October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ10अक्टूबर25*डीजे बाले वाहनों पर डीजे सिस्टम बनवाकर परिवहन विभाग की उड़ा रहे धज्जियां।

लखनऊ10अक्टूबर25*डीजे बाले वाहनों पर डीजे सिस्टम बनवाकर परिवहन विभाग की उड़ा रहे धज्जियां।

लखनऊ10अक्टूबर25*डीजे बाले वाहनों पर डीजे सिस्टम बनवाकर परिवहन विभाग की उड़ा रहे धज्जियां।

लखनऊ, ग्रामीण इलाकों में कबाड़ में बिकी पुरानी जीप और चोरी के चार पहिया वाहनों को मॉडिफाई करके उसे डीजे साउंड सिस्टम बनाकर एक बुकिंग 25 हजार रूपये में करके एक डीजे संचालक एक वर्ष में लाखों रूपये कमा रहा है। परन्तु परिवहन विभाग इन डीजे संचालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता। जबकि जिले में ARTO की तैनाती है। एक प्रशासनिक है तो दूसरा इंफोर्समेंट की जिम्मेदारी के निर्वहन हेतु नियुक्त होता है। फिर भी दोनों अफसर डीजे साउंड के संचालन में अवैध और चोरी के वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं होतीं हैं। इसी प्रकार मोटरसाइकिल काटकर ठेलीया चलाई जा रही है जिनको सीज करने का आदेश है