लखनऊ10फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………*
➡लखनऊ-प्रयागराज महाकुंभ में कई और अफसरों की तैनाती, SDM उन्नाव प्रमेश श्रीवास्तव को मिली जिम्मेदार, SDM उन्नाव देवेंद्र प्रताप सिंह प्रयागराज भेजे गए, SDM लखीमपुर कार्तिकेय सिंह की प्रयागराज में तैनाती, SDM मुजफ्फरनगर जयेंद्र सिंह प्रयागराज भेजे गए, SDM मुजफ्फरनगर प्रवीण कुमार की प्रयागराज में तैनाती, SDM संजय सिंह,SDM सुरेंद्र कुमार प्रयागराज भेजे गए, SDM अशोक कुमार,SDM शैलेंद्र मिश्रा प्रयागराज भेजे गए, SDM कुमार चंद्र बाबू की भी प्रयागराज में तैनाती, SDM चंद्रेश कुमार,SDM संजीव शाक्य प्रयागराज जाएंगे, SDM आगरा रतन,SDM आशुतोष कुमार की तैनाती, SDM राजेंद्र चंद्र,ADM सतीश कुशवाहा प्रयागराज जाएंगे, क्रांतिशेखर सिंह विशेष कार्यधिकारी नोएडा का भी नाम, अभिषेक पाठक विशेष कार्यधिकारी भी प्रयागराज जाएंगे, ADM विवेक कुमार मिश्र,ADM योगेंद्र कुमार भेजे गए, आदित्य प्रजापति सचिव की भी प्रयागराज में तैनाती, ADM मदन मोहन सिंह,ADM परमानंद झा भी भेजे गए, ADM शिव नारायण,ADM सुभाष सिंह प्रयागराज जाएंगे, संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमलकिशोर की तैनाती
संयुक्त मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी प्रयागराज जाएंगे, संयुक्त मजिस्ट्रेट राल्लापल्ली जगत प्रयागराज जाएंगे
➡प्रयागराज -महाकुंभ में ट्रैफिक प्रबंधन पर DGP प्रशांत कुमार का बयान, महाकुंभ 2025 श्रद्धालु समागम का गवाह बन रहा है, अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, हर दिन लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज आ रहे हैं, प्रयागराज का बुनियादी ढांचा अधिक काम कर रहा, ‘अपनी अधिकतम क्षमता से आगे बढ़कर काम कर रहा है’, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी,सिपाही अथक परिश्रम कर रहे हैं, ‘श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं, सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं’ , ‘शहर को सुव्यवस्थित बनाए रखने में अपनी पूरी शक्ति झोंक रहे हैं’, ‘इतने विशाल मानवीय प्रवाह का प्रबंधन करना ऐतिहासिक कार्य है’
➡लखनऊ-CCSI हवाईअड्डे के रनवे 09/27 के उन्नयन का फोकस, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानें संचालित होती रहेंगी, 1 मार्च को रनवे सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद, उड़ानें 10 बजे से पहले और 6 बजे के बाद संचालित होंगी, रनवे की सतह फिर से बनाई जाएगी,प्रोफाइल सही होगी, ग्राउंड लाइटिंग हेलोजन से LED में अपग्रेड किया जाएगा
➡लखनऊ-रेस्पिरेटरी विभाग अध्यक्ष डॉ.सूर्यकान्त हुए सम्मानित, डॉक्टर एसी उकील मेमोरियल ओरेशन से सम्मानित, डॉ.सूर्यकान्त का यह 20वां ओरेशन अवार्ड मिला है, केजीएमयू कुलपति डॉ.सोनिया नित्यानंद ने बधाई दी
➡लखनऊ-बंथरा में बुजुर्ग किसान की हुई हत्या, लाठी डंडों से पीटकर किसान की हत्या, 60 वर्षीय किसान होरीलाल रावत की हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा , आरोपी की तलाश में पुलिस दे रही दबिश, लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, गोमती नगर में पांच कार वर्कशॉप हुई सील, अवैध रूप से घरों में वर्कशॉप चलाने का आरोप, एक व्यावसायिक निर्माण भी किया गया सील, LDA VC के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई
➡लखनऊ-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम कल, सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक होंगे शामिल, पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है, पुण्यतिथि के अवसर पर कल स्मृति वाटिका में कार्यक्रम
➡बरेली-एक दर्जन के करीब लोगों पर सियार ने किया हमला, घायल लोग इलाज के लिए पहुंचे जिला अस्पताल, हमले में कई लोग हुए गंभीर रूप से हुए घायल, दो अलग-अलग गांव में सियार ने लोगों पर किया हमला, मीरगंज के अजमतगंज व घांतिया गांव का मामला
➡प्रतापगढ़-पुलिस ने ब्लैकमेलिंग गिरोह का किया भंडाफोड़, कानपुर के 3 युवक और 1 बाल अपचारी को पकड़ा, 4 अन्य फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस, 11 मोबाइल, कई सिम कार्ड, पुलिस की आईडी बरामद, फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर करते थे साइबर ठगी, ASP दुर्गेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा, फतनपुर पुलिस ने सर्विलांस,स्वाट टीम ने पकड़ा
➡कानपुर-स्कूटी ने सड़क पार कर रही वृद्धा को मारी टक्कर, वृद्ध की हालत गम्भीर,अस्पताल में कराया भर्ती, स्कूटी सवार नाबालिगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, वृद्ध को टक्कर मारते सीसीटीवी में घटना कैद, कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का मामला
➡मथुरा-दुकान के पास टॉयलेट करने से मना करने पर विवाद, दबंगों ने लाठी डंडे और लात घुसों से 3 लोगों को पीटा, दुकान पर मौजूद 3 लोगों की जमकर की पिटाई, दुकान मालिक समेत 3 लोगों को आई गंभीर चोट, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पीड़ित पक्ष ने उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार, मथुरा के महावन थाना क्षेत्र का मामला
➡चित्रकूट-अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क का हुआ भूमि पूजन, डीएम और मानिकपुर विधायक ने किया भूमि पूजन, 4700 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा सोलर पावर पार्क, 15 गांव के 3600 एकड़ भूमि में बनेगा सोलर पावर पार्क, मऊ तहसील के डोडियामाफ़ी गांव में हुआ भूमि पूजन
➡सहारनपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मस्जिद पर विवाद शुरू, बजरंग दल नेता ने मस्जिद अवैध होने की शिकायत की, मुख्यमंत्री से मिलकर की मस्जिद अवैध होने की शिक़ायत, बजरंग दल नेता विकास त्यागी की शिक़ायत पर जांच के आदेश, शासन ने जिला प्रशासन को दिए जांच के आदेश, CM कार्यालय से जिला प्रशासन को मिली जांच के लिए चिट्ठी , जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौंपी जांच, सहारनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में 1969 से मौजूद है मस्जिद
➡कुशीनगर -मदनी मस्जिद के मामले ने पकड़ा तूल, सपा का प्रतिनिधिमंडल कल आएगा कुशीनगर , सपा का 16 सदस्यीय डेलिगेशन आएगा कुशीनगर, मदनी मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन की लेगा जानकारी, कुशीनगर के हाटा नगर में स्थित मदनी मस्जिद
➡लखनऊ-मंडलायुक्त रोशन जैकब ने निरस्त की 19 अपील, LDA वीसी ने निरस्त होने पर जोनल को लिखा पत्र, देवांश त्रिवेदी जोनल – 1 को कार्यवाही के लिए पत्र, एलडीए ने डिमोलिशन की कार्रवाई का दिया निर्देश, एम्मार के सामने बनी प्लॉटिंग पर होगी कार्रवाई, 19 अपील निरस्त करके कार्रवाई के निर्देश दिए, LDA से बिना नक्शा पास कराए बेचे गए थे प्लॉट, बिना नक्शे के निर्माणों को ध्वस्तीकरण के निर्देश
➡मैनपुरी-आगरा मंडल आयुक्त का मैनपुरी दौरा कल, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक करेंगे, निर्माणाधीन प्रेक्षागृह,बहुउद्देशीय हाल करेंगे निरीक्षण, ग्राम चौपाल कार्यक्रम का भी निरीक्षण करेंगे, स्वयं सहायता समूह के क्लस्टर कार्यालय जाएंगे
➡मथुरा-DPRO किरण चौधरी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई, 4 फरवरी को प्रधान से ली थी 70 हजार की रिश्वत, लखनऊ विजिलेंस टीम ने DPRO को किया था अरेस्ट, प्रधान को जांच में निर्दोष साबित करने को ली थी घूस, आगरा विजिलेंस थाने में संगीन धाराओं में दर्ज थी रिपोर्ट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा था जेल
➡बहराइच-तेज रफ्तार कार और बाइक की भीषण टक्कर, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत , सीतापुर जिले के रहने वाले हैं कार सवार 5 लोग, चालक समेत 4 को हिरासत में लिया, एक फरार, देहात क्षेत्र के बसंतापुर के पास हुआ भीषण हादसा
➡अलीगढ़-भारत समाचार की ख़बर का बड़ा असर, AMU में हिन्दू बी.टेक छात्र को पीटने का मामला, घटना में आरोपी छात्र को किया गया सस्पेंड, अन्य पहलुओं पर AMU प्रशासन जांच में जुटा, सिविल लाइन के नदीम तरीन हॉल AMU का मामला
➡अमेठी-खेत में सिंचाई के दौरान इंजन में फंसी महिला की साड़ी, इंजन में महिला की साड़ी फसने से महिला गंभीर घायल, गंभीर रूप से घायल महिला की हुई मौत, मुंशीगंज क्षेत्र के कोरारी हीरशाह का है मामला
➡बिजनौर-महिला ग्राम प्रधान के पति ने दिखाई दबंगई, प्रधान पति सूर्यकांत ने युवक से की मारपीट, पहरा देने से मना करने पर युवक की पिटाई, धामपुर के मिलक जहांगीराबाद गांव का मामला
➡वाराणसी में भीड़ की वजह से बंद हुए स्कूल, कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल हुए बंद, शहरी क्षेत्र में सिर्फ ऑनलाइन चलेंगी क्लासें, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया निर्देश, 14 फरवरी तक 8वीं तक के स्कूल ऑनलाइन चलेंगी
➡अमेठी-शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए धड़पकड़ अभियान, अमेठी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर 55 लोगों को पकड़ा, विभिन्न थानों से विभिन्न मामलों में 55 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने 263 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की
➡मुजफ्फरनगर में KIA शोरूम पर ग्राहकों का हंगामा, ग्राहकों से 2 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया, कार बुकिंग के नाम पर ग्राहकों से ठगी का आरोप, शोरूम के अंदर लगी ग्राहकों की भारी भीड़,हंगामा, 420 ग्राहकों से हुई KIA शोरूम पर ठगी,मैनेजर फरार, KIA शोरूम का मैनेजर पैसे लेकर हुआ फरार, मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर NH 58 का मामला
➡बलिया -पति-पत्नी की गला रेतकर हुई निर्मम हत्या का मामला, डीआईजी आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह पहुंचे घटनास्थल, घटनास्थल का डीआईजी ने किया निरीक्षण
➡मुरादाबाद-महिला आरक्षी भर्ती के दौरान हुआ हादसा, कई लड़कियां दौड़ते समय हुईं घायल, रेस के दौरान कई लड़कियां मैदान में गिरीं, 5 लड़कियों को गिरने से आई छोटें, घायल लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया, पीएसी के मैदान में दौड़ी थीं 478 लड़कियां
➡बहराइच-तेज रफ्तार कार और बाइक की भीषण टक्कर, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, सीतापुर जिले के रहने वाले हैं कार सवार 5 लोग, चालक समेत 4 को हिरासत में लिया, एक फरार, देहात क्षेत्र के बसंतापुर के पास हुआ भीषण हादसा
➡आगरा-पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत का मामला, मौत के मामले में आगरा पहुंचा सपा का डेलिगेशन, गांव गढ़ी हीसियां बरौली गुर्जर पहुंचा सपा डेलिगेशन, मृतक केदार सिंह सविता के परिजनों से की मुलाकात, आरोपी पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग, डौकी थाना क्षेत्र के आगरा कमिश्नरेट का मामला
➡दिल्ली-AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बड़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह पर दर्ज की FIR-सूत्र, पुलिस के काम में बाधा डालने के मामले में FIR, दिल्ली पुलिस की टीम अमानतुल्लाह के घर पहुंची
➡सहारनपुर के गागलहेड़ी पुलिस की बड़ी लापरवाही, बैठक में खड़े स्कूटर से चोर ने किए 40 हजार रुपए चोरी, पीड़ित मालिक ने दी थी थाने पर चोरी होने की तहरीर, चोर को नामजद करते हुए थाने में दी गई थी तहरीर, गागलहेडी पुलिस ने तहरीर पर नहीं किया मुकदमा दर्ज, अभी तक भी नहीं किया चोरी का मुकदमा दर्ज, गागलहेडी थाना क्षेत्र के हरोडा गांव की घटना
➡बागेश्वर-शराब के नशे में 2 शिक्षकों का वीडियो वायरल, डीएम ने वायरल वीडियो का लिया तत्काल संज्ञान, दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के दिए निर्देश, कपकोट के उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला, शिक्षा के मंदिर में अराजकता बर्दाश्त नहीं
➡अयोध्या में धड़ल्ले से चल रहा है सूखे नशे का कारोबार, अयोध्या में युवा वर्ग हो रहा इस नशे का शिकार, युवा वर्ग के साथ-साथ ई रिक्शा चालक भी इस की चपेट में, अयोध्या कोतवाली के देवकाली ओवरब्रिज के पास का मामला
➡बलरामपुर-डीएम ने जिला मेमोरियल चिकित्सालय का किया निरीक्षण, डीएम ने चिकित्सालय में मरीजों से की बातचीत, मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दिये निर्देश, पैथोलॉजी में दोपहर 12 तक ही जांच होने पर जताई नाराजगी
➡सहारनपुर -फतेहपुर थाना पुलिस का मानवीये चेहरा आया सामने, रोड पर पड़े घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, फतेहपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार कलसिया की ओ जा रहे थे, फतेहपुर कलसिया रोड पर युवक घायल अवस्था में पड़ा था, युवक को अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया
➡हरियाणा-अनिल बिज को कारण बताओ नोटिस, CM,प्रदेश अध्यक्ष पर बयानबाजी को लेकर नोटिस, 3 दिन में अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली ने भेजा नोटिस
➡बलरामपुर -दवा बेच रहे 3 मेडिकल स्टोरों को सील करने के निर्देश, बिना फार्मासिस्ट,स्टॉक रजिस्टर मेंटेन किये बिना बेच रहे थे दवा, डीएम ने मेडिकल स्टोरो को सील किए जाने के निर्देश दिये, शिव मेडिकल स्टोर, प्रताप मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई के निर्देश, महेश मेडिकल को भी सीज किए जाने के निर्देश दिये हैं
➡प्रयागराज-शाम 6 बजे तक 1.10 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, 4 बजे तक 1.10 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, कल तक 43.57 करोड़ श्रद्धालु संगम में कर चुके स्नान
➡हाथरस-कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़ी हुई खबर, MP/MLA कोर्ट में दर्ज मामले की 1 मार्च को होगी सुनवाई, बुलगढ़ी कांड मामले में कोर्ट से बरी युवक ने कराया था परिवाद, युवक के द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल कराया था परिवाद, कोर्ट से बरी हुए युवकों को राहुल ने बताया था रेप का आरोपी
➡बाराबंकी-मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला तस्कर अरेस्ट, देवा कोतवाली पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार, किसान पथ के निकट रेंदुआ पल्हरी गांव से पकड़ा, उसके कब्जे से 257 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद
➡बलिया-जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन, किन्नरों के नाच करके गोंड समाज के लोगों ने किया अनोखा प्रदर्शन, बांसडीह तहसीलदार निखिल शुक्ला के खिलाफ किया प्रदर्शन, गोंड जात प्रमाण पत्र बनाने की रखी मांग,एसडीएम को सौंपा पत्र
➡दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अवकाश घोषित किया, गुरु रविदास जयंती के अवसर पर घोषित किया अवकाश, दिल्ली सरकार के तहत सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश, स्वायत्त निकायों,सार्वजनिक उपक्रमों में छुट्टी घोषित की है
➡सहारनपुर-थाना सदर बाजार पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई टीवीएस विक्की बरामद, वाहन चोर को जल निगम प्लांट के पास से किया गिरफ्तार
➡सहारनपुर -देवबंद पुलिस ने शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 1 नाजायज चाकू बरामद, अभियुक्त शिवकुमार को किया गिरफ्तार, अभियुक्त पर थाना देवबंद में 1 मुकदमा है दर्ज
➡सीतापुर-सड़क पर चलते हुए अचानक ओवरलोड ट्रक पलटा, ओवरलोड के कारण ट्रक की फट गई थी चेचिस बॉडी, ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोग घायल, दोनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सीतापुर के लहरपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡जालौन-पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त को पकड़ा, अभियुक्त के पास से तमंचा व 2 कारतूस किए बरामद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा, जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र का मामला
➡बलरामपुर-गैसड़ी विकास खंड के ग्राम पंचायतों में हो रहे चुनाव, रिक्त प्रधान व सदस्य पदों के लिए हो रहा चुनाव, प्रधान पद के तीन सदस्य पद के लिए 11 नामांकन हुए, प्रधान व सदस्य पद के सभी नामांकन पत्र पाए गए वैध, गैसड़ी विकास खंड के ग्राम पंचायत,सदस्य पदों पर हो रहा चुनाव
➡बुलंदशहर-ओयो होटल में चल रहा अय्याशी के खेल, छापामार कर पुलिस ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा, बिना रजिस्टर में एंट्री किए जिस्मफरोशी का धंधा, खुर्जा क्षेत्र के पैराडाइज ओयो होटल में छापा, ओयो होटल के मैनेजर को साथ ले गई पुलिस
➡कुशीनगर-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत, घर के अंदर पंखे से फंदे पर लटकता मिला शव, एक दिन पहले हुआ था पारिवारिक विवाद, पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लिया, खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली गांव का मामला
➡अलीगढ़-कार सवार लोगों ने इलाके में फैलाई दहशत, दो कारों में सवार होकर आए युवकों ने मचाया उत्पात, तमंचे हाथ में लेकर खड़े दिख रहे दबंग युवक, एक दूसरे पर चला रहे हैं गोलियां, वीडियो वायरल, इलाके के लोग कारों पर पथराव करते नजर आए, घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है, गांधी पार्क थाना इलाके के विकास नगर का मामला
➡कन्नौज-ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, घायल युवक को स्थानीय लोगों ने कराया भर्ती, मेडिकल कॉलेज में चल रहा युवक का उपचार, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की घटना
➡मुरादाबाद-महिला टीचर को मारी गई गोली, महिला के पति पर ही गोली मारने का आरोप, केपीएस स्कूल में डांस टीचर है टीचर वंदना, पति सुबोध करता है साहूकारी का काम, आरोपी पति ने पत्नी पर कई राउंड किए फायर, एक गोली महिला टीचर के पैर में लगी, महिला टीचर को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बच्चों की फीस के पैसों को लेकर हुआ था विवाद, मझोला क्षेत्र के होली वाला मैदान के पास की घटना
➡सहारनपुर डाक द्वारा जिला कारागार में भेजा गया लेटर, जिला कारागार में भेजे गए राष्ट्रपति के नाम के लेटर से हड़कंप, हत्या के आरोपी को रिहा करने के लिए लेटर में लिखा आदेश, जिला कारागार सुपरिटेंडेंट ने जांच में लेटर पाया फर्जी, मामले में जनकपुरी थाना में कराया मुकदमा दर्ज
➡अयोध्या-मिल्कीपुर की जीत पर बोले रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, मैं मिल्कीपुर की जनता का अभिनंदन,स्वागत करता हूं-विधायक, ‘मुख्यमंत्री योगी ने खुद इस चुनाव की बागडोर संभाली थी’, ‘इसका परिणाम आज ऐतिहासिक जीत के रूप में सामने आया’, ‘अयोध्या के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज हुई’,‘मिल्कीपुर उपचुनाव में 61,000 वोटों से भाजपा को विजय मिली’
➡एटा-पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई थी, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर भेजा जेल, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला, पारिवारिक कलह से परेशान होकर की थी हत्या, देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
➡संभल -बगैर नक्शा पास कराए मकान निर्माण का मामला, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर एक्शन, संभल एसडीएम ने सांसद पर लगाया अर्थदंड, अब 17 फरवरी तक सपा सांसद को देना होगा जवाब, मकान निर्माण मामले में मांगा जा रहा है समय, जियाउर्रहमान बर्क की ओर से मांगा जा रहा बार-बार समय, सपा सांसद को 22 फरवरी तक की दी गई है मोहलत, संभल के मोहल्ला दीपा सराय में स्थित है मकान
➡दिल्ली-16 IAS अफसर केन्द्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर इंपैनल, 2009 बैच के IAS को ज्वाइंट सेक्रेटरी पर इंपैनल किया गया , उत्तर प्रदेश से आईएएस अदिति सिंह केन्द्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी
➡सहारनपुर -देवबंद पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 1 चोरी की मोटरसाइकिल की बरामद, वाहन चोरों को रेलवे लाइन पुलिया के पास से किया गिरफ्तार, देवबंद पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
➡कन्नौज-तहसील प्रशासन का अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, ग्रामसभा की जमीन पर लोगों ने कर रखा था अवैध कब्जा, शिकायत के बाद तहसीलदार अवनीश कुमार ने की कार्रवाई, तहसीलदार ने दोबारा कब्जा करने पर कार्रवाई की दी चेतावनी, ठठिया थाना क्षेत्र के तिजलापुर गांव का मामला
➡सीतापुर -एक हेक्टेयर से अधिक की जमीन को कराया कब्जा मुक्त, लंबे समय से कब्जेदारों ने रखा कर उगा रहे थे फसल, चारागाह की भूमि पर कर रखा था कब्जा, ट्रैक्टर से जुताई कर जमीन को कराया गया खाली, जनपद के बिसवां तहसील क्षेत्र का पुरा मामला
➡मुजफ्फरनगर-मामूली बात को लेकर 2 पक्षों में विवाद, एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर विवाद, मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष के दौरान आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा, बुढाना कोतवाली के जोला गांव का मामला
➡बुलंदशहर-रालोद जिलाध्यक्ष समेत 5 को उम्र कैद की सजा, व्यापारी की हत्या के मामले में दोषी पाए गए जिलाध्यक्ष, रालोद जिलाध्यक्ष माजिद गाजी समेत 5 लोग आरोपी, दुकान पर बैठे व्यापारी की हिंसा में कर दी गई थी हत्या, आज अपर जिला जज ने पांचों को सुनाई सजा, कोर्ट ने तीनों पर 60-60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया
➡अलीगढ़-दो कार सवारों में जमकर मारपीट, फायरिंग, स्थानीय लोगों ने कार सवारों का किया विरोध, कार सवारों पर छतों से लोगों ने किया पथराव, गांधी पार्क इलाके के विकास नगर की घटना
————————————————-

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*