लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें………..*
➡लखनऊ- आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, सीएम योगी बैठक में होंगे शामिल, सभी दलों के नेता बैठक में रहेंगे मौजूद, कल से विधानसभा का मानसून सत्र, मानसून सत्र की कार्यवाही पर होगी चर्चा, कार्यमंत्रणा समिति की भी आज होगी बैठक
➡हापुड़- बीजेपी सांसद अतुल गर्ग तिंरगा यात्रा में होंगे शामिल, पिलखुआ में आज भाजपाई निकालेंगे तिरंगा यात्रा, सांसद सहित अन्य नेता भी तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल
➡कन्नौज – सीमा विवाद के चलते काली नदी में पड़ा रहा शव, शव मिलने की ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी सूचना, फर्रुखाबाद पुलिस ने छिबरामऊ का मामला बताया, मामला बताकर शव उठाने से किया इंकार,छिबरामऊ फर्रुखाबाद वार्ड क्षेत्र के कनौली का मामला
➡हापुड़- बिजली चोरी का विरोध करना महिला को पड़ा भारी, पड़ोसी पर बच्चों को जमीन पर पटकने का आरोप, महिला के साथ भी मारपीट करने का आरोप, कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहा था पड़ोसी, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के अठसैनी का मामला
➡कन्नौज- शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, गर्भवती होने पर युवक ने जबरन कराया गर्भपात, विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी , पीड़िता ने आरोपी युवक पर दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ा, सौरिख थाना पुलिस ने आरोपी श्याम को पकड़ा
➡हापुड़- हापुड़ में बर्थडे पार्टी में चली गोली, फायरिंग में युवक को लगी गोली, घायल आकाश का मेरठ में चल रहा इलाज, चोर द्वारा गोली मारने की फैलाई झूठी अफवाह, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के शेखपुर का मामला
➡आगरा – 10 हजार के इनामी के साथ पुलिस की मुठभेड़, पुलिस के रोकने पर मोहसिन ने की फायरिंग, पुलिस की फायरिंग में बदमाश मोहसिन घायल, बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, अवधपुरी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी का सामान और लाखों की नकदी की बरामद, कब्जे से स्कूटी,तमंचा,कई कारतूस और खोखे बरामद, जगदीशपुरा क्षेत्र के बिचपुरी नगर के पास हुई मुठभेड़
➡मैनपुरी- अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस , बस पलटने से यात्रियों में मची चीख पुकार , डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चों सहित यात्री घायल , कन्नौज से जयपुर जा रही थी रोडवेज बस, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , थाना दन्नाहार क्षेत्र के पास की घटना
➡अलीगढ़ – बच्चों के विवाद में 2 पक्षों के बीच मारपीट, घटना का लाइव वीडियो आया सामने, एक पक्ष से 7 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, बन्नादेवी थाना इलाके के सूतमील की घटना
➡महोबा -बाइक सवार युवक की कार की टक्कर से मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, महोबकंठ क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास की घटना
———————————————–
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*