- सांसद अवधेश प्रसाद ने आचार्य सत्येंद्र दास को श्रद्धांजलि दी। पार्थिव शरीर का दर्शन कर दी अंतिम विदाई। निधन की सूचना पर दिल्ली से पहुंचे थे सांसद।
➡लखनऊ- शहर में ई-रिक्शा जोन वार कोड से संचालित होंगे। ई-रिक्शा के लिए तय होंगे रूट। DM और CP ने बनाई संयुक्त समिति जिसमें 5 अधिकारी होंगे शामिल। 25 फरवरी तक ट्रैफिक जाम पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी समिति।
➡महोबा- जुलूस निकालने के दौरान एक पक्ष की दूसरे से हुई झड़प,मौके पुलिस बल मौजूद स्थिति नियंत्रित,दो पक्षो में हुई झड़प में तीन लोगों को आई मामूली चोट,श्री नगर थाना क्षेत्र के भडरा गांव का मामला
➡गोरखपुर | गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी | बाबा गोरखनाथ का लिया आशीर्वाद | महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर की पूजा-अर्चना | रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे
➡बागपत- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, विरोधी चुपचाप महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन जनता को रोकने की कोशिश कर रहे। बोले, यूपी में हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस कर रहा। कहा, देश के विकास का रास्ता खेत-खलिहान से जाता है।
➡आगरा – प्राइवेट पार्किंग ठेकेदार से 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला | रोज़ 20 हजार न देने पर हत्या की धमकी | इमरान, सतेन्द्र जादौन, दीपू पंडित, राकेश चौहान समेत 6 पर केस दर्ज | पार्किंग शुल्क लेने पर दबंगों ने की मारपीट | पीड़ित की शिकायत पर एत्माद्दौला थाने में केस दर्ज
➡श्रावस्ती – पुलिस ने दो शातिर साइबर अपराधियों को दबोचा | आरोपियों के पास से 12 बोर तमंचा, कारतूस बरामद | बीमारी का बहाना बनाकर करते थे ऑनलाइन ठगी
➡कानपुरदेहात- नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत | हादसे में तीन लोग घायल, अस्पतालहो में भर्ती | पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की | थाना सिकंदरा क्षेत्र के रसधान हाईवे पर हुआ हादसा
More Stories
वाराणसी13फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
रीवा13फरवरी25*अंधी हत्या का किया खुलासा आरोपी को धर दबोचा-पुलिस अधीक्षक*
मिर्जापुर13फरवरी25**टोल प्लाजा पर फर्जी सॉफ्टवेयर के जरिए 120 करोड़ रुपये का फ्रॉड करने का मामला सामने आया है*।