लखनऊ09नवम्बर24*मां भगवती जागरण में रात भर बही भक्ति रस धारा, झूमे श्रोता।
लखनऊ से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मोहनलालगंज नगर पंचायत मऊ प्राचीन दुर्गा माता मंदिर माँ अष्टभुजी दुर्गा भक्ति मंडल समिति द्वारा आयोजित द्वितीय भगवती जागरण में पूरी रात श्रोता भक्ति रस की गीतों में डुबकी लगाते रहे। गायिक सरदार गुरमीत सिंह श्रद्धा भट्ट द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई।जागरण की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुआ। माँ अष्टभुजी दुर्गा भक्ति मंडल समिति कर जागरण की शुरूआत की। रजनीश गुप्ता ने गणेश वंदना के बाद ‘ खाटू श्याम बाबा जम्मू मैं घर बनाएँगे प्रस्तुत किया तो दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। इसके बाद श्रद्धा भट्ट ने हनुमान जी का भजन सुनाया। दुर्गा माता पर गीत प्रस्तुत करते हुए श्रद्धा भट्ट ने ‘बच्चों पर ममता लूटा दीजिए चरणों में अपने जगह दीजिए’ गाकर खूब वाहवाही लूटी। भक्ति गीतों के बीच बीच में बजरंग बली की झांकी, कन्हैया दरबार, बाबा खाटू श्याम की झांकी काली तांडव, शंकर तांडव, मयूर नृत्य, के अनेक रूप, गणेश झांकी, तारा रानी की कथा आदि प्रस्तुत हुए। इस अवसर पर आयोजक समिति ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर माँ अष्टभुजी दुर्गा भक्ति मंडल समिति सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*