August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ12अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................

लखनऊ12अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….

लखनऊ12अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ-फतेहपुर घटना पर यूपी सरकार सख्त, वित्त,संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, कानून हाथ में लेने वालों को मिलेगी सख्त सजा’, विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का खंडन किया, सरकारी तंत्र का कोई इनवॉल्वमेंट नहीं- सुरेश , 10 नामजद, 150 अज्ञात पर FIR दर्ज हुई- सुरेश, हर हाल में मेंटेन रहेगा लॉ एंड ऑर्डर- सुरेश, उत्तर प्रदेश में अराजकता बर्दाश्त नहीं- सुरेश, क्षेत्र में 10 थानों की फोर्स, 2 कंपनी PAC तैनात, माहौल सामान्य करने के प्रयास जारी- सुरेश |

➡लखनऊ- सपा MLA फहीम इरफ़ान ने स्वतंत्र देव से कहा, ‘मेरे गांव में सिंचाई के लिए पानी नहीं आ रहा है’, अपनी बीवी की कसम खाकर कहो-स्वतंत्र देव सिंह, ‘बीवी की कसम खाकर कहो कि पानी नहीं आ रहा है’, अगर ये बात झूठ निकली मैं इस्तीफा दे दूंगा- फहीम |

➡बस्ती- एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई , मंडी समिति के सचिव रंगे हाथ अरेस्ट, महेंद्र गुप्ता को साथ ले गई एंटी करप्शन टीम, अपने अधीनस्थ कर्मचारी से पैसे ले रहे थे सचिव, मंडी सहायक राधे रमण यादव ने लगाया था आरोप, सहायक ने की थी 20 हजार रिश्वत लेने का आरोप, मंडी समिति ऑफिस से पकड़कर ले गए कोतवाली |

➡बहराइच- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत, 30 वर्षीय शिवकांत, 28 वर्षीय धर्मेंद्र की मौत, आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे दोनों मृतक, थाना पयागपुर के बनकटा गांव के पास हादसा |

➡कन्नौज- युवक की हत्या कर शव खेत के पास फेंका, युवक का चेहरा कुचलने की कोशिश, मृतक का सिर, चेहरा खून से लथपथ, मृतक सदर के शेखपुरा का 21 वर्षीय राज
मां ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप, सुनील के खिलाफ मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी, सदर के कैलाश कोल्डस्टोरेज के पीछे मिला शव |

➡आगरा- हिंदू संगठन थाना घेराव स्थगित, बैठक जारी, भवन में इकट्ठा कार्यकर्ता, पूर्व विधायक पहुंचे, बैठक के बाद एडिशनल सीपी को सौंपा ज्ञापन, होटल प्रकरण में कार्रवाई पर उठाए सवाल, ज्ञापन पर लेंगे उचित निर्णय- एडिशनल CP, धरना ऐलान को लेकर छावनी बना रहा शमशाबाद, , जगह-जगह बैरिकेड लगाकर पुलिस फोर्स रही तैनात, आगरा के शमशाबाद कस्बे का मामला |

➡दिल्ली- केंद्रीय कैबिनेट में कई प्रस्तावों पर मुहर, लखनऊ मेट्रो के फेज 1B को केंद्र की मंजूरी, ओडिशा में 2 सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी, पंजाब, आंध्र में सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी, 4 नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट के लिए 4594 करोड़ |

➡प्रयागराज- मेजा थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, आटो को स्कूल बस ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 16 वर्षीय रितेश की मौत हो गई, भाई ऋषभ को घायल अवस्था में भर्ती कराया, दोनों भाई बहन के घर राखी बंधवाने गए थे |

➡ग्रेटर नोएडा- अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर , करोड़ों रुपये की जमीन को कराया कब्जा मुक्त , वर्क सर्कल-8 के अन्तर्गत गांव तालड़ा में अतिक्रमण हटाया
करीब 50 हजार वर्ग मीटर एरिया कराया ख़ाली , भूमाफ़ियों ने अवैध रूप से किया था कब्जा, तालड़ा गांव में चलाया अवैध निर्माण पर बुलडोजर |

➡हरिद्वार- मलेशिया सिविल सेवा अधिकारियों का दौरा,प्रशासनिक व्यवस्था,विकास योजनाओं पर विशेष सत्र,मलेशिया सिविल सेवा के 33 प्रशिक्षु अधिकारी पहुंचे,राष्ट्रीय सुशासन केंद्र भारत सरकार के नेतृत्व में पहुंचा दल, विकास भवन में डीएम मयूर दीक्षित ने स्वागत किया |

➡बदायूं- जिला पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप , भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों का प्रदर्शन,जिला पंचायत अध्यक्ष, उनके पति की मनमानी , ज़िला पंचायत सदस्यों का धरना प्रदर्शन ज़ारी, टेंडर में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन, जिला पंचायत कैंपस में किया धरना ,जिला पंचायत कार्यालय परिसर का मामला |

➡बरेली- रामपुर के बिलासपुर में बर्ड फ्लू ,IVRI के डायरेक्टर डॉ त्रिवेणी दत्त ने कहा, ‘2 किलोमीटर के क्षेत्र में मारी जाएगी मुर्गियां’, ‘10 किलोमीटर के क्षेत्र की होगी निगरानी’, ‘करवाना होगा एडवाइजरी का सख्ती से पालन’,IVRI ने परिसर में सतर्कता बरते के दिए निर्देश, इज्जत नगर थाना क्षेत्र में स्थित IVRI कैम्पस |

➡चित्रकूट- अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला, प्रयागराज में इलाज के दौरान इस्तियाक की मौत, विस्फोट के दौरान तीन लोग हुए थे घायल,फैक्ट्री संचालक की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, मानिकपुर थाना अंतर्गत वाल्मीकि नगर पश्चिमी का मामला |

➡मेरठ- कमिश्नरी चौराहे पर 2 दिन से किसानों का डेरा, स्मार्ट मीटर, गन्ना रेट, खाद किसानों का मुद्दा है, यहां से गुजरने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग है,धरना देखते हुए अफसर “नो एक्शन” मुद्रा में हैं |

➡सहारनपुर- सड़क बनी मौत का जाल, 10 महीने से पड़ी अधूरी सड़क, लोगों ने दी श्रद्धांजलि, मनाई तेरहवीं सहारनपुर के हकीकत नगर का मामला |

➡बागपत- महिला चोर गैंग एक्टिव,बर्तन की दुकान को बनाया निशाना, 3 महिलाओं का बर्तन चोरी करते CCTV, हजारों रुपए के बर्तन लेकर फरार महिलाएं कोतवाली क्षेत्र के बड़े बाजार का मामला |

➡मेरठ- फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का खुलासा, मेरठ STF ने गैंग के 3 सदस्य किए गिरफ्तार, हाई स्कूल, 12वीं की फर्जी मार्कशीट बनाते थे, डिग्री कॉलेज में प्रवेश की भी जिम्मेदारी लेते थे, आरोपी कंप्यूटर से बढ़ाते थे मार्कशीट में फर्जी नंबर, बिना परीक्षा के यूपी बोर्ड की बैक डेट में मार्कशीट , फर्जी मार्कशीट बनाकर मोटी रकम वसूलता था गैंग, 10वीं की 25, 12वीं की 49 फर्जी मार्कशीट बरामद, आरोपियों से प्रिंटर, जाली मोहरें,कंप्यूटर भी बरामद, मेरठ STF ने गंगानगर से पकड़ा फर्जी मार्कशीट गैंग |

➡हरदोई- पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, अरवल पुलिस ने किया गिरफ्तार, किशोरी को सकुशल किया बरामद, 7 माह पूर्व नाबालिग को भगा ले गया था अरवल थाना क्षेत्र का मामला |

➡फतेहपुर- मकबरे मामले में सपा ने कार्यकर्ता को निकाला, पप्पू सिंह चौहान को पार्टी से निकाला, कल सदर कोतवाली में पप्पू सिंह पर हुई FIR, 10 नामजद, 150, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पप्पू सिंह भी मकबरे में बवाल में थे शामिल जिलाध्यक्ष ने गलत गतिविधियों के चलते निकाला |

➡कानपुर देहात- मेडिकल कॉलेज में लापरवाही पर कार्रवाई, 2 डॉक्टरों समेत 5 लोगों को किया निलंबित, एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी की सेवाएं की समाप्त , इलाज़ के अभाव से युवक की हुई थी मौत, DM ने टीम गठित जांच के दिये थे निर्देश, दो डॉक्टर, दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निलंबित, आउटसोर्सिंग कर्मचारी की सेवाएं की समाप्त , कानपुर देहात के मेडिकल कॉलेज का मामला |

➡अमरोहा- पश्चिमी यूपी संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव, कुंवर विनीत अग्रवाल जिलाध्यक्ष निर्वाचित , संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने किया मनोनयन, संगठन को लेकर समीक्षा बैठक भी हुई, बिजनौर मार्ग स्थित बैंक्वेट हाल में बैठक |

➡रायबरेली- किराने की दुकान में लगी भीषण आग. आग से लाखों का सामान जलकर राख, मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, बछरावां थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की घटना |

➡सीतापुर- दीवार ढहने से मां और बेटी की मौत, कच्ची जर्जर कोठरी में बच्चों संग लेटी थी मां, मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच, हादसे के बाद डरे हैं कच्चे घर वाले कई ग्रामीण, महोली विकास क्षेत्र के नरनी गांव का मामला |

➡बांदा- हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा, कमिश्नर, डीआईजी ने निकाली तिरंगा यात्रा, कमिश्नर ने यात्रा को किया रवाना, छात्र, शहर के लोग तिरंगा यात्रा में शामिल
सड़कों पर होते हुए पुलिस लाइन में समापन |

➡बुलंदशहर- तमंचों के साथ दो बाइक चोर हुए गिरफ्तार, आरोपियों की निशानदेही पर बाइकें बरामद, ग्रेटर नोएडा, अन्य जगहों से चुराई थी बाइकें, भोलभाले लोगों को बेचते थे चोरी की हुई बाइक, चेकिंग अभियान चलाकर स्याना पुलिस ने पकड़ा |

➡बुलंदशहर- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा महोत्सव, स्कूली बच्चों ने किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न स्कूलों ने तिरंगा प्रदर्शनी भी लगाई, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत आलाधिकारी रहे मौजूद, नुमाइश मैदान के वेरन हॉल में कार्यक्रम |

➡वाराणसी- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, स्वतंत्रता दिवस से पूर्व निकाली तिरंगा यात्रा, रोहनिया के पूर्व विधायक की अगुवाई में यात्रा, तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं , रोहनिया विधानसभा औढ़े गांव से मतलदाई तक यात्रा |

➡संभल-सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर बना था कब्रिस्तान,सवा 3 बीघा नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जा, तहसील प्रशासन का अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, सिटी मजिस्ट्रेट, ASP, तहसीलदार के नेतृत्व में कार्रवाई, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्रोन कैमरे से की निगरानी, मौके पर पुलिस फोर्स के साथ RRF की भारी तैनाती, संभल कोतवाली क्षेत्र के शेर खां सराय का मामला |