लखनऊ08मार्च*मुख्यसेविका संवर्ग का नवम्बर से नहीं मिला वेतन,सीडीओ को सौपा ज्ञापन
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में तैनात समस्त मुख्यसेविकाओं को नवम्बर माह से वेतन नहीं मिला है, चार माह बीत जाने के बाद भी वेतन की कोई गुंजाइश न दिखती देख आज मुख्य सेविका एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीडीओ से मुलाकात की और वेतन दिलाए जाने की मांग की।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद लखनऊ की जिला सचिव रश्मि सिंह ने कहा कि नवंबर 2021 से फरवरी 2022 पूर्ण हो जाने के उपरान्त भी अब तक वेतन निर्गत नही हुआ है जिसके कारण समस्त मुख्यसेविकाओं को अत्यधिक पारिवारिक, आर्थिक एवं मानसिक तनाव का सामना करना पड रहा है। ज्ञात हो 25 फरवरी को मुख्य सेविका एसोसिएशन द्वारा उक्त स्थिति से पत्र के माध्यम से स्वयं उपस्थित होकर जिला कार्यक्रम अधिकारी, लखनऊ को अवगत कराया गया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई नतीजा नही निकला। उन्होंने कहा कि इस महीने होली का पर्व है और चार माह बिना वेतन के जैसे तैसे कट गये लेकिन बहनों की होली फीकी न जाए इसी लिए आज हम लोगों ने एक बार फिर से प्रयास किया है और हमें उम्मीद है कि एक दो दिन में कुछ न कुछ निर्णय जरूर होगा,यदि ऐसा नहीं होता है तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…