लखनऊ08अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी के किसानों के लिए 8 साल में 8 महापरिवर्तन,यूपी में अन्नदाता को सर्वोपरि मानती है योगी सरकार,2017 से पहले यूपी में आत्महत्या करते थे किसान,अब उत्तर प्रदेश में किसानों का होता है सम्मान, योगी सरकार ने 86 लाख किसानों का ऋण माफ किया,86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण माफ, पहली बार लैब से निकल लैंड तक पहुंच रहे कृषि वैज्ञानिक,विकसित कृषि संकल्प अभियान में 20 लाख किसानों से संवाद,यूपी के किसानों के खाते में भेजे गए 90 हजार करोड़, कुशीनगर में स्थापित हो रहा पांचवां कृषि विश्वविद्यालयवन, ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका.
➡लखनऊ-यूपी कैबिनेट की अहम बैठक हुई खत्म,सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक,कैबिनेट बैठक में 19 प्रस्ताव पास हुए,हर घर तिरंगा अभियान पर चर्चा हुई,उच्च शिक्षा को लेकर 4 प्रस्ताव पास,हर घर तिरंगा अभियान पर प्रस्ताव पास,झंडा खरीद के लिए बजट पर लगी मुहर, नई स्कॉलरशिप योजना पर लगी मुहरमुजफ्फर,नगर में वेदांता विवि को मंजूरी मिली,वित्त आयोग की रिपोर्ट को मिली मंजूरी,मथुरा में निजी यूनिवर्सिटी पर भी मुहर लगी.
➡लखनऊ-एयरपोर्ट रनवे पर मरम्मत का काम, 15 अगस्त तक पूरा होगा,लखनऊ से 15 अगस्त के बाद से दिन में उड़ेगी फ्लाइटें, 15 अगस्त के बाद 24 घंटे फ्लाइटों का संचालन हो सकेगा,लखनऊ एयरपोर्ट से 20 अगस्त से 5 नवम्बर तक निगरानी,नियमित देखभाल के लिए नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन लिया,एयरपोर्ट का रनवे हर बुधवार को 3.30 घंटे बंद रहेगा,हर बुधवार को सुबह 9.30 से 1 बजे तक उड़ानें बंद रहेंगी.
➡लखनऊ- मंत्री एके शर्मा ने तीन जनपदों का दौरा किया,भदोही,वाराणसी,मऊ में आमजन से किया संवाद,बाढ़ प्रबंधन के लिए व्यापक जनसंपर्क दौरा किया,बैठकों के दौरान जनप्रतिनिधियों से लिया फीडबैक,लापरवाह अफसरों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश,संबंधित विभागों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.
➡लखनऊ-अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी का संबोधन,IIM के उत्सव हॉल में मैनेजमेंट स्टूडेंट्स से संवाद,आप लोगों में संभावना दिखाई देती है- अदाणी,विकसित भारत की संभावना दिखाई देती है-अदाणी,भविष्य अनिश्चितताओं से भरा हुआ है-अदाणी,अपनी राह तरासने वाले इतिहास बनाते है-अदाणी.
➡सीतापुर- NH-30 पर दो ऑटो में जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, चार अन्य घायल, सवारी लेकर महोली आ रहा था ऑटो, मैगलगंज जा रहे ऑटो ने मारी टक्कर, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, महोली कस्बे में चड़रा बायपास का मामला.
➡सोनभद्र-संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव,पुलिया के नीचे में मिला व्यक्ति का शव,ग्रामीणों ने शव को देख पुलिस को दी सूचना,भरकना निवासी चंद्रभान उपाध्याय के रूप में पहचान,5 अगस्त की शाम को गाय चराने के लिए निकला था,घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर मिला शव,शरीर पर चोट के निशान, हत्या की जताई आशंका,घोरावल थाना क्षेत्र के भरकना गांव की घटना.
➡अमरोहा-गजरौला पुलिस ने वाहन चोर गैंग का किया खुलासा,फेसबुक मार्केट प्लेस पर झांसा पर बेचते थे वाहन,पीछा कर दूसरी चाबी से वाहनों को चोरी करते,1 अगस्त को गजरौला से चोरी हुई थी कार,पुलिस ने गैंग के 5 आरोपी किये गिरफ्तार,हाथरस के रहने वाले है सभी आरोपी,SP अमित आंनद ने किया मामले का खुलासा.
➡उन्नाव- बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,सड़क हादसे में सेल्समैन की दर्दनाक मौत,बाइक से घर वापस लौट रहा था सेल्समैन,शराब ठेके में सेल्स मैन था मृतक युवक,सफीपुर कोतवाली क्षेत्र दाराबनगर गांव के पास हादसा.
➡चंदौली-नाराज ग्रामीणों ने एसडीओ को बनाया बंधक,10 दिनों से ट्रांसफार्मर जलने से बिजली से वंचित थे, कई बार स्थानीय बिजली विभाग पर की थी शिकायत,सुनवाई नहीं होने पर एसडीओ को बनाया बंधक,ट्रासंफार्मर लगवाने की प्रक्रिया जारी,धानापुर क्षेत्र के डेढ़वलिया गांव का मामला.
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक