August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ12अक्टूबर23**एक्सप्रेस वे पर तोड़ा नियम तो लाॅक हो जाएगी गाड़ी,नींद से जगाने के लिए झटका देगी सड़क*

लखनऊ12अक्टूबर23**एक्सप्रेस वे पर तोड़ा नियम तो लाॅक हो जाएगी गाड़ी,नींद से जगाने के लिए झटका देगी सड़क*

लखनऊ12अक्टूबर23**एक्सप्रेस वे पर तोड़ा नियम तो लाॅक हो जाएगी गाड़ी,नींद से जगाने के लिए झटका देगी सड़क*

लखनऊ।एक्सप्रेस वे और हाईवे पर होने हादसों को रोकने के लिए पहली बार सेंसर आधारित मानीटरिंग सिस्टम विकसित होने जा रहा है।ओवरलोडिंग,ओवरस्पीड और लेन उल्लंघन पर स्वचालित अलर्ट के बाद पेनाल्टी लगेगी। दायीं लेन खाली न करने पर तीन अलर्ट के बाद कार लॉक हो जाएगी।यूपीडा और फिक्की के सड़क निर्माण टेक्नोलाजी से जुड़े सेमिनार में आईआईटी बीएचयू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर बृंद कुमार ने ये जानकारी दी।

प्रो. बृंद कुमार ने बताया कि देश में पहली बार स्वदेशी सेंसर आधारित मानीटरिंग सिस्टम के जरिए हाईवे और एक्सप्रेस वे की निगरानी होगी। इससे ओवरस्पीड, ओवरलोड और दायीं लेन का नियम तोड़ने वाली गाड़ियों की पहचान हो जाएगी। उन्होंने बताया कि वाहन एप के जरिए पूरा रिकार्ड आ जाएगा।गाड़ी मालिक के पास अलर्ट जाएगाा। मास्टर कंट्रोल कार सिस्टम से ड्राइवर को भी अलर्ट जाएगा। दायीं लेन से हटने के लिए पांच किलोमीटर तक सिस्टम वाच करेगा। छठे किलोमीटर से सिस्टम एक्टिव हो जाएगा और गाड़ी की निगरानी शुरू कर देगा। दसवें किलोमीटर तक चेतावनी आने लगेगी। फिर भी