लखनऊ11सितम्बर*सीएनजी बस बनी आग का गोला, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान!
लखनऊ- लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की दुबग्गा डिपो की एक सीएनजी बस में आग लगने से हड़कंप मच गया बस में सवार यात्रियों व ड्राइवर कंडक्टर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई! सीएनजी बस में आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है! घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका! तो वही बस में आग लगने के कारण की जानकारी कर रहा है विभाग!
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के बालागंज से विराज खंड जा रही थी! बस दुबग्गा थाने से कुछ ही दूरी पर पहुची थी कि बस में अचानक आग लग गई! चालक व परिचालक ने सतर्कता दिखाते हुए बस में सवार सवारियों को बस से तुरंत निकाल दिया! तब तक बस के आगे बाले टायर धू धू कर जलने लगे और देखते ही देखते बस में भीषण आग लग गई! बस को जलता देख मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई! आग की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई! आग की सूचना पर चौक से फायर बिग्रेड घटनास्थल पर पहुंच गई! जहां कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया! लेकिन बस की नंबर प्लेट जल जाने के कारण चालक का पता नहीं लगाया जा सका!
बस में आग लगने के कारण को पता करने के लिए सिटी बस सर्विस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग लगने का सही कारण जानने के लिए जाँच कर रही है! जिससे भविष्य में इस तरह की घटना घटित ना हो सके!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा